Q 1 ) हाल ही में किसने निजी बैंकों के एमडी और सीईओ का कार्यकाल 15 वर्ष तक सीमित किया है?
a) नीति आयोग
b) केंद्र सरकार
c) राज्य सरकार
d) आरबीआई
Ans:d) आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने वाणिज्य बैंकों के/निजी बैंकों के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के कार्यकाल का 15 वर्ष तक के लिए सीमित कर दिया है।
Q 2) हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
a) भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) केनरा बैंक
d) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Ans:a) भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में और अपर्याप्त पूंजी के कारण महाराष्ट्र स्थित भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
Q 3 ) हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए सभी कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन को काटने का निर्णय लिया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) बिहार
d) छत्तीसगढ़
Ans: d) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए सभी कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन काटने का निर्णय लिया है।
Q 4 ) हाल ही में किस देश में 3 महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की है?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) इजराइल
Ans:c) जापान
जापान ने 3 महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की है।
Q 5 ) हाल ही में प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा का निधन हो गया है उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) अशोक चक्र
b) राष्ट्रीय पुरस्कार
c) पद्म विभूषण
d) पद्म भूषण
Ans:d) पद्म भूषण
हाल ही में हिंदुस्तान के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा का निधन हो गया है। पंडित राजन मिश्रा को 2007 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, गंधर्व राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Q 6 ) डीआरडीओ मैं किस शहर में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की है?
a) अहमदाबाद
b) धनबाद
c) विशाखापट्टनम
d) नागपुर
Ans:a) अहमदाबाद
डीआरडीओ ने अहमदाबाद शहर में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की है।
Q 7 )10 हजार दर्शक क्षमता वाला सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम अटल टनल किस राज्य में बनाया जाएगा?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) हरियाणा
d) बिहार
Ans:b) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 10 हजार दर्शक क्षमता वाला सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम अटल टनल बनाया जाएगा।
Q 8 ) टेस्ला इंडिया ने किसे अपना मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
a) चित्रा थॉमस
b) नीलांश मिश्रा
c) रूमाना सिन्हा
d) अखिलेश महाजन
Ans:a) चित्रा थॉमस
टेस्ला इंडिया ने चित्रा थॉमस को अपना मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
Q 9 )सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a) 62 वर्ष
b) 65 वर्ष
c) 70 वर्ष
d) 75 वर्ष
Ans:a) 62 वर्ष
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का हाल ही में 62 वर्ष की उम्र में फेफड़े के संक्रमण के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है।
Q 10 ) IPL मे 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) हार्दिक
b) रोहित शर्मा
c) विराट कोहली
d) भुवनेश्वर कुमार
Ans:c) विराट कोहली
आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली बने हैं।
Comments
Post a Comment