करेंट अफेयर्स क्विज 5 जून 2021
Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 4 मई
b) 5 मई
c) 6 मई
d) 7 मई
उत्तर: a) 4 मई
अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस हर साल 4 मई को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है यह दिवस आपदा में फायरफाइटर्स के बलिदानों को पहचानने और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
Q 2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंकुर नाम की एक योजना शुरू की है?
a) बिहार सरकार
b) मध्य प्रदेश सरकार
c) उत्तराखंड सरकार
d) हिमाचल प्रदेश सरकार
उत्तर: b) मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में अंकुर नाम की एक योजना शुरू की है। जिसके तहत नागरिकों को मानसून के दौरान पेड़ लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Q 3 ) हाल ही में निम्न में से किसने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 'मिनी- किट' कार्यक्रम की शुरुआत की है?
a) नरेंद्र मोदी
b) हरसिमरत कौर
c) स्मृति ईरानी
d) नरेंद्र सिंह तोमर
उत्तर: d) नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 'मिनी- किट' कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम के तहत सरकार किसानों को मिनी किट उपलब्ध कराएगी जिससे अधिक उत्पादन देने वाले किस्मों के बीज होंगे साथ ही बीज को ट्रीट करने वाले केमिकल भी होंगे।
करेंट अफेयर्स क्विज 5 जून 2021
Q 4 ) किस देश की नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत 'खर्ग' हाल ही में आग लगने के बाद ओमान की खाड़ी में डूब गया है?
a) इराक
b) अफगानिस्तान
c) जापान
d) ईरान
उत्तर: d) ईरान
ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत 'खर्ग' हाल ही में आग लगने के बाद ओमान की खाड़ी में डूब गया है।
Q 5 ) नीति आयोग के SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 के तीसरे संस्करण में शीर्ष स्थान पर कौन सा राज्य है?
a) केरल
b) पश्चिम बंगाल
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
उत्तर: a) केरल
केरल ने नीति आयोग के SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 के तीसरे संस्करण में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक सामाजिक आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रगति का मूल्यांकन करता है।
Q 6 ) हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस राज्य में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है?
a) छत्तीसगढ़
b) पश्चिम बंगाल
c) बिहार
d) झारखंड
उत्तर: a) छत्तीसगढ़
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है।
करेंट अफेयर्स 5 जून 2021
Q 7 ) इनमें से किसने महिंद्रा टेलिफोनिक्स इंटीग्रेटेड सिस्टम्स के साथ एयरपोर्ट सर्विलांस राडार के लिए 332 करोड़ रुपए के डील पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) नीति आयोग
b) आयुष्मान भारत
c) डीआरडीओ
d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर: d) रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ने महिंद्रा टेलिफोनिक्स इंटीग्रेटेड सिस्टम्स के साथ एयरपोर्ट सर्विलांस राडार के लिए डील 332 करोड़ रुपए पर हस्ताक्षर किए हैं।
Q 8 ) किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है?
a) अरुण गोस्वामी
b) आनंदीलाल वैद्य
c) प्रीतम दास
d) जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
उत्तर: d) जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा को सौंपा गया है।
Q 9 ) हाल ही में किस भारतीय अर्थशास्त्री को सेवानिवृत्त होने के बाद बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में शामिल किया गया है?
a) कल्पना कोचर
b) नेगी दत्ता
c) सुरजीत कौर
d) हंसिका जैन
उत्तर: a) कल्पना कोचर
भारतीय अर्थशास्त्री कल्पना कोचर आईएमएफ(IMF) से सेवानिवृत्त होने के बाद बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में शामिल हुई है।
Q 10 ) हाल ही में प्रसिद्ध साहित्यकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मी नंदन बोरा का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 80 वर्ष
b) 91 वर्ष
c) 95 वर्ष
d) 100 वर्ष
उत्तर: b) 91 वर्ष
हाल ही में प्रसिद्ध असमिया साहित्यकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मी नंदन बोरा का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका निधन गुवाहाटी में हुआ। उन्हें साल 1988 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया और साल 2008 में सरस्वती सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया था।
करेंट अफेयर्स 5 जून 2021, Current affairs quiz, Currentaffairs today, Current affairs
Comments
Post a Comment