Q 1 ) विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 13 जून
b) 14 जून
c) 15 जून
d) 16 जून
Ans:b) 14 जून
विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 2021 के लिए विश्व रक्तदाता दिवस का थीम है: "Give blood and keep the world beating"
Q 2) हाल ही में अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पेन को संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। वह किस देश की है?
a) चीन
b) ऑस्ट्रिया
c) कोस्टा रिका
d) थाईलैंड
Ans:c) कोस्टा रिका
हाल ही में अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पेन को संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। वह कोस्टा रिका की है।
Q 3 ) किस राज्य की 'Medicines from the sky' परियोजना का नेतृत्व ई- प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट करेगा?
a) गुजरात
b) तेलंगाना
c) महाराष्ट्र
d) दिल्ली
Ans:b) तेलंगाना
'Medicines from the sky' परियोजना के तहत फ्लिपकार्ट में एक संघ का नेतृत्व करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है। फ्लिपकार्ट ड्रोन की सहायता से चिकित्सा आपूर्ति की डिलीवरी करेगा।
Q 4 ) वारसॉ में पोलैंड रैंकिंग सीरीज कुश्ती में महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक किस भारतीय ने जीता है?
a) विनेश फोगाट
b) गीता फोगाट
c) बबीता फोगाट
d) शशी सिंह
Ans:a) विनेश फोगाट
वारसॉ में पोलैंड रैंकिंग सीरीज कुश्ती में महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने जीता है।
Q 5 ) 'होम इन द वर्ल्ड' पुस्तक किसने लिखी है जिसका प्रकाशन पेंगुइन रेंडम हाउस द्वारा किया जाएगा?
a) विक्रम संपथ
b) विनोद कापड़ी
c) अमर्त्य सेन
d) श्रेयसी सिंह
Ans:c) अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने अपना संस्करण 'होम इन द वर्ल्ड' लिखा है किताब का प्रकाशन जुलाई में पेंगुइन रेंडम हाउस द्वारा किया जाएगा ।
Q 6 ) हाल ही में फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला एकल का खिताब निम्न में से किसने जीता है?
a) विनस विलियम्स
b) मारिया शारापोवा
c) सेरेना विलियम
d) बारबोरा क्रेजसिकोवा
Ans:d) बारबोरा क्रेजसिकोवा
चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने हाल ही में फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला एकल का खिताब जीता है।
Q 7 ) ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की किस महिला पत्रकार को अमेरिका का पत्रकारिता पुरस्कार पुलित्जर अवार्ड दिया जाएगा?
a) मेघा राजगोपालन
b) उर्वशी माथुर
c) नैना भानुशाली
d) तेजस्विनी अय्यर
Ans:a) मेघा राजगोपालन
ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल की महिला पत्रकार मेघा राजगोपालन को अमेरिका का पत्रकारिता पुरस्कार पुलित्जर अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है।
Q 8 ) हाल ही में भारत में चौथे सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार धारक के रूप में किस देश के साथ साझेदारी की है?
a) रूस
b) ऑस्ट्रेलिया
c) जापान
d) नाइजीरिया
Ans:a) रूस
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 600 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है। भारत चौथे सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार धारक के रूप में रूस के साथ साझीदारी करने के लिए तैयार है।
Q 9 ) अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) प्रयाग सिंह
b) मोहन भदोरिया
c) नीरज भनोट
d) हुसैन अल मुसल्लम
Ans:d) हुसैन अल मुसल्लम
अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में हुसैन अल मुसल्लम को चुना गया है।
Comments
Post a Comment