Q 1 ) विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 मई
b) 20 मई
c) 21 मई
d) 22 मई
Ans:b) 20 मई
विश्व मधुमक्खी दिवस हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
Q 2) विश्व मेट्रोलॉजी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 मई
b) 20 मई
c) 21 मई
d) 22 मई
Ans:b) 20 मई
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2021 का विषय है "स्वास्थ्य के लिए मापन"।
Q 3 )हाल ही में किस राज्य ने विधान परिषद गठित करने का फैसला किया गया है?
a) जम्मू कश्मीर
b) बिहार
c) पश्चिम बंगाल
d) असम
Ans:c) पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा गठित करने का फैसला किया गया है।
Q 4 ) किस देश ने भारत को फरजाद -बी गैस फील्ड से बाहर कर दिया है?
a) इराक
b) ईरान
c) अफगानिस्तान
d) सऊदी अरब
Ans:b) ईरान
ईरान ने भारत को फरजाद- बी गैस फील्ड से बाहर कर दिया है।
Q 5 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में ही सीनोफार्म की कोविड-19 वैक्सिंग के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है यह वैक्सीन किस देश के द्वारा विकसित किया गया है?
a) रुस
b) चीन
c) भारत
d) जर्मनी
Ans:b) चीन
विश्वास संगठन डब्ल्यूएचओ ने चीन देश में निर्मित सिनोफार्म नमक कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है इस वैक्सीन को बीजिंग बायो इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स नामक कंपनी ने विकसित किया है।
Q 6 ) रेडियम समूह रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन करने वाला देश कौन बना है?
a) अमेरिका
b) चीन
c) जापान
d) न्यूजीलैंड
Ans:b) चीन
रेडियम समूह रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करने वाला देश चीन बना है।
Q 7 ) एर्नस्ट एंड यंग के द्वारा जारी किए गए अक्षय ऊर्जा देश आकर्षक सूचकांक में भारत का रैंक क्या है?
a) 3rd
b) 2nd
c) 4th
d) 1st
Ans:a) 3rd
अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी के द्वारा जारी किए गए अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में पिछले साल भारत चौथे नंबर पर था इस बार 1 स्थानों पर अर्थात तीसरे नंबर पर आ गया है यह सूचकांक मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के मोर्चे पर अच्छे प्रदर्शन को दर्शाता है। पहले स्थान पर अमेरिका है जबकि दूसरे स्थान पर चीन है।
Q 8 ) किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पर लगी रोक को हटा दी है?
a) अमेरिका
b) कनाडा
c) चीन
d) नाइजीरिया
Ans:a) अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी वर्ष 2019 की उस घोषणा को रद्द कर दिया जिसमें अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने से रोका गया था।
Q 9 ) हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है। वह किस पार्टी से थे?
a) कॉन्ग्रेस
b) सपा
c) तृणमूल कांग्रेस
d) भाजपा
Ans:d) भाजपा
हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता थे।
Q 10 ) मोक्टर ओउने किस देश के एक बार फिर प्रधानमंत्री बने हैं?
a) चेकोस्लोवाकिया
b) आइसलैंड
c) माली
d) जकार्ता
Ans:c) माली
मोक्टर ओउने एक बार फिर माली देश के प्रधानमंत्री बने हैं।
Comments
Post a Comment