Q 1 ) इंटरनेशनल नो डाइट डे कब मनाया जाता है?
a) 5 मई
b) 6 मई
c) 7 मई
d) 8 मई
Ans:b) 6 मई
इंटरनेशनल नो डाइट डे हर साल 6 मई को मनाया जाता है। इसका प्रतीक हल्का नीला रिबन है।
Q 2) भारतीय रिजर्व बैंक ने करोना मे इमरजेंसी हेल्थ सेवाओं को पूरा करने के लिए कितने करोड़ रुपए का लोन देने की घोषणा की है?
a) 100 करोड़
b) 500 करोड़
c) 50000 करोड़
d) 70 हजार करोड़
Ans:c) 50000 करोड़
आरबीआई ने देश में कोरोना मैं इमरजेंसी हेल्थ सेवाओं को पूरा करने के लिए 50000 करोड़ का लोन देने की घोषणा की है।
Q 3 ) कोरोना से प्रभावित क्षेत्र समुदाय की मदद के लिए चेकमेट कोविड-19 शुरुआत किसने की है?
a) ऑल इंडिया चेस फेडरेशन
b) बीसीसीआई
c) किरेन रिजीजू
d) डीआरडीओ
Ans:a) ऑल इंडिया चेस फेडरेशन
कोरोना से प्रभावित चेस समुदाय की मदद के लिए 'चेकमेट कोविड पहल' की शुरुआत ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने की है।
Q 4 ) NHRC का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) आशुतोष राणा
b) प्रफुल्ल चंद्र पंत
c) रीना जैन
d) महावीर सिंह
Ans:b) प्रफुल्ल चंद्र पंत
NHRC का कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र पंत को नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) दिल्ली के 72 लोग गरीबों को 2 महीने का मुफ्त राशन देने की घोषणा निम्न में से किसने की है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) अमित शाह
c) डॉ. हर्षवर्धन
d) प्रकाश जावेडकर
Ans:a) अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के 72 लाख गरीबों को 2 महीने का मुफ्त राशन देने की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है। साथ ही उन्होंने ऑटो, टैक्सी चालक को ₹5000 की मदद देने की घोषणा भी की है।
Q 6 ) भारत के किस राज्य में पहले "ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर" का उद्घाटन किया गया है?
a) आंध्रप्रदेश
b) राजस्थान
c) दिल्ली
d) महाराष्ट्र
Ans:d) महाराष्ट्र
भारत के महाराष्ट्र में पहले "ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर" का उद्घाटन किया गया है। इसका उद्घाटन मुंबई के सांसद राहुल शेवाले ने किया है।
Q 7 ) भारत में ब्रिटेन के साथ कितने अरब डॉलर के निजी क्षेत्र के व्यापार और निवेश की घोषणा की है?
a) 1.4 बिलियन डॉलर
b) 1.6 बिलीयन डॉलर
c) 1.7 बिलियन डॉलर
d) 1.9 बिलियन डॉलर
Ans:a) 1.4 बिलियन डॉलर
भारत में ब्रिटेन के साथ 1.4 अरब डॉलर के निजी क्षेत्र के व्यापार और निवेश की घोषणा की है।
Q 8 ) Yono SBI ने लघु एवं सीमांत किसानों की मदद के लिए किसके साथ समझौता किया है?
a) नाबार्ड
b) एक्सिस बैंक
c) यस बैंक
d) शिवराय टेक्नोलॉजी
Ans:d) शिवराय टेक्नोलॉजी
Yono SBI ने लघु एवं सीमांत किसानों की मदद के लिए शिवराय टेक्नोलॉजी से समझौता किया है।
Q 9 ) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी के लिए 10 साल के रोडमैप का अनावरण किया है?
a) अमेरिका
b) ब्राजील
c) कनाडा
d) यूके
Ans:d) यूके
द्विपक्षीय व्यापार साझीदारी के लिए 10 साल के रोडमैप का अनावरण यूके के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
Q 10 ) पर्वत धारा योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) असम
d) नागालैंड
Ans:b) हिमाचल प्रदेश
पर्वत धारा योजना हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई है।
Comments
Post a Comment