Q 1 ) भारत के किस राज्य में हार्वेस्ट रेनवाटर के लिए फॉरेस्ट पॉन्ड्स का निर्माण किया जाएगा?
a) असम
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans: D) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्वत धारा योजना के तहत हार्वेस्ट रेनवाटर के लिए फॉरेस्ट पॉन्ड्स का निर्माण करने की पहल की है।
Q 2) असम के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं?
a) हिमंता बिस्वा सरमा
b) त्रिपुरारी शर्मा
c) सर्वानंद सोनोवाल
d) ममता बनर्जी
Ans:a) हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा 8 मई 2021 को असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए गए हैं। हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा पार्टी से हैं।
Q 3 ) रिलायंस रिटेल हाल ही में विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कौन सी रिटेल कंपनी बन गई है?
a) पहली
b) दूसरी
c) चौथी
d) छठी
Ans:b) दूसरी
डेलॉय की जारी ग्लोबल रिटेल पावर हाउसेज 2021 रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली दूसरी रिटेल कंपनी बन गई है। रिलायंस रिटेल ग्लोबल स्तर पर 53 वें स्थान पर है।
Q 4 ) हाल ही में 2021 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, इसमें स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर किसे चुना गया?
a) नाओमी ओसाका
b) सानिया मिर्जा
c) गीता फोगाट
d) सानिया नेहवाल
Ans:a) नाओमी ओसाका
2021 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, इसमें स्पोर्ट्सवूमेन ऑफ द ईयर नाओमी ओसाका को चुना गया।
Q 5 ) लुईस हैमिल्टन ने लगातार कितनी बार 2021 स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता है?
a) तीसरी बार
b) चौथी बार
c) पांचवी बार
d) छठी बार
Ans:c) पांचवी बार
लुईस हैमिल्टन ने 9 मई 2021 को 2021 स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स का खिताब पांचवी बार जीता है।
Q 6 ) महिला सैन्य पुलिस का कौन सा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Ans:a) पहला
महिला सेना पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है।
Q 7 ) हाल ही में जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के खिताब पर बार्यन म्युनिख ने हाल ही में लगातार कौनसी बार कब्जा किया है?
a) 5 वी बार
b) 8 वीं बार
c) 9 वीं वार
d) 10 वीं बार
Ans:c) 9 वीं वार
जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा के खिताब पर बार्यन म्युनिख ने लगातार 9 वीं बार कब्जा किया है।
Q 8 ) एलीफैंट इन द वोम्ब पुस्तक जो एक गर्भावस्था और माता के बारे में है। इस पुस्तक को निम्न में से किसने लिखा है?
a) कल्की कोचलीन
b) मेघान मार्कल
c) अमिताव घोष
d) ट्विंकल खन्ना
Ans:a) कल्की कोचलीन
एलीफैंट द वोम्ब पुस्तक को बॉलीवुड की अभिनेत्री कल्की कोचलीन ने लिखा है। यह उनकी पहली पुस्तक है। यह पुस्तक गर्भावस्था और माता, तथा मातृत्व के बारे में है। इस पुस्तक को पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है।
Q 9 ) हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध मूर्तिकार का कोविड-19 के कारण हाल ही में निधन हो गया?
a) पश्चिम बंगाल
b) असम
c) छत्तीसगढ़
d) ओडीशा
Ans:d) ओडीशा
प्रसिद्ध मूर्तिकार वास्तुकार और राज्यसभा सदस्य रघुनाथ मोहपात्रा का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। वह ओडिशा राज्य से थे। वह ओडीशा के प्रसिद्ध वस्तुकला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी अग्रणी योगदान के लिए उन्हें 1975 में पद्मश्री 2001 में पद्म भूषण और 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Q 10 ) हाल ही में निम्न में से किस देश के 51 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक सादिक खान को लंदन में दूसरी बार मेयर के रूप में चुना गया है?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans:b) पाकिस्तान
51 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक सादिक खान को लंदन के मेयर के रूप में दूसरी बार चुना गया है। वे पाकिस्तानी मूल के है।
Comments
Post a Comment