Q 1 ) यूएन चीनी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 अप्रैल
b) 21 अप्रैल
c) 22 अप्रैल
d) 23 अप्रैल
Ans:a) 20 अप्रैल
यूएन चीनी भाषा दिवस हर साल 20 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
Q 2 ) निम्न में से किसने कोविड-19 की बढ़ती संख्या के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर परिवहन वाली "ऑक्सीजन एक्सप्रेस" ट्रेन चलाने की घोषणा की है?
a) नीति आयोग
b) आयुष्मान भारत
c) भारतीय रेलवे
d) राज्य सरकार
Ans:c) भारतीय रेलवे
कोविड-19 की बढ़ती संख्या के बाद भारतीय रेलवे ने अॉक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अॉक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
Q 3 ) किस राज्य मे इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) दिल्ली
Ans:a) गुजरात
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने गुजरात के कलोल स्थित अपने कारखाने में 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे के बाद अस्पताल के को ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है।
Q 4 ) एमिलिया-रोमाग्रा f1 ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीता है?
a) मैक्स वेस्टऻप्पन
b) लुईस हैमिल्टन
c) लैंडो नॉरिस
d) रैंबो जॉन
Ans:a) मैक्स वेस्टऻप्पन
एमिलिया- रोमाग्रा F1 ग्रैंड प्रिक्स 2021 मैक्स वेस्टऻप्पन ( रेड बुल - नीदरलैंड) ने जीता है।
Q 5 ) मशहूर लेखक जेके रॉउलिंग की नई पुस्तक "द क्रिसमस पिग" अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। यह पुस्तक किस वर्ग के लोगों के लिए है?
a) बच्चों
b) महिलाओं
c) बुजुर्गों
d) युवाओं
Ans:a) बच्चों
मशहूर लेखक जेके रॉउलिंग की नई पुस्तक अक्टूबर में रिलीज होने वाली है, जिसका शीर्षक है "द क्रिसमस पिग" । यह बच्चों का उपन्यास है।
Q 6 ) हाल ही में प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक गंजम वेंकटसुब्बैया का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 100 वर्ष
b) 105 वर्ष
c) 106 वर्ष
d) 107 वर्ष
Ans:d) 107 वर्ष
प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक गंजम वेंकटसुब्बैया का 107 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह एक व्याकरणिक, संपादक, साहित्यिक आलोचक थे। उन्हें वर्ष 2017 में अपनी कन्नड़ साहित्य, कविता, निबंध और अनुवाद में दक्षता के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
Q 7 ) "एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021" कहां आयोजित हुआ है?
a) इटली
b) ब्रिटेन
c) कजाकिस्तान
d) भारत
Ans:c) कजाकिस्तान
"एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021" का आयोजन अल्माटी कजाकिस्तान में हुआ है।
Q 8 ) DCB के MD और CEO के रूप में किसने मुरली नटराजन की पुनः नियुक्ति की है?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) केंद्र सरकार
c) नीति आयोग
d) डॉ हर्षवर्धन
Ans:a) भारतीय रिजर्व बैंक
Q 9 ) "JustDial" कंपनी ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर किस बॉलीवुड अभिनेता को बनाया है?
a) रणवीर सिंह
b) आयुष्मान खुराना
c) कार्तिक आर्यन
d) अर्जुन रामपाल
Ans:a) रणवीर सिंह
"JustDial" कंपनी ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह को बनाया है।
Q 10 ) विश्व की सबसे उम्रदराज महिला बच्चन कौर का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 105 वर्ष
b) 108 वर्ष 10 महीने
c) 115 वर्ष 6 महीने
d) 119 वर्ष 6 महीने
Ans: d) 119 वर्ष 6 महीने
विश्व की सबसे उम्रदराज महिला बचन कौर का हाल ही में 119 साल 6 महीने की उम्र में निधन हो गया है। वह पंजाब की रहने वाली थी। उनका जन्म 1901 में हुआ था।
Comments
Post a Comment