Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Current Affairs In Hindi 1 June 2021

Q 1 ) विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है? a) 31 मई b) 1 जून c) 2 जून d) 3 जून Ans:a) 31 मई विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस तंबाकू के हानिकारक और घातक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। Q 2) "बुद्ध की लेटी हुई मूर्ति" किस राज्य में स्थापित की जाएगी? a) बिहार b) झारखंड c) छत्तीसगढ़ d) असम Ans:a) बिहार भारत की सबसे बड़ी "बुद्ध की लेटे हुए मूर्ति" भारत के बिहार राज्य में बोधगया में स्थापित की जाएगी। Q 3 ) हाल ही में किस राज्य में केंद्रीय पतन पोत परिवहन और जल मार्ग राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है? a) पश्चिम बंगाल b) बिहार c) मध्य प्रदेश d) पुराना गोवा Ans:d) पुराना गोवा हाल ही में केंद्रीय पतन पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है। Q 4 ) हाल ही में किसने एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 ...

Current Affairs In Hindi 31 May 2021

Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 29 मई b) 30 मई c) 31 मई d) 1 जून Ans:a) 29 मई संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 29 मई को मनाया जाता है। Q 2) अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया जा रहा है? a) 29 मई b) 30 मई c) 31 मई d) 1 जून Ans:a) 29 मई 29 मई को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। Q 3 ) हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है? a) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग b) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन c) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड सिनेमा d) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीविजन Ans:b) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन(IBF) का नाम बदलकर इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल(IBDF) फाउंडेशन रखा है।  Q 4 ) हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी  को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) अरविंद कुमार b) ध्रुव सक्सेना c) प्रीतम राय d) अरुण वेंकटरमन Ans:d) अरुण वेंकटरमन हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ज...

Current Affairs In Hindi 29 May 2021

Q 1 ) विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है? a) 28 मई b) 29 मई c) 30 मई d) 31 मई Ans:a) 28 मई 28 मई को हर साल विश्वभर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व भर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाना है। Q 2) वर्ल्ड हंगर डे कब मनाया जाता है? a) 28 मई b) 29 मई c) 30 मई d) 31 मई Ans: a) 28 मई हर साल 28 मई को विश्व स्तर पर वर्ल्ड हंगर डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में भुखमरी से ग्रस्त लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। Q 3 ) हाल ही में प्रोफेसर सी. एन. आर. राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और ऊर्जा भंडारण में अनुसंधान के लिए हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? a) पद्म विभूषण b) अंतरराष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 c) राष्ट्रीय पुरस्कार d) नोबेल पुरस्कार Ans:b) अंतरराष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर. राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और ऊर्जा भंडारण में अनुसंधान के लिए हाल ही में अंतरराष्ट्रीय इन्हीं पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गय...

Current Affairs In Hindi 28 May 2021

Q 1 ) हाल ही में अमेरिकन सोसायटी आफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी रुडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार किस भारतीय डॉक्टर ने जीता है? a) डॉ डी नागेश्वर रेड्डी b) टीवी साई c) डॉक्टर सुमित्रा पंत d) डॉक्टर निर्मला दामोदर Ans:a) डॉ डी नागेश्वर रेड्डी पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर डी नागेश्वर रेड्डी को अमेरिकन सोसायटी आफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी से रुडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार जीता है। डॉ डी नागेश्वर रेड्डी यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय चिकित्सक है। Q 2) हाल ही में किसे 47 वीं FIH कांग्रेस के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? a) वी कार्तिकेयन पांडियन b) जगन्ना स्वामी रेड्डी c) पंडित राम d) राणा शेन Ans:a) वी कार्तिकेयन पांडियन वी कार्तिकेयन पांडियन को जो एक आईएएस अधिकारी हैं । उन्हें 47 वी FIH कांग्रेस के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वी कार्तिकेयन पांडियन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव है। Q 3 ) हाल ही में नवंबर में अफ्रीका से म...

Current Affairs In Hindi 27 May 2021

Q 1 ) वेसाक पूर्णिमा दिवस 2021 कब मनाया गया है? a) 24 मई b) 25 मई c) 26 मई d) 27 मई Ans:c) 26 मई वेसाक पूर्णिमा दिवस 2021 विश्व स्तर पर 26 मई को मनाया गया है। यह दिन बौद्धों के लिए सबसे पवित्र दिन होता है। इस दिन भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। Q 2) मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है? a) मिल्खा सिंह b) प्रगट सिंह c) हरभजन सिंह d) बलबीर सिंह सीनियर Ans:d) बलबीर सिंह सीनियर मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर ओलंपियन और पद्म श्री बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा गया है। स्टेडियम को अब ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। Q 3 ) हाल ही में किस ने विश्व के प्रसिद्ध कंपनी पॉपुलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है? a) आईबीएम b) गूगल c) माइक्रोसॉफ्ट d) टि्वटर Ans:c) माइक्रोसॉफ्ट विश्व के प्रसिद्ध टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में पॉपुलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है। इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून 2022 में बंद हो जाएगा। Q 4 ) हाल ही में भारत के ...

Current Affairs In Hindi 26 May 2021

Q.1) एमिलिया -‌ रोमाग्रा ओपन कप किस खेल से संबंधित है? a) बेसबॉल b) बास्केटबॉल c) आइस हॉकी d) टेनिस Ans: d) टेनिस Explain: एमिलिया -‌ रोमाग्रा ओपन कप टेनिस  से संबंधित है। हाल में है इसको मैं अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने सिंगल्स का खिताब जीता। Q.2) भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम SMS पर आधारित रेमडेसिविर इंफोसिस्टम की शुरुआत की है a) महाराष्ट्र b) कर्नाटक c) तमिल नाडु d) तेलंगाना Ans: b) कर्नाटक Explain: कर्नाटक राज्य सरकार ने s.m.s. पर आधारित  रेमडेसिविर से संबंधित सूचना प्रणाली शुरू की है इसके उद्देश्य रेमडेसिविर के आवंटन में कालाबाजारी और उसके दुरुपयोग को रोकना है। Q.3) भारत के किस कोरियोग्राफर ने वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवॉर्ड्स 2020 के विजेता का पुरस्कार जीता है? a) रेमो डिसूजा b) सुरेश मुकुंद c) गणेश आचार्य d) गीता कपूर Ans: b) सुरेश मुकुंद Explain: सुरेश मुकुंद एक भर्ती करो ग्रुप पर है जिन्होंने शो वर्ल्ड ऑफ डांस के लिए वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवॉर्ड्स 2020 जीता है। इसके अलावा सुरेश मुकुंद एमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। एनबीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड ऑफ डांस सीजन 3 मैं उनकी टीम ने जीत ...

करेंट अफेयर्स क्विज 25 मई 2021

करंट अफेयर्स 25 मई 2021 Q.1) भारत में साल के जून से सितंबर महीने की वर्षा ऋतु को किस मौसम के नाम से जाना जाता है? a) दक्षिण पश्चिम मानसून b) उत्तर-पूर्वी मानसून c) दक्षिण मानसून d) उत्तर पश्चिम मानसून Ans: a) दक्षिण पश्चिम मानसून Explain: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष जून से सितंबर के वर्षाकाल के पहले दक्षिण पश्चिम मानसून के बारे में घोषणा की जाती है। भारत के कृषि कार्य हेतु इस मानसून का बड़ा महत्व है। Q.2) भारत में सर्वप्रथम किस नगर निगम ने सब्जियों की बिक्री हेतु मोबाइल वेंडिंग वाहन लॉन्च किया है? a) दिल्ली नगर निगम b) मदुरई नगर निगम c) बृहद मुंबई नगर निगम d) उडुपी नगर निगम Ans: b) मदुरई नगर निगम Explain: मदुरई नगर निगम ने लगातार हो रहे लॉकडाउन के बीच लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल सब्जी वेंडिंग वाहन लॉन्च किए हैं। Q.3) "बी विद योगा बी एट होम" नामक वेबीनार किस मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है ? a) खेल मंत्रालय b) भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान c) आयुष मंत्रालय d) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Ans: c) आयुष मंत्रालय Explain: आयुष मंत्रालय के द्वारा अंतर्राष्ट्र...

