Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
a) अब्दुल्ला साहिब
b) गजेंद्र सिंह वर्मा
c) न्यासा फतेही
d) अरुण वर्मा
Ans:a) अब्दुल्ला साहिब
संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष अब्दुल्ला साहिब बने हैं।
Q 2) हाल ही में किसे इलेक्शन कमिशन के पद पर नियुक्त किया गया है?
a) अनूप चंद्र पांडे
b) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
c) अविनाश सिन्हा
d) अर्जुन पांडे
Ans:a) अनूप चंद्र पांडे
हाल ही में अनूप चंद्र पांडे को देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर है। अनूप चंद्र पांडे उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य सचिव रहे हैं।
Q 3 ) किस देश में बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है?
a) इंडोनेशिया
b) ऑस्ट्रिया
c) जर्मनी
d) अल सल्वाडोर
Ans:d) अल सल्वाडोर
बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने वाला अल सल्वाडोर विश्व का पहला देश बन गया है। हाल ही में अल सल्वाडोर ने इसकी घोषणा की है।
Q 4 ) हाल ही में किस क्रिकेटर ने अपनी 'Cricuru' नामक क्रिकेट कोचिंग वेबसाइट लॉन्च की है?
a) वीरेंद्र सहवाग
b) अजय जडेजा
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) राहुल द्रविड़
Ans:a) वीरेंद्र सहवाग
भारतीय स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में अपनी एक क्रिकेट कोचिंग पोर्टल लॉन्च की है, जिसका नाम है 'Cricuru'.
Q 5 ) भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे ICICI बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में एक बार फिर से नियुक्त किया है?
a) महेश अग्रवाल
b) अरविंद कुमार घोष
c) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
d) नियम सिन्हा
Ans:c) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
भारतीय रिजर्व बैंक ने ICICI बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में एक बार फिर से गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को नियुक्त किया है।
Q 6 ) QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन सा इंस्टिट्यूट सबसे ऊपर रहा है?
a) भारतीय संस्थान आईआईटी बॉम्बे
b) आईआईटी दिल्ली
c) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
d) आईआईटी बेंगलुरु
Ans:c) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(MIT) सबसे ऊपर रहा है।
Q 7 ) देहिंग पटकाई भारत के किस राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान बना है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) असम
d) सिक्किम
Ans:c) असम
भारत के असम राज्य के देहिंग पटकाई को राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया है । इसे वर्षावन के नाम से भी जाना जाता है ।
Q 8 ) लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए इंटरपोल ने क्या लॉन्च किया है?
a) I- Familia
b) I- family
c) I-League
d) I-DNA
Ans:a) I- Familia
लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए इंटरपोल ने 'I-Familia' लॉन्च किया है।
Q 9 ) भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है?
a) इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज
b) इनोवेशन इंडिया
c) इनोवेशन एक्सचेंज इंडिया
d) इनोवेशन एक्सचेंज विद इंडिया
Ans:a) इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज
हाल ही में भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज मिशन को लांच किया गया है।
Q 10 ) भारतीय ओलंपिक संघ ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किस चीनी कंपनी को प्रायोजक के रूप में बैन कर दिया है?
a) ह यू यांग
b) ओप्पो
c) ली निंग
d) अलीबाबा
Ans:c) ली निंग
भारतीय ओलंपिक संघ ने टोक्यो ओलंपिक के लिए बनाया अधिकारी किट प्रायोजक के रूप में चीनी कंपनी ली निंग को छोड़ दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ में एथलीट अनब्रांडेड कपड़े पहनेंगे ।
Comments
Post a Comment