Q 1 ) विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 14 जून
b) 15 जून
c) 16 जून
d) 17 जून
Ans:b) 15 जून
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस हर साल 15 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है इस दिन को बुजुर्ग लोगों के साथ दुर्व्यवहार और पीरा के विरोध में आवाज उठाने के लिए मनाया जाता है।
Q 2) हाल ही में डी गुकेश ने गेलफेंड चैलेंज का खिताब जीता है। यह किस खेल से संबंधित है?
a) टेबल टेनिस
b) बेसबॉल
c) टेनिस
d) चेस
Ans:d) चेस
डी गुकेश ने गेलफेंड चैलेंज चेस का खिताब जीता है। उन्होंने प्रज्ञानानंद के खिलाफ चार राउंड बैटल जीता है।
Q 3 ) सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 2021-22 के लिए किसे अध्यक्ष के रूप में चुना है?
a) अजय पुरी
b) नागेश चंद
c) प्रीति देसाई
d) अजय पांडे
Ans:a) अजय पुरी
भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पूरी को सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 2021-22 के लिए अध्यक्ष के रूप में चुना है।
Q 4 ) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस देश के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड देने की घोषणा की है?
a) श्रीलंका
b) भारत
c) इंग्लैंड
d) बांग्लादेश
Ans:d) बांग्लादेश
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को मई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड विजेताओं के रूप में घोषित किया है।
Q 5 ) इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
a) नाफ्ताली बेनेट
b) अल अहमद
c) पीटर जियान मलिक
d) नीतियां हैदर पुति
Ans:a) नाफ्ताली बेनेट
इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री और यामीना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं।
Q 6 ) Argostemma quarantena किस राज्य से खोजी गई कॉफी परिवार से एक नए पौधे की प्रजाति है?
a) असम
b) मेघालय
c) केरल
d) दार्जिलिंग
Ans:c) केरल
Argostemma quarantena केरल राज्य में खोजी गई कॉफी परिवार से एक नई पौधे की प्रजाति है।
Q 7 ) हाल ही में किस क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा 'बिलीव - वाइट लाइफ एंड क्रिकेट डॉट मी' पुस्तक का विमोचन किया है ?
a) सचिन तेंदुलकर
b) सुरेश रैना
c) विराट कोहली
d) हार्दिक पांड्या
Ans:b) सुरेश रैना
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी आत्मकथा 'बिलीव - वाइट लाइफ एंड क्रिकेट डॉट मी' का विमोचन किया है। इस पुस्तक के सह- लेखक भारत सुंदरसन है। इस पुस्तक में सुरेश रैना ने भारत के लिए अपनी यात्रा और सचिन तेंदुलकर के सुनहरे शब्द बिलीव का वर्णन किया है।
Q 8 ) किस अभिनेता ने सिविल सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है?
a) सोनू सूद
b) अक्षय कुमार
c) आयुष्मान खुराना
d) अनुष्का शर्मा
Ans:a) सोनू सूद
सोनू सूद ने सिविल सेवा में इच्छुक लोगों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है।
Q 9 ) हाल ही में पूर्व भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
a) निर्मल मिल्खा कौर
b) जसप्रीत कौर
c) प्रीति सिंह
d) पूजा भदोरिया
Ans:a) निर्मल मिल्खा कौर
हाल ही में पूर्व भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल मिल्खा कौर का हाल ही में कोविड-19 के कारण निधन हो गया है वह स्प्रिंट लीजेंड मिल्खा सिंह की पत्नी है।
Q 10 ) हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संचारी विजय का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र के फिल्मों में काम करते थे?
a) तमिल
b) मराठी
c) हिंदी
d) कन्नड़
Ans:d) कन्नड़
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता संचारी विषय का निधन हो गया है वह कन्नड़ की फिल्मों में काम करते थे 2015 में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार उनकी फिल्म नानू अवनाला अवलु के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था।
Comments
Post a Comment