Current Affairs In Hindi 21 May 2021

Q 1 ) विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है? a) 19 मई b) 20 मई c) 21 मई d) 22 मई Ans:b) 20 मई विश्व मधुमक्खी दिवस हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।  Q 2) विश्व मेट्रोलॉजी दिवस कब मनाया जाता है? a) 19 मई b) 20 मई c) 21 मई d) 22 मई Ans:b) 20 मई विश्व मेट्रोलॉजी दिवस हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2021 का विषय है "स्वास्थ्य के लिए मापन"। Q 3 )हाल ही में किस राज्य ने विधान परिषद गठित करने का फैसला किया गया है? a) जम्मू कश्मीर b) बिहार c) पश्चिम बंगाल d) असम Ans:c) पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा गठित करने का फैसला किया गया है। Q 4 ) किस देश ने भारत को फरजाद -बी गैस फील्ड से बाहर कर दिया है? a) इराक b) ईरान c) अफगानिस्तान d) सऊदी अरब Ans:b) ईरान ईरान ने भारत को फरजाद- बी गैस फील्ड से बाहर कर दिया है। Q 5 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में ही सीनोफार्म की कोविड-19 वैक्सिंग के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है यह वैक्सीन किस देश के द्वारा विकसित किया गया है? a) रुस b) चीन c) भारत d) जर्मनी Ans:b) चीन विश्वास संगठन डब्...

Current Affairs In Hindi 20 May 2021

Q 1 ) वर्चुअल स्कूल स्थापित करने की घोषणा हाल ही में किस राज्य सरकार ने की है? a) बिहार b) छत्तीसगढ़ c) राजस्थान d) पंजाब Ans:b) छत्तीसगढ़ हाल ही में छत्तीसगढ़ ने वर्चुअल स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है। Q 2) हाल ही में किस राज्य में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गई है? a) त्रिपुरा b) मेघालय c) मणिपुर d) असम Ans:d) असम हाल ही में असम में बिजली गिरने से कुल 18 हाथियों की मौत हो गई है। Q 3 ) हाल ही में प्रसिद्ध तमिल लेखक और लोकगीत कार का निधन हो गया है। उनका नाम क्या है? a) की. दीक्षित b) की राजनारायणन c) पंडित जयशंकर d) वेंकटेश्वर राजन Ans:b) की राजनारायणन तमिल के प्रसिद्ध लोकगीतकार और प्रसिद्ध लेखक की राजनारायणन का हाल ही में निधन हो गया है। उन्हें उनकी उपन्यास गोपालपुरथु मक्कल  के लिए 1991 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। Q 4 ) हाल ही में किस राज्य ने सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन "मोमा" (MOMA) मार्केट का शुभारंभ किया है? a) असम b) मेघालय c) मनीपुर d) मध्य प्रदेश Ans:c) मनीपुर हाल ही में ताजी सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए...

Current Affairs In Hindi 19 May 2021

Q 1 ) विश्व एड्स वैक्सीन दिवस कब मनाया जाता है? a) 16 मई b) 17 मई c) 18 मई d) 19 मई Ans:c) 18 मई हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया जाता है। यह दिवस एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने तथा एचआईवी वैक्सीन के लिए जागरूक होने के रूप में मनाया जाता है ‌। Q 2) अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है? a) 18 मई b) 19 मई c) 20 मई d) 21 मई Ans:a) 18 मई अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है संग्रहालय संस्कृति आदान-प्रदान संस्कृतियों के संवर्धन और आपसी सहयोग और लोगों के बीच शांति के विकास का महत्वपूर्ण साधन है अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 का विषय है:  संग्रहालयो का भविष्य: पुनप्राप्ति और पूर्णर्कल्पना। Q 3 ) 'अंतरराष्ट्रीय अजय स्वर्ण पदक' निम्न में से किस मंत्री को मिला है? a) डॉ. हर्षवर्धन b) अरविंद केजरीवाल c) रमेश पोखरियाल d) स्मृति ईरानी Ans:c) रमेश पोखरियाल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय जय स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है‌ उन्हें उनके लेखन सामाजिक और शानदार सार्वजनिक जीवन के माध्यम...

Current Affairs In Hindi 18 May 2021

Q 1 ) विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया जाता है? a) 17 मई b) 18 मई c) 19 मई d) 20 मई Ans:a) 17 मई विश्व उच्च रक्तचाप दिवस हर साल 17 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। उच्च रक्तचाप पहली बार 2005 में मनाया गया था। Q 2) हाल ही में प्रसिद्ध गणितज्ञ एमएस नरसिंभा का हाल ही में निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? a) किंग फैसल अंतरराष्ट्री पुरस्कार b) पद्म विभूषण c) राष्ट्रीय पुरस्कार d) पद्मश्री Ans:a) किंग फैसल अंतरराष्ट्री पुरस्कार प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन का हाल ही में निधन हो गया है। प्रोफेसर नरसिम्हन सी.एस. शेषाद्री के साथ नरसिम्हन- शेषाद्री  प्रमेय के प्रमाण के लिए जाने जाते थे। प्रोफ़ेसर एम.एस. नरसिम्हन को विज्ञान के क्षेत्र में 'किंग फैसल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। वह एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। Q 3 ) अजंता नियोग किस राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री बनी है? a) असम b) त्रिपुरा c) नागालैंड d) मिजोरम Ans:a) असम अजंता नियोग असम राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री बनी है। Q 4 ) ...

Current Affairs In Hindi 17 May 2021

Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है? a) 13 मई b) 14 मई c) 15 मई d) 16 मई Ans:c) 15 मई हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस परिवारों के संबंध के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। Q 2) फार्च्यून की दुनिया के 50 महानतम नेता 2021 की सूची में शीर्ष स्थान पर किस देश की प्रधानमंत्री हैं? a) जैसिंडा अडॆर्न b) नरेंद्र मोदी c) जेसिका टैन d) अदार पूनावाला Ans:a) जैसिंडा अडॆर्न हाल ही में जारी फार्च्यून की दुनिया के 50 महानतम नेता 2021 सूची में शीर्ष पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अडॆर्न है। Q 3 ) निम्नलिखित में से किस देश ने सिंथेटिक कैनबिनोईड से संबंधित सभी पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है? a) जापान b) यूरोपियन यूनियन c) चीन d) अमेरिका Ans:c) चीन सिंथेटिक कैनबिनोईड एक तरह के मादक पदार्थ है जिनका उपयोग नशे के रूप में किया जाता है। चीन में इस पदार्थ की तस्करी जोरों पर है, इसे रोकने के लिए चीन ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। चीन में इस पदार्थ को नताशा नाम से जाना जाता है। Q 4 ) भारतीय ...

Current Affairs In Hindi 15 May 2021

Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2022 सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश कौन होगा? a) पाकिस्तान b) भारत c) नेपाल d) बांग्लादेश Ans:b) भारत संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2022 में सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश भारत होगा। Q 2) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के लिए धन जारी किया है? a) बिहार b) झारखंड c) पश्चिम बंगाल d) ओडीशा Ans:d) ओडीशा हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के लिए धन जारी किया है। Q 3 ) हाल ही में कौन सा देश बूचड़खानो के लिए पशुओं के निर्यात पर रोक लगाएगा? a) इंग्लैंड b) भारत c) आइसलैंड d) नीदरलैंड Ans:a) इंग्लैंड इंग्लैंड बुचड़खानो के लिए पशुओं के निर्यात पर रोक लगाएगा। Q 4 ) जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ कौन सी क्रिकेट टीम पहले स्थान पर हैं? a) बांग्लादेशी क्रिकेट टीम b) श्रीलंकाई क्रिकेट टीम c) पाकिस्तानी क्रिकेट टीम d) भारतीय क्रिकेट टीम Ans:d) भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। 120 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। Q 5 ) हाल ही में भारतीय मूल...

