Q1) भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्लस्टर किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) गोवा
d) तमिलनाडु
Ans: b) गुजरात
गुजरात के गिफ्ट सिटी (GIFT: Gujarat International Finance Techcity) में गुजरात मैरिटाइम बोर्ड के द्वारा भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्लस्टर स्थापित किया जाएगा।
Q2) भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अनूप चन्द्र पांडे
b) राजीव कुमार
c) सुनील अरोड़ा
d) सुशील चंद्रा
Ans: a) अनूप चन्द्र पांडे
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अनूप चंद्र पांडे को राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया गया है।
Q3) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2021 से साल 2023 तक होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए प्रायोजक के रूप में किस कंपनी के साथ साझेदारी किया है?
a) पेटीएम
b) मुथूट फाइनेंस
c) भारत पे
d) फोन पे
Ans: c) भारत पे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2021 - 2023 साल तक होने वाले क्रिकेट मैच के प्रसारण तथा प्रायोजक के रूप में भारत पर के साथ समझौता किया है।
Q4) भारत में इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज नामक मिशन लॉन्च किया है, यह किस क्षेत्र से संबंधित है?
a) कृषि
b) ऊर्जा
c) स्वास्थ्य
d) शिक्षा
Ans: b) ऊर्जा
भारत में इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज मिशन की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य है ऊर्जा क्षेत्र का विकास।
Q5) हाल में ही प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी सामी
खैदरा ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है वह किस देश से संबंधित है?
a) स्वीटजरलैंड
b) जर्मनी
c) बांग्लादेश
d) फ्रांस
Ans: b) जर्मनी
सामी खैदरा ने जर्मनी देश के तरफ से फुटबॉल मैच खेले हैं।
Q6) विश्व प्रत्यायन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 8 जून
b) 7 जून
c) 9 जून
d) 10 जून
Ans: c) 9 जून
विश्व प्रत्यायन दिवस 9 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख मकसद है विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था और व्यापार में प्रत्ययन की भूमिका को बढ़ावा देना।
Q7) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑक्सी - वन योजना की शुरुआत की है?
a) गुजरात
b) असम
c) हरियाणा
d) ओडीशा
Ans: c) हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑक्सी वन नामक जंगल बनाने की घोषणा की गई है। यह 80 एकड़ में फैला हुआ एक जंगल होगा, जिसमें प्रमुख वृक्ष के रूप में पंचवटी, बेल, आंवला, अशोक, बरगद और पीपल के पेड़ लगाए जाएंगे। ऑक्सीवन को हरियाणा के करनाल जिले में स्थापित किया जाएगा।
Q8) साल 2024 में आयोजित होने वाले FIH Hockey 5s हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का मेजबानी किस देश को मिला है?
a) भारत
b) ओमान
c) यूएई
d) रूस
Ans: b) ओमान
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने ओमान देश को कि विश्वकप के मेजबान के रूप में चुना है। हॉकी मैच को ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित किया जाएगा।
Q9) हीडलबर्ग सीमेंट कंपनी ने किस देश में विश्व का पहला CO2 न्यूट्रल सीमेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है?
a) जर्मनी
b) फ्रांस
c) स्वीडन
d) भारत
Ans: c) स्वीडन
हीडलबर्ग सीमेंट कंपनी ने साल 2023 तक कार्बन उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से स्वीडन देश में CO2 रहित सीमेंट प्लांट लगाने की योजना है।
Q10) हाल में ही भारतीय नौसेना ने तीन MH-60 हेलीकॉप्टर की खरीदारी की है। यह खरीदारी किस देश से किया गया है?
a) रूस
b) अमेरिका
c) इजराइल
d) फ्रांस
Ans: b) अमेरिका
MH-60 हेलीकॉप्टर की खरीदारी भारतीय नौसेना ने अमेरिका से की है। इस हेलीकॉप्टर को अमेरिकन कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है।
Comments
Post a Comment