Q1) विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 जून
b) 11 जून
c) 12 जून
d) 13 जून
Ans: c) 12 जून
साल 2002 मैं अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने प्रत्येक वर्ष 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस बनाने की घोषणा की थी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है बाल श्रमिकों की समस्याओं के बारे में जो फैलाना है।
Q.2) हाल में ही किस राज्य सरकार ने फसल बीमा के अंतर्गत बीड मॉडल की घोषणा की है ?
a) कर्नाटक
b) उत्तर प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) पश्चिम बंगाल
Ans: c) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल योजना के अंतर्गत बीमा का बेड मॉडल की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बीड नाम का एक जिला है, इसी के नाम पर इस मॉडल का नाम रखा गया है। बीड जिला सूखाग्रस्त क्षेत्रों में से एक है, जहां प्रत्येक वर्ष किसानों को भारी बारिश या कम बारिश के कारण फसलों को नुकसान उठाना पड़ता है।
Q.3) भारत में किस अरब देश के साथ घरेलू कामगारों की भर्ती पर सहयोग हेतु समझौता किया है?
a) संयुक्त अरब अमीरात
b) कुवैत
c) ओमान
d) आबू धाबी
Ans: b) कुवैत
भारत में कुवैत देश के साथ घरेलू कामगारों की भर्ती से संबंधित समझौता किया है। इसके अंतर्गत घरेलू कामगारों को कुवैत देश अपने कानूनी ढांचे के दायरे में लाएगा और उन्हें कानून के अंतर्गत सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।
Q.4) किस देश की संसद ने विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून पारित किया है?
a) अमेरिका
b) चीन
c) हॉन्ग कोंग
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans: b) चीन
चीन की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून पारित किया है। इस कानून के अंतर्गत चीनी अधिकारियों और संस्थाओं को विदेशी प्रतिबंधों के खिलाफ कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
Q.5) कोर्स ऐरा ग्लोबल स्किल रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत का विश्व में क्या रैंक है?
a) 55 वां
b) 82 वां
c) 63 वां
d) 67 वां
Ans: ) 67 वां
कोर्स ऐरा ग्लोबल स्किल रिपोर्ट 2021 मुख्य रूप से व्यवसाय डेटा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता से संबंधित है।
इस रिपोर्ट के अनुसार स्वीटजरलैंड प्रथम स्थान पर है द्वितीय स्थान पर लक्जमबर्ग तथा तृतीय स्थान पर ऑस्ट्रिया है।
Q.6) साल 2020 - 21 में भारत के जैविक उत्पादों के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है?
a) 52 प्रतिशत
b) 51 प्रतिशत
c) 68 प्रतिशत
d) 26 प्रतिशत
Ans: b) 51 प्रतिशत
साल 2020 - 21 के दौरान भारत में जैविक खाद्य उत्पादों के निर्यात में 51% की वृद्धि दर्ज की है इस दौरान भारत ने प्रमुख उत्पादक के रूप में तिलहन, अनाज, बाजरा, मसाले, चाय तथा सूखे मेवे का निर्यात किया। जैविक खेती के अंतर्गत उत्पादन के दौरान रासायनिक उर्वरक तथा कीटनाशकों का उपयोग नहीं किया जाता है।
Q.7) एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
a) मध्य प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) कर्नाटक
d) हिमाचल प्रदेश
Ans: a) मध्य प्रदेश
एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 मैं मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
Q.8) अमेरिका के राष्ट्रपति ने किन दो चीनी एप्स पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है?
a) वी चैट तथा टिक टॉक
b) लाइकी तथा टिक टॉक
c) शेयर ईट तथा वी चैट वी
d) हागु तथा लाइकी
Ans: a) वी चैट तथा टिक टॉक
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाते हुए वर्तमान राष्ट्रपति भाई डन ने टिक टॉक तथा वीचैट पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, इससे अमेरिकन नागरिकों को टाइमपास करने में मदद मिलेगी।
Q.9) किस संस्था ने न्यूज़ ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम रैंकिंग जारी की है?
a) दूरदर्शन
b) प्रसार भारती
c) बीबीसी भारत
d) एसोसिएटेड प्रेस
Ans: b) प्रसार भारती
प्रसार भारती अपने सेवाओं का लाइव स्ट्रीम करने के लिए न्यूज़ ऑन एयर ऐप का इस्तेमाल करता है।
Comments
Post a Comment