Q.1) एमिलिया - रोमाग्रा ओपन कप किस खेल से संबंधित है?
a) बेसबॉल
b) बास्केटबॉल
c) आइस हॉकी
d) टेनिस
Ans: d) टेनिस
Explain: एमिलिया - रोमाग्रा ओपन कप टेनिस से संबंधित है। हाल में है इसको मैं अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने सिंगल्स का खिताब जीता।
Q.2) भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम SMS पर आधारित रेमडेसिविर इंफोसिस्टम की शुरुआत की है
a) महाराष्ट्र
b) कर्नाटक
c) तमिल नाडु
d) तेलंगाना
Ans: b) कर्नाटक
Explain: कर्नाटक राज्य सरकार ने s.m.s. पर आधारित रेमडेसिविर से संबंधित सूचना प्रणाली शुरू की है इसके उद्देश्य रेमडेसिविर के आवंटन में कालाबाजारी और उसके दुरुपयोग को रोकना है।
Q.3) भारत के किस कोरियोग्राफर ने वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवॉर्ड्स 2020 के विजेता का पुरस्कार जीता है?
a) रेमो डिसूजा
b) सुरेश मुकुंद
c) गणेश आचार्य
d) गीता कपूर
Ans: b) सुरेश मुकुंद
Explain: सुरेश मुकुंद एक भर्ती करो ग्रुप पर है जिन्होंने शो वर्ल्ड ऑफ डांस के लिए वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवॉर्ड्स 2020 जीता है। इसके अलावा सुरेश मुकुंद एमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। एनबीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड ऑफ डांस सीजन 3 मैं उनकी टीम ने जीत दर्ज किया था।
Q.4) आरबीआई के इन्नोवेशन हब के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजेश बंसल
b) राकेश बंसल
c) टी अन्ना स्वामी
d) पी वी एन गोपालराजन
Ans: a) राजेश बंसल
Explain: राकेश बंसल आधार कार्ड के संस्थापक टीम के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने ईकेवाईसी तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रणाली को डिजाइन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आरबीआई में वित्तीय तकनीक और पेमेंट सिस्टम से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने कार्य किया है।
Q.5) भारतवंशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष कौन बनी है?
a) सुरेश मुकुंद
b) अन्वी भूटानी
c) रूपाली गांगुली
d) नरेंद्र बत्रा
Ans:b) अन्वी भूटानी
Explain: भारतवंशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्र संघ अंनवी भूटानी बनी है।
Q.6) झारखंड सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कौन सा एप्लीकेशन लॉन्च किया है?
a) अमृत वाहिनी
b) अमृत स्वास्थ्य
c) रोकथाम
d) कोवीड रोकथाम
Ans:a) अमृत वाहिनी
Explain: हाल ही में झारखंड सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अमृत्वाहिनी एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
Q.7) हाल ही में भारत के किस पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच चुना गया है?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) सौरव गांगुली
c) राहुल द्रविड़
d) कपिल देव
Ans:c) राहुल द्रविड़
Explain: भारत के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की प्रमुख राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच चुना गया है।
Q.8) किस राज्य सरकार ने वात्सल्य योजना की घोषणा की है?
a) झारखंड सरकार
b) बिहार सरकार
c) पश्चिम बंगाल सरकार
d) उत्तराखंड सरकार
Ans:d) उत्तराखंड सरकार
Explain: हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से अपने माता पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना की घोषणा उत्तराखंड सरकार ने की है जिसके तहत 21 वर्ष की आयु तक बच्चों के भरण पोषण शिक्षा एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकार करेगी।
Q.9) विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 मई
b) 26 मई
c) 27 मई
d) 28 मई
Ans:a) 25 मई
Explain: हर साल विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस 25 मई को मनाया जाता है।
Q.10) किस विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरे वर्ष देश के टॉप 200 संस्थानों में अपनी जगह बनाई है?
a) रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय
b) जेएनयू विश्वविद्यालय
c) पंजाब विश्वविद्यालय
d) बनारस विश्वविद्यालय
Ans:a) रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय
Explain: मध्य प्रदेश में स्थित रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने हाल ही में लगातार दूसरे वर्ष की टॉप 200 संस्थाओं में अपनी जगह बनाई है।
Comments
Post a Comment