Q 1 ) विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
a) 31 मई
b) 1 जून
c) 2 जून
d) 3 जून
Ans:a) 31 मई
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस तंबाकू के हानिकारक और घातक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
Q 2) "बुद्ध की लेटी हुई मूर्ति" किस राज्य में स्थापित की जाएगी?
a) बिहार
b) झारखंड
c) छत्तीसगढ़
d) असम
Ans:a) बिहार
भारत की सबसे बड़ी "बुद्ध की लेटे हुए मूर्ति" भारत के बिहार राज्य में बोधगया में स्थापित की जाएगी।
Q 3 ) हाल ही में किस राज्य में केंद्रीय पतन पोत परिवहन और जल मार्ग राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है?
a) पश्चिम बंगाल
b) बिहार
c) मध्य प्रदेश
d) पुराना गोवा
Ans:d) पुराना गोवा
हाल ही में केंद्रीय पतन पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किया है।
Q 4 ) हाल ही में किसने एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लॉन्च किया है?
a) अजय कुमार
b) राहुल जैन
c) राजनाथ सिंह
d) हरविंदर कौर
Ans:a) अजय कुमार
भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने हाल ही में दिल्ली में एनसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण में सहायता के लिए मोबाइल प्रशिक्षण ऐप संस्करण 2.0 लॉन्च किया है।
Q 5 ) किस राज्य में काली हिरण की आबादी पिछले 6 साल में दोगुनी हुई है?
a) ओडीशा
b) असम
c) त्रिपुरा
d) मेघालय
Ans:a) ओडीशा
ओडीशा राज्य में काले हिरण की आबादी पिछले 6 साल में दोगुनी हुई है।
Q 6 ) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड की घोषणा की है। इस फंड के द्वारा कितनी राशि बच्चों को दी जाएगी?
a) 5 लाख
b) 8 लाख
c) 9 लाख
d) 10 लाख
Ans:d) 10 लाख
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड की घोषणा की है। जिसमें बच्चों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
Q 7 ) हाल ही में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 मे मैरीकॉम को कौन सा पदक हासिल हुआ है?
a) स्वर्ण पदक
b) कांस्य पदक
c) रजत पदक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:c) रजत पदक
भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक मिला है। भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम पांच मौकों पर विश्व चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया हैं।
Q 8 ) भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर ₹10 करोड़ का जुर्माना लगाया है?
a) यस बैंक
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) महाराष्ट्र बैंक
d) एचडीएफसी बैंक
Ans:d) एचडीएफसी बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के ऑटो ऋण पोर्टफोलियो में पाई गई नियामक अनुपालन में कमियों के लिए एचडीएफसी बैंक पर ₹10 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
Q 9 ) मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए किस राज्य के हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है?
a) असम हाईकोर्ट
b) पश्चिमबंगाल हाईकोर्ट
c) केरल हाईकोर्ट
d) हरियाणा हाईकोर्ट
Ans:c) केरल हाईकोर्ट
केरल हाईकोर्ट ने केरल में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है। यह 6 साल पुराने फैसले को केरल हाईकोर्ट ने पलट दिया है ।
Q 10 ) हाल ही में किस देश में स्थित माउंट नीरागोंगा में विस्फोट हुआ है?
a) नाइजीरिया
b) सुमानिया
c) कांगो
d) आइसलैंड
Ans:c) कांगो
हाल ही में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में स्थित अमाउंट नीरागोंगा में विस्फोट हुआ है। माउंट नीरागोंगा विरुंगा नेशनल पार्क के अंदर स्थित है।
Comments
Post a Comment