Q 1) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है? a) 28 जून b) 29 जून c) 30 जून d) 31 जून Ans:b) 29 जून 29 जून को भारत सरकार द्वारा प्रोफ़ेसर पीसी महालनोबिस की जयंती पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है । साल 2021 में सांख्यिकी दिवस का विषय है: संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य SDG 2. Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय उसने कटिबंधीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 29 जून b) 30 जून c) 1 जुलाई d) 2 जुलाई Ans:a) 29 जून 29 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 3 ) शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के कितने मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मेडल जीता है? a) 25 मीटर b) 28 मीटर c) 30 मीटर d) 32 मीटर Ans:a) 25 मीटर क्रोएशिया में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मेडल जीता है। Q 4 ) हाल ही में भारत के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और पूर्व खिलाड़ी दीपिका को किस खेल के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए नामित किया गया है? a) क्रिकेट b) फुटबॉल c) हॉकी d) बास्केटबॉल Ans:c)...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.