Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2022 सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश कौन होगा?
a) पाकिस्तान
b) भारत
c) नेपाल
d) बांग्लादेश
Ans:b) भारत
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2022 में सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश भारत होगा।
Q 2) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के लिए धन जारी किया है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) पश्चिम बंगाल
d) ओडीशा
Ans:d) ओडीशा
हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के लिए धन जारी किया है।
Q 3 ) हाल ही में कौन सा देश बूचड़खानो के लिए पशुओं के निर्यात पर रोक लगाएगा?
a) इंग्लैंड
b) भारत
c) आइसलैंड
d) नीदरलैंड
Ans:a) इंग्लैंड
इंग्लैंड बुचड़खानो के लिए पशुओं के निर्यात पर रोक लगाएगा।
Q 4 ) जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ कौन सी क्रिकेट टीम पहले स्थान पर हैं?
a) बांग्लादेशी क्रिकेट टीम
b) श्रीलंकाई क्रिकेट टीम
c) पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
d) भारतीय क्रिकेट टीम
Ans:d) भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। 120 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है।
Q 5 ) हाल ही में भारतीय मूल कि किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता है?
a) डॉक्टर तमी राज
b) रानी सिंह
c) शकुंतला हरक सिंह
d) सोनाली रानी
Ans:c) शकुंतला हरक सिंह
विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 भारतीय मूल की शकुंतला हरक सिंह ने जीता है।
Q 6 ) हाल ही में निम्न में से किसने पहला सर्टिफाइड gluten-free डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है?
a) प्रेरणा पुरी
b) ममता सिंह
c) दीया शर्मा
d) तनु दत्त
Ans:a) प्रेरणा पुरी
हाल ही में दिल्ली की प्रेरणा पुरी ने पहला सर्टिफाइड gluten-free डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है।
Q 7 ) हाल ही में किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया है। जो स्वाधीन बंगला बेतर केंद्र के संगीतकार थे?
a) अनूप भट्टाचार्य
b) प्रह्लाद बनर्जी
c) राजीव घोष
d) श्रीमंत दास
Ans:a) अनूप भट्टाचार्य
स्वतंत्र सेनानी और स्वाधीन बंगला मित्र केंद्र के संगीतकार अनूप भट्टाचार्य का हाल ही में निधन हो गया है। उन्होंने स्वाधीन बंगला बेतर केंद्र में संगीतकार और संगीत निर्देशक के रूप में काम किया था। अनूप भट्टाचार्य रविंद्र संगीत शिल्पी संस्था के संस्थापक सदस्य भी हैं।
Q 8 ) फोर्ब्स के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट में पहले स्थान पर कौन है?
a) कोनोर मैकिग्रगोर
b) राफेल नाडाल
c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
d) रोजर फेडरर
Ans:a) कोनोर मैकिग्रगोर
फॉर्ब्स मैगजीन की जारी रिपोर्ट के अनुसार 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट में मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टर कोनोर मैकिग्रगोर पहले स्थान पर है।
Comments
Post a Comment