Current Affairs In Hindi 14 May 2021

Q 1 ) वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाहन हेल्पलाइन 'COVI वैन' किसने  शुरू किया है? a) डीआरडीओ b) दिल्ली पुलिस c) नीति आयोग d) केंद्र सरकार Ans:b) दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 के बीच अपनी आवश्यक जरूरतों से जूझ रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, COVI वैन हेल्पलाइन (012- 26241027 ). Q 2)  भारत के किस राज्य में डिजिटल वार्ड रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है? a) त्रिपुरा b) बिहार c) छत्तीसगढ़ d) असम Ans:d) असम असम राज्य हाल ही में डिजिटल बांट रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। असम देश का पहला राज्य है, जिसके पास ऑनलाइन वार्ड रिपोर्टिंग प्रणाली है। Q 3 ) किस मंत्री ने भारत की तरफ से तीसरी आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है? a) रमेश पोखरियाल b) डॉ. हर्षवर्धन c) राजनाथ सिंह d) अमित शाह Ans:b) डॉ. हर्षवर्धन डॉ. हर्षवर्धन ने भारत की तरफ से तीसरी आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत  अवलोक...

Current Affairs In Hindi 13 2021

Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे कब मनाया जाता है? a) 12 मई b) 13 मई c) 14 मई d) 15 मई Ans:a) 12 मई हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है । Q 2) हाल ही में नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सीईओ के रूप में किसे चुना गया है? a) नरेश भागल b) जी कट्टूर c) पदम कुमार नायर d) अखिलेश सिन्हा Ans:c) पदम कुमार नायर पदम कुमार नायर को प्रस्तावित नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। Q 3 ) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत से को जाते हैं? a) पाकिस्तान b) नेपाल c) भूटान d) म्यांमार Ans:b) नेपाल नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया। के पी शर्मा ओली को उनके पक्ष में 93 मत मिले, जबकि विश्वास मत जीतने के लिए 136 वोटों की आवश्यकता होती है, और 124 लोगों ने उनके खिलाफ मतदान किया। 275 कुल सदस्य थे प्रतिनिधि सभा में। Q 4 ) भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है? a) जोस जे कट्टूर b) उज्वाला सिंघानिया c) नेहा पद्मिन...

Current Affairs In Hindi 12 May 2021

Q 1 ) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है? a) 10 मई b) 11 मई c) 12 मई d) 13 मई Ans:b) 11 मई 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन को राजस्थान में भारतीय सेना की पोखरण टेस्ट रेंज में शक्ति 1 परमाणु मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। Q 2) दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर नेपाल की कामी रीता ने कितनी बार चढ़कर रिकॉर्ड बनाया है? a) 20 बार b) 25 बार c) 27 बार d) 30 बार Ans:b) 25 बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर नेपाली पर्वतारोही कामी रीता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25वीं बार चढ़ाई की है। 51 वर्षीय कामी रीता पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ी थी। Q 3 ) हाल ही में किस देश के क्रिकेटर बाबर आजम को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है? a) भारत b) श्रीलंका c) बांग्लादेश d) पाकिस्तान Ans:d) पाकिस्तान हाल ही में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला के सभी प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह खिताब दिया गया है। Q...

Current Affairs In Hindi 11 May 2021

Q 1 )  भारत के किस राज्य में हार्वेस्ट रेनवाटर के लिए फॉरेस्ट पॉन्ड्स का निर्माण किया जाएगा? a) असम b) केरल c) उत्तराखंड d) हिमाचल प्रदेश Ans: D) हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्वत धारा योजना के तहत हार्वेस्ट रेनवाटर के लिए फॉरेस्ट पॉन्ड्स का निर्माण करने की पहल की है। Q 2) असम के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं? a) हिमंता बिस्वा सरमा b) त्रिपुरारी शर्मा c) सर्वानंद सोनोवाल d) ममता बनर्जी Ans:a) हिमंता बिस्वा सरमा हिमंता बिस्वा सरमा 8 मई 2021 को असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए गए हैं। हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा पार्टी से हैं। Q 3 ) रिलायंस रिटेल हाल ही में विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कौन सी रिटेल कंपनी बन गई है? a) पहली b) दूसरी c) चौथी d) छठी Ans:b) दूसरी डेलॉय की जारी ग्लोबल रिटेल पावर हाउसेज  2021 रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली दूसरी रिटेल कंपनी बन गई है। रिलायंस रिटेल ग्लोबल स्तर पर 53 वें स्थान पर है। Q 4 ) हाल ही में 2021 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, इसमें स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर...

