Q 1 ) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज(नैसकॉम) की चेयर पर्सन किसे नियुक्त किया गया है?
a) रेखा एम मेनन
b) निशा ढोलकिया
c) आशा नेगी
d) सुहासिनी वर्मा
Ans:a) रेखा एम मेनन
नेशनल एसोसिएशन आफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज(नैसकॉम) में रेखा एम मेनन को अपना चेयर पर्सन नियुक्त किया है।
Q 2 ) "Climate Change Explained - For One And All" किसने अपनी ई बुक लॉन्च की है?
a) आकाश दुबे
b) गौरव तनेजा
c) आकाश रानीसन
d) सिया महापात्रा
Ans:c) आकाश रानीसन
जलवायु कार्यकर्ता लेखक आकाश रानी सन ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपनी एक नई ई-पुस्तक "Climate Change Explained - For One And all" लॉन्च की है।
Q 3 )विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 26 अप्रैल
Ans:b) 24 अप्रैल
विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस हर साल 24 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
Q 4 ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसे एचडीएफसी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a) आशीष बजाज
b) मीरा सोलंकी
c) अतुल जैन
d) अतनु चक्रवर्ती
Ans:d) अतनु चक्रवर्ती
भारतीय रिजर्व बैंक ने अतनु चक्रवर्ती को एचडीएफसी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
Q 5 )115 देशों की ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?
a) 50 वें स्थान
b) 75 वें स्थान
c) 87 वें स्थान
d) 100 वें स्थान
Ans:c) 87 वें स्थान
हाल ही में 115 देशों की ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक में भारत 87 वें स्थान पर रहा है।
Q 6 ) नासा के पर्सीवरेंस रोवर में किस ग्रह के वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध करके ऑक्सीजन में बदल कर इतिहास रच दिया है?
a) मंगल ग्रह
b) बुध ग्रह
c) शुक्र ग्रह
d) शनि ग्रह
Ans:a) मंगल ग्रह
नासा के पर्सीवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह के वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध करके ऑक्सीजन में बदल कर इतिहास रच दिया है।
Q 7 ) अनीता कुंडू ने लगातार 24 घंटे चढ़ाई करके 6119 मीटर ऊंचाई वाले किस पर्वत पर तिरंगा फहराया है?
a) एवरेस्ट
b) नीलगिरी
c) लोबूचे
d) के2
Ans:c) लोबूचे
12 साल की पर्वतारोही अनीता कुंडू ने लगातार 24 घंटे चढ़ाई करके 6 हजार 119 मीटर ऊंचाई वाले नेपाल की सबसे खतरनाक चोटी लोबूचे पर्वत पर तिरंगा फहराया है।
Q 8 ) नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021 निम्न में से किसने जीता है?
a) कीर्ति रूमानी
b) प्रिया देवदत्त
c) आंचल सिन्हा
d) रूमाना सिन्हा सहगल
Ans:d) रूमाना सिन्हा सहगल
रोमाना सिन्हा सहगल को डिप्लोमेटिक मिशन ग्लोबल पीस द्वारा नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021 जीता है। रूमाना सिन्हा सहगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर है
Q 9 ) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 24 अप्रैल
b) 25 अप्रैल
c) 26 अप्रैल
d) 27 अप्रैल
Ans:a) 24 अप्रैल
24 अप्रैल को देश में हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। 24 अप्रैल 2010 में भारत में पहला राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया गया था।
Q 10 ) हाल ही में किस प्रसिद्ध संगीतकार का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है?
a) नदीम राठौर
b) विशाल
c) श्रवण राठौड़
d) शेखर
Ans:c) श्रवण राठौड़
90 के दशक के प्रसिद्ध संगीतकार श्रवण राठौड़ का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है। नदीम-श्रवण श्रवण उनकी जोड़ी ने मिलकर आशिकी, साजन, हम हैं राही प्यार के, प्रदेश और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों के लिए हिट गानों की रचना की।
Comments
Post a Comment