Q 1 ) विश्व हास्य दिवस 2021 कब मनाया गया है?
a) 1 मई
b) 2 मई
c) 3 मई
d) 4 मई
Ans:b) 2 मई
विश्व हास्य दिवस हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है। 2021 मैं 2 मई 2021 को मनाया गया।
Q 2) भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर कौन बने हैं?
a) नीलिमा देशमुख
b) अंशु मेहता
c) रवि दुबे
d) टी रवी शंकर
Ans: d) टी रवी शंकर
भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर रविशंकर को केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में चुना गया है।
Q 3 ) निम्न में से किस कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
a) रिलायंस ग्रुप
b) टाटा ग्रुप
c) महिंद्रा ग्रुप
d) अदानी ग्रुप
Ans: c) महिंद्रा ग्रुप
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अस्पतालों और घरों तक ऑक्सीजन के परिवहन को आसान बनाने के लिए "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।
Q 4 ) हाल ही में इनमें से किस से जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान दिया गया है?
a) अर्पिता कुमारी
b) मीरा राजपूत
c) मीना दास
d) श्यामला गणेश
Ans: d) श्यामला गणेश
हाल ही जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान बेंगलुरू स्थित जापानी शिक्षिका श्यामला गणेश को दिया गया है।
Q 5 ) अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 2 मई
b) 3 मई
c) 4 मई
d) 5 मई
Ans: b) 3 मई
अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी के सम्मान के लिए 3 मई को हर साल मनाया जाता है।
Q 6 ) इंडियन बैंक ने दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए किस टेलीकॉम कंपनी के साथ समझौता किया है?
a) बीएसएनएल
b) रिलायंस जिओ
c) वोडाफोन
d) एयरटेल
Ans: a) बीएसएनएल
इंडियन बैंक ने बैंकों को र्दूरसंचार सेवा प्रदान करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ समझौता किया है।
Q 7 ) हाल ही में किस देश ने भारत को 30 टन मेडिकल सामग्री भेजेगा?
a) इराक
b) ईरान
c) जापान
d) अमेरिका
Ans: b) ईरान
कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के लिए ईरान 30 टन मेडिकल सामग्री भेजेगा।
Q 8 ) हाल ही में पंडित देबू चौधरी का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। वह निम्न में से क्या थे?
a) गायक
b) अभिनेता
c) सितार वादक
d) फिल्म निर्माता
Ans: c) सितार वादक
पंडित देबू चौधरी एक सितार वादक थे। जिनका कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। उन्हें पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वह एक शिक्षक और लेखक भी थे।
Q 9 ) दिल्ली कैपिटल्स के टैलेंट सर्च प्रमुख कौन बने हैं?
a) सबा करीम
b) राहुल
c) जावेद अंसारी
d) रवि शंकर
Ans: a) सबा करीम
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद सबा करीम को टैलेंट सर्च चीफ नियुक्त किया है।
Q 10 ) सीमा सड़क संगठन में कमांडिंग अधिकारी के रूप में किस महिला को नियुक्त किया गया है?
a) श्रेयसी सिंह
b) वैशाली एस हिवासे
c) रीना दत्ता
d) रोमानी शर्मा
Ans: b) वैशाली एस हिवासे
सीमा सड़क संगठन में कमांडिंग अधिकारी के रूप में वैशाली एस हिवासे से नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है।
Comments
Post a Comment