Q 1 ) विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 9 मई
b) 10 मई
c) 11 मई
d) 12 मई
Ans:a) 9 मई
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस हर साल 9 मई को मनाया जाता है
Q 2) फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनी है ?
a) रिया मंत्र
b) उज्जवला सिंघानिया
c) गीता मित्तल
d) सोमा मंडल
Ans:b) उज्जवला सिंघानिया
फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवला सिंघानिया बनी है।
Q 3 ) "द बेंच" नामक पुस्तक निम्न में से किसने लिखी है?
a) गौरी खान
b) श्रेयसी सिंह
c) मेघन मार्कल
d) रोमानी सिन्हा
Ans:c) मेघन मार्कल
'द बेंच' नामक पुस्तक मेघान मार्कल ने लिखी है।
Q 4 ) बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है?
a) ममता बनर्जी
b) आशुतोष रानीसन
c) सुष्मिता भट्टाचार्य
d) दीप हलदर
Ans:d) दीप हलदर
बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी पुस्तक को दीप हलदर ने लिखा है।
Q 5 ) भारत के उत्तराखंड में उत्पादित जैविक बाजरा को किस देश में निर्यात करेगा?
a) अमेरिका
b) रूस
c) सिंगापुर
d) डेनमार्क
Ans:d) डेनमार्क
भारत के उत्तराखंड राज्य में उत्पादित जैविक बाजरा को भारत डेनमार्क में निर्यात करेगा।
Q 6 ) हाल ही में किस राज्य में कोरोनावायरस के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है?
a) गुजरात
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) बिहार
Ans:b) हरियाणा
हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन सुविधा शुरू की है।
Q 7 ) हाल ही में किस राज्य ने "जगन्ना स्वच्छ संकल्पम" प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है?
a) आंध्रप्रदेश
b) केरल
c) ओडीशा
d) पश्चिम बंगाल
Ans:a) आंध्रप्रदेश
आंध्रप्रदेश राज्य ने "जगन्नाथ स्वच्छ संकल्पम" प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की है।
Q 8 ) हाल ही में भारत में पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रसिद्ध संगीतकार निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
a) वनराज भाटिया
b) गौतम वर्धमान
c) पंडित देवाचार्य
d) सुभाष राणा
Ans:a) वनराज भाटिया
हाल ही में भारत के पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रसिद्ध संगीतकार वनराज भाटिया का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वनराज भाटिया ने टेलीविजन फिल्म तमस के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री जीता था। उन्होंने विज्ञापन फिल्मों, फीचर फिल्मों, मुख्यधारा की फिल्मों, टेलीविजन शो, डॉक्यूमेंट्री आदि के लिए संगीत बनाया था।
Comments
Post a Comment