Q 1 ) वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाहन हेल्पलाइन 'COVI वैन' किसने शुरू किया है?
a) डीआरडीओ
b) दिल्ली पुलिस
c) नीति आयोग
d) केंद्र सरकार
Ans:b) दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 के बीच अपनी आवश्यक जरूरतों से जूझ रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, COVI वैन हेल्पलाइन (012- 26241027).
Q 2) भारत के किस राज्य में डिजिटल वार्ड रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
a) त्रिपुरा
b) बिहार
c) छत्तीसगढ़
d) असम
Ans:d) असम
असम राज्य हाल ही में डिजिटल बांट रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। असम देश का पहला राज्य है, जिसके पास ऑनलाइन वार्ड रिपोर्टिंग प्रणाली है।
Q 3 ) किस मंत्री ने भारत की तरफ से तीसरी आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है?
a) रमेश पोखरियाल
b) डॉ. हर्षवर्धन
c) राजनाथ सिंह
d) अमित शाह
Ans:b) डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन ने भारत की तरफ से तीसरी आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत अवलोकन, अंतरराष्ट्रीय सहयोग क्षमता निर्माण और अनुसंधान के माध्यम से आर्कटिक में सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा।
Q 4 ) दक्षिणी अरब सागर में भारतीय और किस देश के नौसेनाओं द्वारा पैसेज अभ्यास आयोजित की गई है?
a) फ्रांस
b) इंडोनेशियाई
c) चीन
d) सऊदी अरब
Ans:b) इंडोनेशियाई
दक्षिणी अरब सागर में भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना द्वारा पैसेज अभ्यास आयोजित की गई है।
Q 5 ) हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आइटीबीपी की भूमि किस राज्य सरकार को हस्तांतरित करने को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है?
a) उत्तराखंड
b) असम
c) हिमाचल प्रदेश
d) जम्मू और कश्मीर
Ans:a) उत्तराखंड
हवाई यात्री रुप में प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी(भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल) की भूमि उत्तराखंड सरकार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है। यह हवाई यात्री रोपवे देहरादून और मसूरी के बीच विकसित की जाएगी।
Q 6 ) राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैटरी भंडारण कार्यक्रम को निम्न में से किस ने मंजूरी दी है?
a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
b) नीति आयोग
c) राज्य सरकार
d) एफसीआई
Ans:a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 18,100 करोड़ रुपए की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैटरी भंडारण कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है।
Q 7 ) हाल ही में असम के साहित्यकार और पत्रकार होमन बोरगोहिन का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 70 वर्ष
b) 80 वर्ष
c) 85 वर्ष
d) 88 वर्ष
Ans:d) 88 वर्ष
हाल ही में असम के साहित्यकार और पत्रकार हुमन बोरगोहेन का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 1978 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था।
Q 8 ) मैनचेस्टर सिटी ने 4 सीजन में कितनी बार इंग्लिश प्रीमीयर लीग चैंपियन का खिताब जीता है?
a) पहली बार
b) दूसरी बार
c) तीसरी बार
d) चौथी बार
Ans:c) तीसरी बार
मैनचेस्टर सिटी ने 4 सीजन में तीसरी बार इंग्लिश प्रीमीयर लीग चैंपियन का खिताब जीता है।
Q 9 ) किस देश ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर बायोएनटेक की कोरोनावायरस इन को मंजूरी दे दी है?
a) अमेरिका
b) भारत
c) इंग्लैंड
d) ब्राजील
Ans:a) अमेरिका
अमेरिका ने 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
Q 10 ) अर्जुन पुरस्कार विजेता वी. चंद्रशेखर का चेन्नई में 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह किस खेल से थे?
a) फुटबॉल
b) हॉकी
c) टेबल टेनिस
d) क्रिकेट
Ans:c) टेबल टेनिस
हाल ही में अर्जुन पुरस्कार विजेता वी चंद्रशेखर का चेन्नई में 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह टेबल टेनिस के खिलाड़ी थे। वे तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन बने थे।
Comments
Post a Comment