Q 1 ) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 मई
b) 11 मई
c) 12 मई
d) 13 मई
Ans:b) 11 मई
11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन को राजस्थान में भारतीय सेना की पोखरण टेस्ट रेंज में शक्ति 1 परमाणु मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।
Q 2) दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर नेपाल की कामी रीता ने कितनी बार चढ़कर रिकॉर्ड बनाया है?
a) 20 बार
b) 25 बार
c) 27 बार
d) 30 बार
Ans:b) 25 बार
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर नेपाली पर्वतारोही कामी रीता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25वीं बार चढ़ाई की है। 51 वर्षीय कामी रीता पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ी थी।
Q 3 ) हाल ही में किस देश के क्रिकेटर बाबर आजम को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है?
a) भारत
b) श्रीलंका
c) बांग्लादेश
d) पाकिस्तान
Ans:d) पाकिस्तान
हाल ही में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला के सभी प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह खिताब दिया गया है।
Q 4 ) हाल ही में निम्न में से किसे राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है?
a) शंकर घोष
b) उज्जवला सिंघानिया
c) विजय गोयल
d) अनिरुद्ध शर्मा
Ans:a) शंकर घोष
भारतीय मूल के एक इम्यूनोलॉजिस्ट शंकर घोष को उनके शोध में उनकी प्रतिष्ठित और निरंतर उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए चुना गया है ।
Q 5 ) निम्न में से किस भारतीय महिला को अरब वर्ल्ड नोबेल पुरस्कार दिया गया है?
a) मियामी शेख
b) डॉ. ताहिरा कुतुबुद्दीन
c) नादिरा जैन शेख
d) ओसाकी खातून
Ans:b) डॉ. ताहिरा कुतुबुद्दीन
भारतीय मूल की डॉ. ताहिर कुतुबुद्दीन को अरब वर्ल्ड नोबेल पुरस्कार दिया गया है। उनका जन्म मुंबई में हुआ है। डॉ ताहिरा कुतुबुद्दीन शिकागो विश्वविद्यालय में अरबी साहित्य की प्रोफेसर थे।
Q 6 ) हाल ही में जिससे राज्य सरकार ने राज्य में पत्रकारों के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू किया है?
a) महाराष्ट्र
b) आंध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) दिल्ली
Ans:d) दिल्ली
दिल्ली में दिल्ली सरकार ने पत्रकारों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया है ।
Q 7 ) किस देश के शोधकर्ताओं ने ममी की खोज की है। जो कि एक गर्भवती महिला है?
a) इजराइल
b) भारत
c) पोलैंड
d) इजिप्ट
Ans:c) पोलैंड
पोलैंड के शोधकर्ताओं ने एक मम्मी की खोज की है, जो कि एक गर्भवती महिला है।
Q 8 ) पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) अभिषेक बैनर्जी
b) बीमन बंदोपाध्याय
c) सीमा दास
d) श्रीमंत्रो चक्रवर्ती
Ans:b) बीमन बंदोपाध्याय
पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष बीमन बंदोपाध्याय को चुना गया है।
Q 9 ) हाल ही में किस शहर के रेलवे स्टेशन का नाम मियां का बाड़ा से बदलकर महेश नगर कर दिया गया है?
a) जयपुर
b) जैसलमेर
c) अजमेर
d) जोधपुर
Ans:d) जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर शहर के रेलवे स्टेशन का नाम मियां का बाड़ा से बदलकर महेश नगर कर दिया गया। है।
Q 10 ) भारत के किस संगठन ने प्राण, वायु तथा स्वस्थ नामक वेंटीलेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाया है?
a) इसरो
b) डी आर डी ओ
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी रुड़की
Ans:a) इसरो
इसरो ने कोविड-19 रोगियों को ऑक्सीजन की उपलब्धता करने के लिए एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा तीन वेंटीलेटर डिवाइस बनाया है जिसका नाम प्राण वायु तथा स्वस्थ रखा गया है।
Comments
Post a Comment