Current Affairs In Hindi 10 May 2021

Q 1 ) विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है? a) 9 मई b) 10 मई c) 11 मई d) 12 मई Ans:a) 9 मई विश्व प्रवासी पक्षी दिवस हर साल 9 मई को मनाया जाता है ‌ Q 2) फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनी है ? a) रिया मंत्र b) उज्जवला सिंघानिया c) गीता मित्तल d) सोमा मंडल Ans:b) उज्जवला सिंघानिया फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवला सिंघानिया बनी है। Q 3 ) "द बेंच" नामक पुस्तक निम्न में से किसने लिखी है? a) गौरी खान b) श्रेयसी सिंह c) मेघन मार्कल d) रोमानी सिन्हा Ans:c) मेघन मार्कल 'द बेंच' नामक पुस्तक मेघान मार्कल ने लिखी है। Q 4 ) बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है? a) ममता बनर्जी b) आशुतोष रानीसन c) सुष्मिता भट्टाचार्य d) दीप हलदर Ans:d) दीप हलदर बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी पुस्तक को दीप हलदर ने लिखा है। Q 5 ) भारत के उत्तराखंड में उत्पादित जैविक बाजरा को किस देश में निर्यात करेगा? a) अमेरिका b) रूस c) सिंगापुर d) डेनमार्क Ans:d) डेनमार्क भारत के उत्तराखंड राज्य में उत्पादित जैविक बाजरा को भारत डेनमार्क में निर्यात करेगा। Q 6 )...

Current Affairs In Hindi 8 May 2021

Q 1 ) विश्व एथलेटिक्स दिवस कब मनाया जाता है? a) 7 मई b) 8 मई c) 9 मई d) 10 मई Ans:a) 7 मई विश्व एथलेटिक्स दिवस  7 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के बीच खेलों को लोकप्रिय बनाना तथा देश के स्कूलों संस्थानों में प्राथमिक हिल के रूप में थिली टैक्स को बढ़ावा देना है। इस दिवस की हर साल तारीख बदलती रहती है। Q 2)  निम्न में से किसे अलॊइन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? a) गीता मित्तल b) वसुंधरा राजे c) रूमानी सिन्हा d) श्रेयसी सिंह Ans:a) गीता मित्तल जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल को 2021 के लिए अलॊइन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। Q 3 ) बच्चों के लिए बनाई गई विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन  को कनाडा के ड्रग रेगुलेटर हेल्थ ने किस बायोटिक कंपनी को मंजूरी  दी है? a) फाइजर b) सिरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया c) जॉनसन एंड जॉनसन d) एस्ट्रेजनेका  उत्तर: a) फाइजर Q 4 ) हाल ही में तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री कौन बने हैं? a) त्रिपुरारी सिंह b) एमके स्टालिन c) ममत...

Current Affairs In Hindi 7 May 2021

Q 1 ) इंटरनेशनल नो डाइट डे कब मनाया जाता है? a) 5 मई b) 6 मई c) 7 मई d) 8 मई Ans:b) 6 मई इंटरनेशनल नो डाइट डे हर साल 6 मई को मनाया जाता है। इसका प्रतीक हल्का नीला रिबन है। Q 2) भारतीय रिजर्व बैंक ने करोना मे इमरजेंसी हेल्थ सेवाओं को पूरा करने के लिए कितने करोड़ रुपए का लोन देने की घोषणा की है? a) 100 करोड़ b) 500 करोड़ c) 50000 करोड़ d) 70 हजार करोड़ Ans:c) 50000 करोड़ आरबीआई ने देश में कोरोना मैं इमरजेंसी हेल्थ सेवाओं को पूरा करने के लिए 50000 करोड़ का लोन देने की घोषणा की है। Q 3 ) कोरोना से प्रभावित क्षेत्र समुदाय की मदद के लिए चेकमेट कोविड-19 शुरुआत किसने की है? a) ऑल इंडिया चेस फेडरेशन b) बीसीसीआई c) किरेन रिजीजू d) डीआरडीओ Ans:a) ऑल इंडिया चेस फेडरेशन कोरोना से प्रभावित चेस समुदाय की मदद के लिए 'चेकमेट कोविड पहल' की शुरुआत ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने की है। Q 4 ) NHRC का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? a) आशुतोष राणा b) प्रफुल्ल चंद्र पंत c) रीना जैन d) महावीर सिंह Ans:b) प्रफुल्ल चंद्र पंत NHRC का कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र पंत को नियुक्त किया गया है। Q 5 ...

