Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 29 मई
b) 30 मई
c) 31 मई
d) 1 जून
Ans:a) 29 मई
संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 29 मई को मनाया जाता है।
Q 2) अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया जा रहा है?
a) 29 मई
b) 30 मई
c) 31 मई
d) 1 जून
Ans:a) 29 मई
29 मई को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
Q 3 ) हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
a) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग
b) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन
c) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड सिनेमा
d) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीविजन
Ans:b) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन
हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन(IBF) का नाम बदलकर इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल(IBDF) फाउंडेशन रखा है।
Q 4 ) हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अरविंद कुमार
b) ध्रुव सक्सेना
c) प्रीतम राय
d) अरुण वेंकटरमन
Ans:d) अरुण वेंकटरमन
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय अमेरिकी नागरिक अरुण वेंकटरमन को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
Q 5 ) भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को किस देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) अमेरिका
c) स्पेन
d) ब्रिटेन
Ans:c) स्पेन
भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को हाल ही में 20 देशों के 41 उम्मीदवारों में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार "प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है।
Q 6 ) हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी बिग बास्केट में किस कंपनी ने 64% बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है?
a) रिलायंस कंपनी
b) गोदरेज कंपनी
c) ऐमेज़ॉन
d) टाटा डिजिटल
Ans:d) टाटा डिजिटल
हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी बिग बास्केट में 64% बहुमत हिस्सेदारी टाटा डिजिटल ने खरीदी है।
Q 7 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है?
a) बिहार सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) गुजरात सरकार
d) हरियाणा सरकार
Ans:d) हरियाणा सरकार
हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने "संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक 2021" को मंजूरी दे दी है।
Q 8 ) हाल ही में चौथे कार्यकाल के लिए किस देश के राष्ट्रपति बने हैं बशर अल असद?
a) सीरिया
b) इजराइल
c) अफगानिस्तान
d) नाइजीरिया
Ans:a) सीरिया
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद भारी जीत के साथ लगातार चौथे 7 साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए हैं।
Q 9 ) हाल ही में किस देश की महिला त्सांग यिन-हंग महज 26 घंटे से कम समय में दुनिया की सबसे तेज एवरेस्ट चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया है?
a) भारत
b) नेपाल
c) हांगकांग
d) जापान
Ans:c) हांगकांग
हांगकांग की त्सांग यिन-हंग ने महज 26 घंटे से कम समय में दुनिया की सबसे तेज एवरेस्ट चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाया है।
Q 10 ) हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किसे वाणिज्य विभाग में विशेष कर्तव्य पर एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?
a) सामंत गोयल
b) अरविंद कुमार
c) टैयांग मलिक
d) बी. वी. आर. सुब्रमण्यम
Ans:d) बी. वी. आर. सुब्रमण्यम
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बी. वी. आर. सुब्रमण्यम को वाणिज्य विभाग में विशेष कर्तव्य पर एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।
Comments
Post a Comment