Q 1 ) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया गया?
a) 1 मई
b) 2 मई
c) 3 मई
d) 4 मई
Ans:a) 1 मई
1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है।
Q 2) t20 विश्व कप 2021 किस देश में होगा?
a) भारत
b) ब्राजील
c) इंग्लैंड
d) जापान
Ans:a) भारत
टी20 विश्व कप 2021 भारत में होगा।
Q 3 ) एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ एक बार फिर किसे बनाया गया है?
a) रूमाना सिन्हा
b) अमिताभ चौधरी
c) दिनेश पंथ
d) राजीव सिन्हा
Ans:b) अमिताभ चौधरी
अमिताभ चौधरी को बैंक बोर्ड द्वारा तीन अधिक वर्षों के लिए निजी क्षेत्र के ऋण दाता एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है ।
Q 4 ) टाइम मैगजीन में 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट मैं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कौन सी कंपनी है?
a) Byju
b) Shiksha.com
c) Meritnation
d) Unacademy
Ans:a) Byju
टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में बाईजू कंपनी कंपनी ने सबसे अच्छा काम किया है।
Q 5 ) हाल ही में भारत में ऑक्सीजन से भरे कंटेनर रॉकी शिपमेंट के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-ll किसने लॉन्च किया है?
a) केंद्र सरकार
b) सीआरपीएफ
c) भारतीय वायु सेना
d) भारतीय नौसेना
Ans:d) भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने भारत में ऑक्सीजन से भरे कंटेनर रॉकी शिपमेंट के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-ll लांच किया है।
Q 6 ) देश के पहले सौर मिशन में भारत का कौन सा राज्य इसरो की मदद करेगा?
a) हिमाचल प्रदेश
b) जम्मू कश्मीर
c) उत्तराखंड
d) राजस्थान
Ans:c) उत्तराखंड
देश के पहले सौर मिशन में भारत का राज्य उत्तराखंड इसरो की मदद करेगा।
Q 7 ) हाल ही में किस देश ने सड़कों पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
a) यूनाइटेड किंगडम
b) इंग्लैंड
c) जापान
d) चीन
Ans:a) यूनाइटेड किंगडम
हाल ही में सड़कों पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश यूनाइटेड किंगडम बन गया है।
Q 8 ) हाल ही में भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) पद्म विभूषण
b) पद्मश्री
c) भारत रत्न
d) अशोक चक्र
Ans:a) पद्म विभूषण
भारत के पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें साल 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Q 9 ) पश्चिम बंगाल में निम्न में से किसकी सरकार बनी है?
a) भारतीय जनता पार्टी
b) तृणमूल कांग्रेस
c) लेफ्ट
d) सपा
Ans:b) तृणमूल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई है। ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी।
Q 10 ) हाल ही में शूटर दादी के नाम से मशहूर किस महिला का कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया है?
a) चंद्रो तोमर
b) प्रकाशी तोमर
c) अनुजा तोमर
d) भवानी तोमर
Ans:a) चंद्रो तोमर
कोविड-19 के कारण शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का हाल ही में निधन हो गया है। उन्हें स्त्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment