Q 1 ) पृथ्वी दिवस या अंतरराष्ट्रीय मात् पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 अप्रैल
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
Ans:b) 22 अप्रैल
हर साल 22 अप्रैल को विश्व स्तर पर पृथ्वी दिवस या अंतरराष्ट्रीय मात् पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है पूरे विश्व में पृथ्वी को बेहतर बनाने के बारे में जागरूकता फैलाना लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना। अंतरराष्ट्रीय मात् पृथ्वी दिवस 2021 की थीम है- रिस्टोर अवर अर्थ।
Q 2 ) माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है?
a) प्रियंका मोहिते
b) सुमन मुखीजा
c) रीना दत्ता
d) आयुषी महापात्रा
Ans:a) प्रियंका मोहिते
विश्व की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली प्रियंका मोहिते हाल ही में पहली भारतीय महिला बन गई है। माउंट अन्नपूर्णा नेपाल में स्थित है।
Q 3 ) हाल ही में भारत के 68 वें चेस ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
a) विश्व स्वामी
b) अर्जुन कल्याण
c) रामाकृष्ण मौर्य
d) अर्जुन प्रताप
Ans:b) अर्जुन कल्याण
भारत के 68 वे चेस ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के रहनेवाले अर्जुन कल्याण बने हैं।
Q 4 )किस कंपनी ने भारतीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर देवदत्त पडिक्कल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) जारा
b) पेप्सी
c) ऐमेज़ॉन
d) प्यूमा
Ans:d) प्यूमा
भारतीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल को ग्लोबल स्पोर्ट्स वियर ब्रांड प्यूमा ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Q 5 )हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टिट्यूट की स्थापना टिहरी बांध पर की गई है यह किस राज्य में स्थित है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) नागालैंड
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans:d) उत्तराखंड
हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टिट्यूट की स्थापना उत्तराखंड के टिहरी बांध में की गई है। इस उद्घाटन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और खेल मंत्री किरेन रिजिजू शामिल हुए थे।
Q 6 ) हाल ही में भारत और किस देश ने प्लास्टिक को समुद्री वातावरण में प्रवेश करने से रोकने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) अमेरिका
b) न्यूजीलैंड
c) कनाडा
d) जर्मनी
Ans:d) जर्मनी
भारत और जर्मनी ने नई दिल्ली में वर्चुअल समारोह में प्लास्टिक को समुद्री वातावरण में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Q 7 ) हाल ही में कोविड-19 के कारण किस प्रसिद्ध भारतीय इस्लामी विद्वान तथा आध्यात्मिक नेता और लेखक का निधन हो गया है?
a) मौलाना वहीदुद्दीन खान
b) मौलाना जाकिर हुसैन
c) मौलाना अब्दुल खान
d) मौलाना रहमान मलिक
Ans:a) मौलाना वहीदुद्दीन खान
हाल ही में प्रसिद्ध भारतीय इस्लामी विद्वान तथा आध्यात्मिक नेता और लेखक मौलाना वहीदुद्दीन खान का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। उन्होंने इस्लाम के कई पहलुओं पर 200 से अधिक किताबें लिखी। उन्हें कई उल्लेखनीय सम्मान से सम्मानित किया गया था। जैसे पद्म विभूषण, पद्म भूषण और राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार।
Q 8 ) विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 26 अप्रैल
Ans:a) 23 अप्रैल
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन द्वारा हर साल 23 अप्रैल को मनाया जाता है।
Q 9 ) शिव सुब्रमण्यम रमन ने किस बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है?
a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b) भारतीय रिजर्व बैंक
c) भारतीय लघु उद्योग विकास
d) यस बैंक
Ans:c) भारतीय लघु उद्योग विकास
शिव सुब्रमण्यम रमन ने हाल ही में 3 वर्ष के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है।
Q 10 )निम्न में से किस देश ने जल जीवन मिशन के तहत अपने वार्षिक कार्य योजना पेश की है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) नागालैंड
c) मेघालय
d) त्रिपुरा
Ans:a) अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत अपने वार्षिक कार्य योजना पेश की है ।अरुणाचल प्रदेश ने मार्च 2022 तक 65000 नल कनेक्शन उपलब्ध कराने और 2023 तक राज्य में हर घर जल पहुंचाने की योजना पेश की है।
Comments
Post a Comment