Q 1 ) विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 जून
b) 22 जून
c) 23 जून
d) 24 जून
Ans:a) 21 जून
विश्व मानवतावादी दिवस हर साल 21 जून में मनाया जाता है। इस दिन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी और नैतिक संघ द्वारा 1980 से किया जा रहा है।
Q 2) योग दिवस के अवसर पर निम्न में से किसने योग परीक्षण के लिए mYoga ऐप लॉन्च किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) नरेंद्र मोदी
Ans:d) नरेंद्र मोदी
योग दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग परीक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए mYoga ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप अंग्रेजी हिंदी और फ्रेंच भाषाओं में उपलब्ध है।
Q 3 ) हाल ही में भारतीय-अमेरिकी की किस महिला को यूरोपीय अविष्कारक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
a) सुमिता मित्रा
b) पूजा जैन
c) अंजली पांडे
d) नेहा शुक्ला
Ans:a) सुमिता मित्रा
भारतीय-अमेरिकी रसायन अज्ञ सुमिता मित्रा को गैर यूरोपीय पेटेंट कार्यालय 30 श्रेणी में यूरोपीय आविष्कारक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित नवाचार पुरस्कारों में से एक है जो यूरोप और उसके बाहर के उत्कृष्ट अविष्कारक को को पहचानने के लिए यूरोपीय पेटेंट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रस्तुत किया जाता है।
Q 4 ) 23 वर्षीय माव्या सूदन हाल ही में किस राज्य की पहली महिला एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनी है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) बिहार
d) जम्मू कश्मीर
Ans:d) जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर की पहली महिला एयर फोर्स में फाइटर पायलट 23 वर्षीय माव्या सूदन बनी है। उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर:
मुख्यमंत्री:
राजधानी: जम्मू
उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
Q 5 ) मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
a) झारखंड सरकार
b) बिहार सरकार
c) पश्चिम बंगाल सरकार
d) छत्तीसगढ़ सरकार
Ans:b) बिहार सरकार
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की है। इस योजना में महिला जाति और पंथ से अलग उद्यम शुरू करने की इच्छा रखने वाले को ₹10 लाख का ऋण मिलेगा जिसमें ₹5 लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में और शेष ₹5 लाख ऋण के रूप में आएंगे यह सभी वर्गों के युवा और महिलाएं सरकार से ऋण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकती हैं। उन्होंने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है जिस पर इसकी सारी जानकारी मिलेगी।
बिहार:
मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार
राजधानी: पटना
राज्यपाल: फागू चौहान
Q 6 ) महिला डॉ. तडांग मीनू AIBA में नियुक्त होने वाली राज्य की पहली महिला बनी है?
a) ओडीशा
b) छत्तीसगढ़
c) अरुणाचल प्रदेश
d) असम
Ans:c) अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की महिला डॉ. तडांग मीनू राज्य की पहली और देश की दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की कुछ समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है उन्हें मुक्केबाजी के क्षेत्र में उनके समृद्धि ज्ञान और अनुभव के लिए AIBA द्वारा नियुक्त किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश:
मुख्यमंत्री: पेमा खंडू
राजधानी: ईटानगर
राज्यपाल: ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा
AIBA:
स्थापना: 1986
मुख्यालय: लूसाने, स्विट्जरलैंड
अध्यक्ष: डॉ. मोहम्मद मुस्तहसाने
Q 7 ) भारत ने 1 दिन में कितने लाख कोविड-19 के टीके लगा कर रिकॉर्ड बनाया है?
a) 50 लाख
b) 60 लाख
c) 70 लाख
d) 86 लाख
Ans:d) 86 लाख
21 जून 2021 को भारत में एक ही दिन में 86 लाख कोविड-19 टीके लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 28 करोड़ 87 लाख तक पहुंच गया है। जिसमें केंद्र 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीके उपलब्ध करवा रहा है।
Q 8 ) हाल ही में कोरोना टीका करण के लिए "जान है तो जहान है" जागरूकता अभियान निम्न में से किसने शुरू किया है?
a) किरेन रिजीजू
b) राजनाथ सिंह
c) मुख्तार अब्बास नकवी
d) अरविंद केजरीवाल
Ans:c) मुख्तार अब्बास नकवी
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए करो ना कि का करण पर एक राष्ट्रव्यापी ''जान है तो जहान है'' जागरूकता अभियान शुरू किया है।
Q 9 ) मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन भारत के किस राज्य सरकार ने की है?
a) तमिलनाडु सरकार
b) बिहार सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) हरियाणा सरकार
Ans:a) तमिलनाडु सरकार
तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन करने की घोषणा की है। इस सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में विश्वभर के प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ शामिल होंगे इस परिषद का उद्देश्य से सरकार ने राज्य में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना है।
तमिलनाडु:
मुख्यमंत्री: के पलानीस्वामी
राजधानी: चेन्नई
राज्यपाल: विद्यासागर राव
Comments
Post a Comment