Q 1 ) वर्चुअल स्कूल स्थापित करने की घोषणा हाल ही में किस राज्य सरकार ने की है?
a) बिहार
b) छत्तीसगढ़
c) राजस्थान
d) पंजाब
Ans:b) छत्तीसगढ़
हाल ही में छत्तीसगढ़ ने वर्चुअल स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है।
Q 2) हाल ही में किस राज्य में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गई है?
a) त्रिपुरा
b) मेघालय
c) मणिपुर
d) असम
Ans:d) असम
हाल ही में असम में बिजली गिरने से कुल 18 हाथियों की मौत हो गई है।
Q 3 ) हाल ही में प्रसिद्ध तमिल लेखक और लोकगीत कार का निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
a) की. दीक्षित
b) की राजनारायणन
c) पंडित जयशंकर
d) वेंकटेश्वर राजन
Ans:b) की राजनारायणन
तमिल के प्रसिद्ध लोकगीतकार और प्रसिद्ध लेखक की राजनारायणन का हाल ही में निधन हो गया है। उन्हें उनकी उपन्यास गोपालपुरथु मक्कल के लिए 1991 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 4 ) हाल ही में किस राज्य ने सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन "मोमा" (MOMA) मार्केट का शुभारंभ किया है?
a) असम
b) मेघालय
c) मनीपुर
d) मध्य प्रदेश
Ans:c) मनीपुर
हाल ही में ताजी सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन "मोमा" (Manipur Organic Mission Agency-MOMA ) का शुभारंभ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह ने किया है।
Q 5 ) हाल ही में किस देश ने अपना सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर "सीमुर्ग" बनाया है?
a) चीन
b) जापान
c) ईरान
d) अमेरिका
Ans:c) ईरान
हाल ही में ईरान ने अपना सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर "सीमुर्ग" बनाया है। जो अब तक के पिछले सुपरकंप्यूटर से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है।
Q 6 ) उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर किसने भारतीय भाषा को सीखने का एक ऐप बनाने के लिए नोवेशन चलन शुरू किया है?
a) केंद्र मंत्रालय
b) डीआरडीओ
c) बाईजू
d) मायगांव
Ans:d) मायगांव
भारत सरकार का नागरिक से जुड़ने का मंच मायगांव ने हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का एक ऐप बनाने के लिए इन्नोवेशन चैलेंज शुरू किया है।
Q 7 ) किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने हाल ही में ऑडियो विजुअल गाइडर ऐप लॉन्च किया है?
a) मुंबई
b) पश्चिम बंगाल
c) नई दिल्ली
d) असम
Ans:c) नई दिल्ली
नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने हाल ही में एनजीएमए का ऑडियो विजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है।
Q 8 ) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए कंपनी हेड कौन बने हैं?
a) सतोशी उचिदा
b) नयन सिंह
c) केशव राज
d) दीपक अग्निहोत्री
Ans:a) सतोशी उचिदा
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए कंपनी हेड सतोशी उचिता बने हैं।
Q 9 )जनजातीय मामलों के मंत्रालय और किस कंपनी के जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के लिए समझौता किया है?
a) माइक्रोसॉफ्ट
b) ऐमेज़ॉन
c) फेसबुक
d) इंस्टाग्राम
Ans:a) माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्टवेयर जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जनजाति आश्रम जैसे स्कूलों के डिजिटल परिवर्तन करने के लिए संयुक्त पहल को लेकर समझौता किया है।
Q 10 ) हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के के अग्रवाल का कोविड-19 के कारण निधन हो गया। उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) राष्ट्रीय पुरस्कार
b) पद्मश्री
c) पद्म विभूषण
d) वीरता पुरस्कार
Ans:b) पद्मश्री
हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. के के अग्रवाल का कोविड-19 के कारण हाल ही में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment