Q 1 ) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 4 मई
b) 5 मई
c) 6 मई
d) 7 मई
Ans:b) 5 मई
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस हर साल 5 मई को मनाया जाता है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दुनिया भर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कई गंभीर संक्रमण को दूर करने में हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। 2021 का थीम है- 'सेकंड सेव लाइव्स: इन योर हैंड्स'
Q 2) विश्व अस्थमा दिवस 2021 में कब मनाया जा रहा है?
a) 4 मई
b) 5 मई
c) 6 मई
d) 7 मई
Ans:a) 4 मई
हर साल मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस 4 मई को मनाया जा रहा है।
Q 3 ) हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) आईसीआईसीआई बैंक
Ans:d) आईसीआईसीआई बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक पर ₹3 करोड़ का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने प्रतिभूतियों को एक श्रेणी से दूसरी श्रेणियों में स्थानांतरित करने के मामलों में अपने निर्देशों का पालन न करने के लिए यह जुर्माना लगाया है।
Q 4 ) भारतीय सेना ने किस राज्य में पहली ग्रीन सोलर एनर्जी हानेऺसिंग प्लांट का उद्घाटन किया है?
a) त्रिपुरा
b) असम
c) सिक्किम
d) पश्चिम बंगाल
Ans:c) सिक्किम
भारतीय सेना ने सिक्किम में पहली ग्रीन सोलर एनर्जी हानेऺसिंग प्लांट का उद्घाटन किया है।
Q 5 ) हाल ही में अंग्रेजी पेशेवर खिलाड़ी मार्क सेल्बी कितनी बार विश्व स्नूकर चैंपियन बने हैं?
a) दूसरी बार
b) तीसरी बार
c) चौथी बार
d) पांचवी बार
Ans:c) चौथी बार
हाल ही में अंग्रेजी पेशेवर खिलाड़ी मार्क सेल्बी चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियन बने हैं।
Q 6 ) हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा का निधन हो गया है?
a) बिहार
b) जम्मू कश्मीर
c) पश्चिम बंगाल
d) हरियाणा
Ans:b) जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा का हाल ही में निधन हो गया है।
Q 7 ) हाल ही में किसे यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
a) आशुतोष रानीसन
b) रजत शर्मा
c) दीपक चौरसिया
d) मारिया रेसा
Ans:d) मारिया रेसा
यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से मारिया रेसा को सम्मानित किया गया है।
Q 8 ) कोविड-19 रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ऑपरेशन 'CO-JEET' किसने लॉन्च किया है?
a) राज्य सरकार
b) सशस्त्र बल
c) आयुष्मान भारत
d) केंद्र सरकार
Ans:b) सशस्त्र बल
सशस्त्र बलों ने कोविड-19 रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ऑपरेशन 'CO-JEET' लांच किया है।
Comments
Post a Comment