Q1) इनमें से किस विभाग ने बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम को लॉन्च किया है?
a) नीति आयोग
b) कृषि और किसान कल्याण विभाग
c) भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b) कृषि और किसान कल्याण विभाग
कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम को लांच किया।
Q 2) CII ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में टीवी नरेंद्रन को चुना है, ने किस कंपनी के सीईओ और एमडी है?
a) टीसीएस
b) इंफोसिस
c) टाटा स्टील
d) टाटा मोटर्स
Ans: c) टाटा स्टील
श्री टीवी नरेंद्रन वर्तमान में टाटा स्टील कंपनी के एमडी और सीईओ हैं। उन्हें सीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
Q 3) विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
a) 30 मई
b) 28 मई
c) 27 मई
d) 31 मई
Ans: d) 31 मई
प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम है: "Commit to Quit"
Q 4) भारत में विकसित प्रथम स्वदेशी तापमान डाटा लॉगर, जिसे AmbiTAG नाम दिया गया है। इसे किस संस्थान ने विकसित किया है?
a) आईआईटी रोपड़
b) डीआरडीओ
c) आईआईटी मद्रास
d) आईआईटी पवई
Ans: a) आईआईटी रोपड़
प्रथम स्वदेशी तापमान डाटा लॉगर, जिसे AmbiTAG नाम दिया गया है, इसे आईआईटी रोपड़ ने विकसित किया है।
Q 5) आरबीआई ने हाल में ही शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है यह बैंक किस शहर में स्थित है?
a) नागपुर
b) नासिक
c) नवी मुंबई
d) पुणे
Ans: (d) पुणे
वित्तीय अनियमितताओं के कारण पुणे स्थित शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक को आरबीआई ने 31 मई 2021 को कारोबार बंद करने का आदेश दिया है।
Q 6) किसानों के लिए नैनो यूरिया लॉन्च करने वाला पहला कंपनी कौन है?
a) कोरोमंडल इंटरनेशनल
b) बेयर लाइफ साइंस
c) इफको
d) गोदरेज एग्रोवेट
Ans: c) इफको
Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited (IFFCO) ने नैनो यूरिया लिक्विड विकसित किया है, जिसे जून 2021 से उत्पादन किया जाएगा। इस यूरिया को नैनो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (जो कि गुजरात के कलोल में स्थित है) में विकसित किया गया है।
Q 7) सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार भारत में कौन सा संस्थान प्रथम स्थान पर है?
a) आईआईएम अहमदाबाद
b) इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
c) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस
d) टाटा इंस्टट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च
Ans: a) आईआईएम अहमदाबाद
इस रैंकिग में आईआईएम अहमदाबाद भारत में प्रथम स्थान पर रहा है। हालांकि विश्व स्तर पर यह 415 नंबर पर है। हार्वर्ड विश्वविद्यालय प्रथम, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी द्वितीय तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय तीसरे नंबर पर है।
Q 8) हाल ही में किस देश ने अपनी टू चाइल्ड पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है?
a) अमेरिका
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) चीन
Ans: चीन
हाल ही में चीन ने अपनी 2 चाइल्ड पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है।
Q 9) भारत के किस राज्य में हाल ही में शिशु सेवा योजना शुरू की है?
a) पंजाब
b) बिहार
c) असम
d) नागालैंड
Ans: असम
हाल ही में भारत के राज्य असम में वहां की राज्य सरकार ने शिशु सेवा योजना शुरू की है।
Q10 ) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन बने हैं?
a) आर्थर मुइर
b) मनसुख मैहर
c) तिनांक ली
d) अजहर सीन
Ans:a) आर्थर मुइर
आर्थर मुइर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने हैं।
Comments
Post a Comment