Skip to main content

Current Affairs In Hindi 27 April 2021

Q 1 ) विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है?

a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल

Ans:b) 26 अप्रैल

26 अप्रैल को विश्व भर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व भर में नवाचार और रचनात्मक का को बढ़ावा देने से बौद्धिक संपदा अधिकारों की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है।

Q 2) विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?

a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल

Ans:a) 25 अप्रैल

हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस 2021 का थीम है- "Reaching the zero malaria target"

Q 3 ) भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे चुना गया है?

a) जस्टिस एनवी रमना
b) जस्टिस शरद अरविंद बोबदे
c) जस्टिस केके मेनन
d) जस्टिस नूतन परिहार

Ans:a) जस्टिस एनवी रमना

भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एनवी रमना को चुना गया है। जस्टिस एनवी रमना 26 अगस्त 2022 तक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान जस्टिस एनवी रामना को पद की शपथ दिलाई।

Q 4 ) संपर्क बैठक मोबाइल ऐप किस राज्य सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया है?

a) हरियाणा 
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) महाराष्ट्र

Ans:a) हरियाणा

संपर्क बैठक मोबाइल ऐप हरियाणा सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए लांच किया है। इस मोबाइल ऐप में 500 वीडियो और ऑडियो उपलब्ध है।

Q 5 ) हाल ही में 24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत ई-संपत्ति कार्ड के वितरण की शुरुआत की है?

a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) निर्मला सीतारमण

Ans:c) नरेंद्र मोदी

24 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत इस संपत्ति कार्ड के वितरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

Q 6 ) हाल ही में किस देश में विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्त को दुगुना करने के लिए "International Climate Finance Plan" की घोषणा की है?

a) चीन
b) जापान
c) न्यूजीलैंड
d) अमेरिका

Ans:d) अमेरिका

Q 7 ) कोरोनावायरस में तेजी लाने के उद्देश्य से निम्न में से किस ने पहली मोबाइल लैब का उद्घाटन किया है?

a) राजनाथ सिंह
b) डॉ हर्षवर्धन
c) अरविंद केजरीवाल
d) अमित शाह

Ans:a) राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना  के जांच उद्देश्य से डीआरडीओ के द्वारा विकसित देश की पहली मोबाइल लैब का उद्घाटन किया है।

Q 8 ) कोविड-19 योद्धाकल्याण योजना किस राज्य में शुरू किया है?

a) ओडिशा
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) हरियाणा

Ans:b) मध्य प्रदेश

कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना मध्यप्रदेश राज्य ने शुरू किया है।


Q 9 ) हाल ही में नीति घाटी के पास एक दृश्य फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है या किस राज्य में स्थित है?

a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) जम्मू एंड कश्मीर
d) अरुणाचल प्रदेश

Ans:a) उत्तराखंड

हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के पास एक दृश्य फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है।

Q 10 ) निम्न में से किस देश में विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए  40 करोड़ मुद्रा की अदला बदली का करार करने की घोषणा की है?

a) भारत
b) आइसलैंड
c) श्रीलंका
d) बांग्लादेश

Ans:c) श्रीलंका

श्रीलंका ने अपने देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए  40 करोड़ डॉलर मुद्रा की अदला बदली का करार करने की घोषणा की है।


Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...