Q 1 ) विश्व एड्स वैक्सीन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 16 मई
b) 17 मई
c) 18 मई
d) 19 मई
Ans:c) 18 मई
हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया जाता है। यह दिवस एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने तथा एचआईवी वैक्सीन के लिए जागरूक होने के रूप में मनाया जाता है ।
Q 2) अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 मई
b) 19 मई
c) 20 मई
d) 21 मई
Ans:a) 18 मई
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है संग्रहालय संस्कृति आदान-प्रदान संस्कृतियों के संवर्धन और आपसी सहयोग और लोगों के बीच शांति के विकास का महत्वपूर्ण साधन है अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 का विषय है: संग्रहालयो का भविष्य: पुनप्राप्ति और पूर्णर्कल्पना।
Q 3 ) 'अंतरराष्ट्रीय अजय स्वर्ण पदक' निम्न में से किस मंत्री को मिला है?
a) डॉ. हर्षवर्धन
b) अरविंद केजरीवाल
c) रमेश पोखरियाल
d) स्मृति ईरानी
Ans:c) रमेश पोखरियाल
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय जय स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है उन्हें उनके लेखन सामाजिक और शानदार सार्वजनिक जीवन के माध्यम से उनकी साधारण प्रतिबद्धता और मानवता के लिए उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।
Q 4 ) हाल ही में राफेल नडाल ने किस खिलाड़ी को हराकर 10 वां इटालियन ओपन खिताब अपने नाम किया है?
a) नोवाक जोकोविच
b) कैरोलिना प्लीस्कोवा
c) इगा स्विएटेक
d) मार्टिन लो
Ans:a) नोवाक जोकोविच
हाल ही में राफेल नडाल ने नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर 10 वां इटालियन ओपन खिताब जीता है।
Q 5 ) हाल ही में किस भारतीय ने यूएसए में ऊंची कूद का खिताब जीता है?
a) श्रेयसी सिंह
b) तेज प्रताप सिंह
c) अश्विनी राणा
d) तेजस्विनी शंकर
Ans:d) तेजस्विनी शंकर
भारत के तेजस्विनी शंकर ने अमेरिका के मैनहट्टन में बिग 12 आउटडोर ट्रेक एंड फील्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद का खिताब जीता है।
Q 6) हाल ही में मानव आकार जितना बड़ा मेंढक किस देश ने खोजा है?
a) इटली
b) तुर्की
c) मिस्र
d) सोलोमन आइसलैंड
Ans:d) सोलोमन आइसलैंड
मानव आकार जितना बड़ा मेंढक सोलोमन आइसलैंड में खोजा गया है।
Q 7 ) हाल ही में भारतीय रेलवे ने 5 वर्षों में कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा शुरू की है?
a) 2 हजार
b) 3 हजार
c) 4 हजार
d) 5 हजार
Ans:d) 5 हजार
भारतीय रेलवे ने पिछले 5 वर्षों में 5 हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा शुरू की है।
Q 8 ) राजनाथ सिंह और किसने डीआरडीओ के द्वारा विकसित की गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप जारी की है?
a) प्रकाश जावेडकर
b) अरविंद केजरीवाल
c) डॉ. हर्षवर्धन
d) अमित शाह
Ans:c) डॉ. हर्षवर्धन
भारत की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में डीआरडीओ के द्वारा विकसित की गई कोविड-19 रोधी दवा 2डीजी के पहली खेप जारी की है।
Q 9 ) कोविड-19 के कारण बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च किस राज्य सरकार ने उठाने की घोषणा की है?
a) महाराष्ट्र सरकार
b) दिल्ली सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) असम सरकार
Ans:b) दिल्ली सरकार
हाल ही में कोरोनावायरस से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।
Q 10 ) सिक्किम ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यू एंड अलायंस नामक पुस्तक किसने लिखी है?
a) शकूर राथेर
b) कल्की कोचलीन
c) आशुतोष रानीसन
d) प्रीत मोहन सिंह मलिक
Ans:d) प्रीत मोहन सिंह मलिक
"सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यू एंड अलायंस" पुस्तक प्रीत मोहन सिंह मलिक ने लिखी है।
Comments
Post a Comment