Skip to main content

करेंट अफेयर्स क्विज 18 June

Current affairs 18 June 2021
करेंट अफेयर्स क्विज 

Q 1) "डीप ओशियन" मिशन किस मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है?

a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
b) वन संसाधन विकास मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) जहाजरानी मंत्रालय

Ans: a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने डिप ओशियन मिशन की शुरुआत की है यह एक 5 वर्षीय मिशन है जिसका उद्देश्य सरकार की ब्लू इकोनामी पहल का समर्थन करना है। इस मिशन के अंतर्गत डिप ओशियनशन एक्सप्लोरेशन, उन्नत समुद्री स्टेशन, डीप ओशियन माइनिंग, समुद्री जैव विविधता की खोज तथा संरक्षण, महासागरीय जलवायु परिवर्तन इत्यादि के ऊपर काम करना है।



Q 2) नैसकॉम ने किस राज्य सरकार से मिलकर AI मिशन के अंतर्गत रेव अप नामक त्वरित कार्यक्रम शुरू किया है?

a) आंध्र प्रदेश सरकार
b) कर्नाटक सरकार
c) महाराष्ट्र सरकार
d) तेलंगाना सरकार

Ans: d) तेलंगाना सरकार

नैसकॉम ने तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर तेलंगाना एआई मिशन शुरू किया है, जिसका मकसद है तेलंगाना राज्य में ए आई स्टार्टअप को बढ़ावा देना।


Q 3) भारत में नमस्ते योग नमक ऐप किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है?

a) आयुष मंत्रालय
b) नीति आयोग
c) स्वास्थ्य मंत्रालय
d) इनमें से कोई नहीं


Ans: a) आयुष मंत्रालय

17 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ठीक पहले आयुष मंत्रालय तथा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने एक वर्चुअल मंच पर युग के बारे में जानकारी दिया, तथा नमस्ते योग ऐप लॉन्च किया।  इस ऐप का उद्देश्य है योग के बारे में लोगों को जागरूकता बढ़ाना।



Q 4) "भारत के लिए प्रोजेक्ट O2" नामक परियोजना किस सरकार ने शुरू किया है?

a) महाराष्ट्र सरकार
b) दिल्ली सरकार
c) भारत सरकार
d) उत्तर प्रदेश सरकार

Ans: c) भारत सरकार

भारत सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए "भारत के लिए प्रोजेक्ट O2" पहल किया है। इस योजना के अंतर्गत भारत में बढ़ती हुई मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करना है।



Q 5) "report it don't share it" अभियान किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने शुरू किया है ?

a) टि्वटर
b) फेसबुक
c) इंस्टाग्राम
d) व्हाट्सएप


Ans: b) फेसबुक

फेसबुक ने भारत में बच्चों के शोषण संबंधित पोस्ट पर रोक लगाने के लिए इस पहल की शुरुआत की है। इस पहल में नेहा धूपिया अभिनेत्री फेसबुक के लिए प्रचार कर रही है।


Q 6) ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालयों के द्वारा आयोजित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सम्मेलन की मेजबानी किस संस्थान ने किया?

a) IIT DELHI
b) IIT BOMBAY
c) IIT MADRAS
d) IIT KANPUR

Ans: b) IIT BOMBAY

IIT BOMBAY ने ब्रिक्स देशों के नेटवर्क विश्वविद्यालयों के सम्मेलन की मेजबानी किया। इसमें यातायात प्रबंधन, हाइड्रोजन इंजीनियरिंग, हाइब्रिड वाहन तथा लिथियम बैटरी इत्यादि से संबंधित चर्चा हुई। ब्रिक्स देशों के अंतर्गत ब्राजील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका आते हैं।


Q 7) विश्व की किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लकड़ी का उपग्रह (विसा वुडसैट) लांच करने की घोषणा की है?

a) इसरो
b) नासा
c) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी
d) रसियन स्पेस एजेंसी


Ans: c) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी

लकड़ी से बने विश्व का प्रथम उपग्रह विसा वुड सैट को यूरोपियन स्पेस एजेंसी न्यूजीलैंड से साल 2021 के अंत तक लॉन्च करेगा। यह एक नैनो उपग्रह है जो कि सिर्फ 10 सेंटीमीटर लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई वाला है।



Q 8) तमिलनाडु राज्य के सड़क नेटवर्क में सुधार करने के लिए भारत ने किस बैंक के साथ लोन के लिए समझौता किया है?

a) विश्व बैंक
b) बैंक आफ जापान
c) बैंक आप इंग्लैंड
d) एशियन डेवलपमेंट बैंक

Ans: d) एशियन डेवलपमेंट बैंक

भारत ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से $484 मिलीयन के लोन समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस राशि का उपयोग तमिलनाडु के सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए किया जाएगा। इसके अंतर्गत चेन्नई कन्याकुमारी औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा।



Q 9) संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय तथा जलमार्ग मंत्रालय ने किस राज्य में राष्ट्रीय समुद्री विकास परिषद के विकास के लिए समझौता किया है?

a) गुजरात
b) गोवा
c) ओडीशा
d) महाराष्ट्र


Ans: a) गुजरात

गुजरात के लोथल (जो कि सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहरों में से एक माना जाता है) को राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।



Q.10) विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?

a) 15 जून
b) 16 जून
c) 17 जून
d) 18 जून

Ans: c) 17 जून

विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस मनाने का उद्देश्य है - वृक्षों को लगाना तथा मरुस्थलीकरण और सूखे की स्थिति के बारे में जागरूकता का प्रचार प्रसार करना।

करेंट अफेयर्स
Current affairs today

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...