Q 1 ) राष्ट्रीय पवन दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 19 जून
b) 20 जून
c) 21 जून
d) 22 जून
Ans:a) 19 जून
हर साल 19 जून को राष्ट्रीय पवन दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से मनाया जाता है। इस दिवस को केरल में पुस्तकालय आंदोलन के जनक स्वर्गीय पी.एन. पनिकर के सम्मान में उनकी पुण्यतिथि 19 जून को पड़ती है, इस अवसर पर राष्ट्रीय पवन दिवस मनाया जाता है।
Q 2) स्नोफ्लेक ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर का पुरस्कार किस भारतीय आईटी कंपनी को मिला है?
a) विप्रो
b) इंफोसिस
c) एचसीएल टेक
d) l&t इन्फोटेक
Ans:d) l&t इन्फोटेक
वैश्विक प्रौद्योगिकी परामर्श और डिजिटल समाधान कंपनी लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक(L&T) को डेटा क्लाउड कंपनी स्नोफ्लेक द्वारा ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है।
Q 3 ) प्रबंधन विकास संस्थान के विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता (IMD) का सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है?
a) 40 वें
b) 43 वें
c) 50 वें
d) 55 वें
Ans:b) 43 वें
भारत ने प्रबंधन विकास संस्थान (IMD) द्वारा वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में 43 वें स्थान हासिल किया है।
Q 4 ) किस राज्य सरकार ने राज्य में वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन करेगी?
a) बिहार सरकार
b) छत्तीसगढ़ सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) असम सरकार
Ans:c) राजस्थान सरकार
एक वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन राजस्थान सरकार अगले 4 से 5 महीनों में करेगी। जिसमें संस्कृत शास्त्रों और वेदों के ज्ञान को पुनर्जीवित करने के लिए किया जाएगा।
Q 5 ) विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 जून
b) 19 जून
c) 20 जून
d) 21 जून
Ans:c) 20 जून
विश्व शरणार्थी दिवस हर साल 20 जून को मनाया जाता है।
Q 6 ) हाल ही में इब्राहिम रईसी ईरान के कौन से राष्ट्रपति चुने गए हैं?
a) दूसरे
b) चौथे
c) पांचवें
d) आठवें
Ans:d) आठवें
हाल ही में इब्राहिम रईसी ईरान के आठवें राष्ट्रपति बने हैं। इब्राहिम रईसी कट्टरपंथी है उन्होंने साल 1988 में 5000 नेताओं को फांसी लगवाई थी।
Q 7 ) देबस्वाना डायमंड कंपनी को विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा किस देश में मिला है?
a) दक्षिण अफ्रीका
b) जापान
c) इंग्लैंड
d) मॉरीशस
Ans:a) दक्षिण अफ्रीका
देबस्वाना डायमंड कंपनी को विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना के जवानेंग खदान में मिला है।
Q 8 ) हाल ही में महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह का कितने वर्ष की आयु में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया?
a) 90 वर्ष
b) 91 वर्ष
c) 98 वर्ष
d) 100 वर्ष
Ans:b) 91 वर्ष
हाल ही में महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की आयु में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया है। मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाना जाता है।
Comments
Post a Comment