Q 1 ) विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
Ans:b) 26 अप्रैल
26 अप्रैल को विश्व भर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व भर में नवाचार और रचनात्मक का को बढ़ावा देने से बौद्धिक संपदा अधिकारों की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है।
Q 2) विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
Ans:a) 25 अप्रैल
हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस 2021 का थीम है- "Reaching the zero malaria target"
Q 3 ) भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे चुना गया है?
a) जस्टिस एनवी रमना
b) जस्टिस शरद अरविंद बोबदे
c) जस्टिस केके मेनन
d) जस्टिस नूतन परिहार
Ans:a) जस्टिस एनवी रमना
भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एनवी रमना को चुना गया है। जस्टिस एनवी रमना 26 अगस्त 2022 तक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान जस्टिस एनवी रामना को पद की शपथ दिलाई।
Q 4 ) संपर्क बैठक मोबाइल ऐप किस राज्य सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया है?
a) हरियाणा
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) महाराष्ट्र
Ans:a) हरियाणा
संपर्क बैठक मोबाइल ऐप हरियाणा सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए लांच किया है। इस मोबाइल ऐप में 500 वीडियो और ऑडियो उपलब्ध है।
Q 5 ) हाल ही में 24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत ई-संपत्ति कार्ड के वितरण की शुरुआत की है?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) निर्मला सीतारमण
Ans:c) नरेंद्र मोदी
24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत इस संपत्ति कार्ड के वितरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।
Q 6 ) हाल ही में किस देश में विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्त को दुगुना करने के लिए "International Climate Finance Plan" की घोषणा की है?
a) चीन
b) जापान
c) न्यूजीलैंड
d) अमेरिका
Ans:d) अमेरिका
Q 7 ) कोरोनावायरस में तेजी लाने के उद्देश्य से निम्न में से किस ने पहली मोबाइल लैब का उद्घाटन किया है?
a) राजनाथ सिंह
b) डॉ हर्षवर्धन
c) अरविंद केजरीवाल
d) अमित शाह
Ans:a) राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना के जांच उद्देश्य से डीआरडीओ के द्वारा विकसित देश की पहली मोबाइल लैब का उद्घाटन किया है।
Q 8 ) कोविड-19 योद्धाकल्याण योजना किस राज्य में शुरू किया है?
a) ओडिशा
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) हरियाणा
Ans:b) मध्य प्रदेश
कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना मध्यप्रदेश राज्य ने शुरू किया है।
Q 9 ) हाल ही में नीति घाटी के पास एक दृश्य फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है या किस राज्य में स्थित है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) जम्मू एंड कश्मीर
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans:a) उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के पास एक दृश्य फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है।
Q 10 ) निम्न में से किस देश में विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए 40 करोड़ मुद्रा की अदला बदली का करार करने की घोषणा की है?
a) भारत
b) आइसलैंड
c) श्रीलंका
d) बांग्लादेश
Ans:c) श्रीलंका
श्रीलंका ने अपने देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए 40 करोड़ डॉलर मुद्रा की अदला बदली का करार करने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment