Skip to main content

Current Affairs In Hindi 2 June 2021

Q1) इनमें से किस विभाग ने बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम को लॉन्च किया है?

a) नीति आयोग
b) कृषि और किसान कल्याण विभाग
c) भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b) कृषि और किसान कल्याण विभाग

कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम को लांच किया।


Q 2) CII ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में टीवी नरेंद्रन को चुना है, ने किस कंपनी के सीईओ और एमडी है?

a) टीसीएस
b) इंफोसिस
c) टाटा स्टील
d) टाटा मोटर्स

Ans: c) टाटा स्टील

श्री टीवी नरेंद्रन वर्तमान में टाटा स्टील कंपनी के एमडी और सीईओ हैं। उन्हें सीआईआई के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

Q 3) विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

a) 30 मई
b) 28 मई
c) 27 मई
d) 31 मई


Ans: d) 31 मई

प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम है: "Commit to Quit"


Q 4) भारत में विकसित प्रथम स्वदेशी तापमान डाटा लॉगर, जिसे AmbiTAG नाम दिया गया है। इसे किस संस्थान ने विकसित किया है?

a) आईआईटी रोपड़
b) डीआरडीओ
c) आईआईटी मद्रास
d) आईआईटी पवई


Ans: a) आईआईटी रोपड़

प्रथम स्वदेशी तापमान डाटा लॉगर, जिसे AmbiTAG नाम दिया गया है, इसे आईआईटी रोपड़ ने विकसित किया है।


Q 5) आरबीआई ने हाल में ही शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है यह बैंक किस शहर में स्थित है?

a) नागपुर
b) नासिक
c) नवी मुंबई
d) पुणे


Ans: (d) पुणे

वित्तीय अनियमितताओं के कारण पुणे स्थित शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक को आरबीआई ने 31 मई 2021 को कारोबार बंद करने का आदेश दिया है।

Q 6) किसानों के लिए नैनो यूरिया लॉन्च करने वाला पहला कंपनी कौन है?

a) कोरोमंडल इंटरनेशनल
b) बेयर लाइफ साइंस
c) इफको
d) गोदरेज एग्रोवेट


Ans: c) इफको

Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited (IFFCO) ने नैनो यूरिया लिक्विड विकसित किया है, जिसे जून 2021 से उत्पादन किया जाएगा। इस यूरिया को नैनो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (जो कि गुजरात के कलोल में स्थित है) में विकसित किया गया है।


Q 7) सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार भारत में कौन सा संस्थान प्रथम स्थान पर है?

a) आईआईएम अहमदाबाद
b) इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
c) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस
d) टाटा इंस्टट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च


Ans: a) आईआईएम अहमदाबाद

इस रैंकिग में आईआईएम अहमदाबाद भारत में प्रथम स्थान पर रहा है। हालांकि विश्व स्तर पर यह 415 नंबर पर है। हार्वर्ड विश्वविद्यालय प्रथम, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी द्वितीय तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय तीसरे नंबर पर है।


Q 8) हाल ही में किस देश ने अपनी टू चाइल्ड पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है?

a) अमेरिका
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) चीन


Ans: चीन

हाल ही में चीन ने अपनी 2 चाइल्ड पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है।

Q 9) भारत के किस राज्य में हाल ही में शिशु सेवा योजना शुरू की है?

a) पंजाब
b) बिहार
c) असम
d) नागालैंड


Ans: असम

हाल ही में भारत के राज्य असम में वहां की राज्य सरकार ने शिशु सेवा योजना शुरू की है।

Q10 ) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन बने हैं?

a) आर्थर मुइर
b) मनसुख मैहर
c) तिनांक ली
d) अजहर सीन

Ans:a) आर्थर मुइर

आर्थर मुइर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...