Q 1 ) भारतीय सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 अप्रैल
b)21 अप्रैल
c) 22 अप्रैल
d) 23 अप्रैल
Ans:b)21 अप्रैल
भारतीय सिविल सेवा दिवस हर साल पूरे भारत में 21 अप्रैल को मनाया जाता है।
Q 2 ) किस ग्रह पर नासा ने 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर का पहली उड़ान भर कर इतिहास रच दिया है?
a) शनि ग्रह
b) शुक्र ग्रह
c) मंगल ग्रह
d) बृहस्पति ग्रह
Ans:c) मंगल ग्रह
मंगल ग्रह पर नासा ने 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर का पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। धरती के अलावा दूसरे ग्रह पर किसी हेलीकॉप्टर की यह पहली उड़ान थी।
Q 3 ) भारत कि कई राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मुंबई से किस शहर के बीच रवाना हुई है?
a) दिल्ली
b) नासिक
c) विशाखापट्टनम
d) अमृतसर
Ans:c) विशाखापट्टनम
भारत के कई राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मुंबई से विशाखापट्टनम के बीच रवाना हुई है।
Q 4 ) निम्न में से किसने सैनिकों के लिए ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित की है?
a) आयुष्मान भारत
b) आयुर्वेदा
c) डीआरडीओ
d) नीति आयोग
Ans:c) डीआरडीओ
अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेवारत सैनिकों और कोविड-19 रोगियों के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित की है।
Q 5 ) मिगेल डियाज कैनेल किस देश के राष्ट्रपति बने हैं?
a) नीदरलैंड
b) कजाकिस्तान
c) अमेरिका
d) क्यूबा
Ans: d) क्यूबा
मिगेल डियाज कैनेल क्यूबा के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं।
Q 6 ) हाल ही में इटली में अपनी पहली मेगा फूड पार्क परियोजना भारत के किस राज्य में लॉन्च की है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) आंध्र प्रदेश
Ans:b) गुजरात
इटली ने हाल ही में भारत के गुजरात में अपनी पहली मेगा फूड पार्क परियोजना लॉन्च की है
Q 7 ) विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है?
a) 40 वे
b) 102 वें
c) 140 वें
d) 142 वें
Ans:d) 142 वें
20 अप्रैल 2021 को जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में 180 देशों में से भारत 142 वें स्थान पर है।
Q 8 ) हाल ही में किस बैंक के पूर्व गवर्नर मैदावोलू नरसिम्हम का निधन हो गया है?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) वर्ल्ड बैंक
c) एडीबी
d) स्विस बैंक
Ans:a) भारतीय रिजर्व बैंक
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर मैदावोलू नरसिम्हा का निधन हो गया है। वह भारतीय बैंकिंग सुधार के पिता के रूप में प्रसिद्ध थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 13 वें गवर्नर थे।
Q 9 )विश्व रचनात्मक और नवाचार दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 अप्रैल
b) 20 अप्रैल
c) 21 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
Ans:c) 21 अप्रैल
हर साल 21 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व रचनात्मक और नवाचार दिवस मनाया जाता है।
Q 10 ) किस देश में ग्रीस के साथ अपने सबसे बड़े रक्षा खरीद सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) इजराइल
b) कजाकिस्तान
c) ईरान
d) फ्रांस
Ans:a) इजराइल
इजराइल और ग्रीस ने अपने सबसे बड़े रक्षा खरीद सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
Comments
Post a Comment