Current Affairs In Hindi 6 May 2021

Q 1 ) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है? a) 4 मई b) 5 मई c) 6 मई d) 7 मई Ans:b) 5 मई विश्व हाथ स्वच्छता दिवस हर साल 5 मई को मनाया जाता है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दुनिया भर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कई गंभीर संक्रमण को दूर करने में हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। 2021 का थीम है- 'सेकंड सेव लाइव्स: इन योर हैंड्स' Q 2) विश्व अस्थमा दिवस 2021 में कब मनाया जा रहा है? a) 4 मई b) 5 मई c) 6 मई d) 7 मई Ans:a) 4 मई हर साल मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस 4 मई को मनाया जा रहा है। Q 3 ) हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है? a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया b) बैंक ऑफ़ बरोदा c) पंजाब नेशनल बैंक d) आईसीआईसीआई बैंक Ans:d) आईसीआईसीआई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक पर ₹3 करोड़ का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने प्रतिभूतियों को एक श्रेणी से दूसरी श्रेणियों में स्थानांतरित करने के मामलों में अपने निर्देशों का प...

Current Affairs In Hindi 5 May 2021

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस कब मनाया जाता है? a) 4 मई b) 5 मई c) 6 मई d) 7 मई Ans:a) 4 मई हर साल 4 मई को अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2) हाल ही में किस कंपनी को पीछे छोड़ विप्रो तीसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी कंपनी बन गई है? a) Infosys b) TCS c) HCL Ans:c) HCL HCL टेक्नोलॉजी को पीछे छोड़ Wipro भारतीय आईटी कंपनी की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। सबसे ऊपर Infosys है, उसके बाद TCS, फिर Wipro कंपनी है। Q 3 ) किस राज्य ने हर घर जल वाला राज्य बनाने के लिए वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की है? a) राजस्थान b) उत्तराखंड c) हिमाचल प्रदेश d) असम Ans:c) हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश की जल शक्ति मंत्रालय की राष्ट्रीय समिति ने हाल ही में हर घर जल वाला राज्य बनाने के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है। Q 4 ) बिहार के नए मुख्य सचिव कौन बने हैं? a) आशा रानी b) पंकज मिश्रा c) त्रिपुरारी शरण d) संतोष पांडे Ans:c) त्रिपुरारी शरण बिहार के नए मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण बने हैं। Q 5 ) विश्व का सबसे लंबा पैदल यात्री पुल का निर्माण कहां हुआ है? a) पुर्तगाल b) चीन c) भारत d) कनाडा A...

करेंट अफेयर्स 4 म‌ई 2021

Q 1 ) विश्व हास्य दिवस 2021 कब मनाया गया है? a) 1 मई b) 2 मई c) 3 मई d) 4 मई Ans:b) 2 मई विश्व हास्य दिवस हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है। 2021 मैं  2 मई 2021 को मनाया गया। Q 2) भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर कौन बने हैं? a) नीलिमा देशमुख b) अंशु मेहता c) रवि दुबे d) टी रवी शंकर Ans: d) टी रवी शंकर भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर रविशंकर को केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में चुना गया है। Q 3 ) निम्न में से किस कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" प्रोजेक्ट लॉन्च किया है? a) रिलायंस ग्रुप b) टाटा ग्रुप c) महिंद्रा ग्रुप d) अदानी ग्रुप Ans: c) महिंद्रा ग्रुप महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अस्पतालों और घरों तक ऑक्सीजन के परिवहन को आसान बनाने के लिए "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। Q 4 ) हाल ही में इनमें से किस से जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान दिया गया है? a) अर्पिता कुमारी b) मीरा राजपूत c) मीना दास d) श्यामला गणेश Ans: d) श्यामला गणेश हाल ही जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन...