Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
a) 13 मई
b) 14 मई
c) 15 मई
d) 16 मई
Ans:c) 15 मई
हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस परिवारों के संबंध के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है।
Q 2) फार्च्यून की दुनिया के 50 महानतम नेता 2021 की सूची में शीर्ष स्थान पर किस देश की प्रधानमंत्री हैं?
a) जैसिंडा अडॆर्न
b) नरेंद्र मोदी
c) जेसिका टैन
d) अदार पूनावाला
Ans:a) जैसिंडा अडॆर्न
हाल ही में जारी फार्च्यून की दुनिया के 50 महानतम नेता 2021 सूची में शीर्ष पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अडॆर्न है।
Q 3 ) निम्नलिखित में से किस देश ने सिंथेटिक कैनबिनोईड से संबंधित सभी पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
a) जापान
b) यूरोपियन यूनियन
c) चीन
d) अमेरिका
Ans:c) चीन
सिंथेटिक कैनबिनोईड एक तरह के मादक पदार्थ है जिनका उपयोग नशे के रूप में किया जाता है। चीन में इस पदार्थ की तस्करी जोरों पर है, इसे रोकने के लिए चीन ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। चीन में इस पदार्थ को नताशा नाम से जाना जाता है।
Q 4 ) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
a) रूद्र प्रताप सिंह
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) मदनलाल
d) रमेश पोवार
Ans:d) रमेश पोवार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है।
Q 5 ) गोएयर एयरलाइन कंपनी का नया नाम क्या है ?
a) गो लाइन
b) गो फस्ट
c) गोएयर फास्ट
d) गो एयरलाइन
Ans:b) गो फस्ट
हाल ही में वाडिया समूह के स्वामित्व वाली गोएयर ने अपने आदर्श वाक्य यू कम फर्स्ट के साथ खुद को गो फर्स्ट के रूप में पुन: ब्रांडेड किया है।
Q 6 ) हाल में ही आरबीआई ने यूनाइटेड को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड नामक बैंक का लाइसेंस रद्द किया है या बैंक किस राज्य में स्थित है?
a) महाराष्ट्र
b) कर्नाटक
c) छत्तीसगढ़
b) पश्चिम बंगाल
Ans:b) पश्चिम बंगाल
यूनाइटेड कोऑपरेटिव बैंक पश्चिम बंगाल राज्य के नाम में स्थित है। इस बैंक में वित्तीय अनियमितताओं के कारण पर्याप्त पूंजी की समस्या थी। यह बैंक बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की धारा 56, 11 (1), 22 (3) के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा था। इन कारणों से आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
Q 7 ) हाल ही में मलेरकोटला को किस राज्य का 23 वां जिला घोषित किया गया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) पंजाब
c) तेलंगाना
d) जम्मू और कश्मीर
Ans:b) पंजाब
हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को राज्य का 23 वां जिला घोषित किया है। यह एक मुस्लिम बहुल इलाका है, इसे 14 मई 2021 को ईद- उल- फितर के मौके पर घोषित किया गया ।
Q 8 ) इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किस एजेंसी लिमिटेड को हरित ऊर्जा पुरस्कार से सम्मानित किया है?
a) इरडा
b) डीआरडीओ
c) आयुष्मान भारत
d) नाबार्ड
Ans:a) इरडा
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स में अक्षय ऊर्जा के लिए वित्त पोषण संस्थान के तौर पर एक अग्रणी सार्वजनिक संस्थान होने के लिए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड(इरडा) को हरित ऊर्जा पुरस्कार से सम्मानित किया है।
Q 9 ) हाल ही में केपी शर्मा ओली किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए गए हैं?
a) भूटान
b) पाकिस्तान
c) म्यांमार
d) नेपाल
Ans:d) नेपाल
केपी शर्मा ओली एक बार फिर नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी ने 14 मई 2021 को शपथ दिलाई है।
Q 10 ) हाल ही में टाइम्स ग्रुप की चेयर पर्सन का निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
a) बिंदु सोलंकी
b) इंदु जैन
c) इंद्राणी राजपूत
d) मीना महेश्वरी
Ans:b) इंदु जैन
हाल ही में कोविड-19 के कारण टाइम्स ग्रुप की चेयर पर्सन इंदु जैन का निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment