Q 1 ) श्रमिक स्मृति दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 अप्रैल
b) 27 अप्रैल
c) 28 अप्रैल
d) 29 अप्रैल
Ans:c) 28 अप्रैल
श्रमिक स्मृति दिवस जिसे मृतक और घायल श्रमिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्मारक दिवस के रूप में भी जाना जाता है, इसे हर साल 28 अप्रैल को मनाया जाता है। इसे साल 1996 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार संघ परिसंघ द्वारा दुनियाभर में इस दिवस का आयोजन किया गया है।
Q 2) स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIORI)की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा सैनिक खर्च वाला देश कौन सा है?
a) भारत
b) चीन
c) अमेरिका
d) जापान
Ans:c) अमेरिका
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट(SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा सैनिक हर्ष वाला देश अमेरिका है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत तीसरे स्थान पर है।
Q 3 ) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष की नई पुस्तक का नाम क्या है। जो साल 2022 के जनवरी में प्रकाशित की जाएगी?
a) द लिविंग माउंटेन
b) द लिविंग आर्ट
c) द लिविंग नेशन
d) द लिविंग इंडिया
Ans:a) द लिविंग माउंटेन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष की नई पुस्तक का नाम "द लिविंग माउंटेन" है। उनकी यह पुस्तक हार्पर कॉलिंस पब्लिशर्स इंडिया द्वारा साल 2022 के जनवरी में प्रकाशित की जाएगी।
Q 4 ) इनमें से किसने किसी भी प्रकार के गैर चिकित्सा उद्देश्यों के लिए तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है?
a) केंद्र सरकार
b) डीआरडीओ
c) उच्च न्यायालय
d) नीति आयोग
Ans:a) केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने हाल ही में किसी भी प्रकार के गैर चिकित्सा उद्देश्यों के लिए तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है।
Q 5 ) हाल ही में प्रसिद्ध गुजराती कवि और लोक गायक दादूदान गढवी का निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) पद्मश्री
b) राष्ट्रीय पुरस्कार
c) अशोक चक्र
d) फिल्म फेयर
Ans:a) पद्मश्री
प्रसिद्ध गुजराती कवि और लोक गायक दादूदान गढवी का हाल ही में निधन हो गया है। साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
Q 6 ) अल्बर्ट पाहिमी पडके को किस देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
a) ईरान
b) चाड
c) इजराइल
d) ओमान
Ans:b) चाड
अल्बर्ट पाहिमी पडके को चाड के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
Q 7 ) हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित है वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है?
a) झारखंड
b) तमिलनाडु
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:b) तमिलनाडु
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है।
Q 8 ) "Names of the Women" पुस्तक निम्न में से किसने लिखा है?
a) अमिताव घोष
b) आकाश रानीसन
c) रूमाना सिन्हा
d) जीत थाइल
Ans:d) जीत थाइल
"Names of the Women" पुस्तक को जीत थाइल ने लिखा है।
Q 9 ) हाल ही में किस कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर का निधन हो गया है?
a) हीरो मोटर
b) जिंदल कंपनी
c) टाटा मोटर्स
d) मारुति सुजुकी
Ans:d) मारुति सुजुकी
हाल ही में मारुति सुजुकी के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर का निधन हो गया है। जगदीश खट्टर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में 1993 से 2007 तक थे।
Q 10 ) हाल ही में न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला है?
a) कोलकाता उच्च न्यायालय
b) मुंबई उच्च न्यायालय
c) दिल्ली उच्च न्यायालय
d) चेन्नई उच्च न्यायालय
Ans:a) कोलकाता उच्च न्यायालय
न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल ने कोलकाता उच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला है।
Comments
Post a Comment