Q 1 ) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को वनप्लस के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में चुना गया है?
a) हार्दिक पांड्या
b) जसप्रीत बुमराह
c) विराट कोहली
d) युवराज सिंह
Ans:b) जसप्रीत बुमराह
वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस ने क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को अपना वियरेबल्स श्रेणी के लिए ब्रांड एंबेस्डर के रूप में चुना है। वनप्लस वियरेबल कैटेगरी में वनप्लस वॉच शामिल है,जो वनप्लस की ओर से पहली ग्लोबल स्मार्ट वियरेबल है, जो प्रीमियम डिजाइन सीमलेस कनेक्शन, स्मार्ट फिटनेस ट्रैकिंग और अविश्वसनीय बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
Q 2) हाल ही में भारत के किस राज्य में रबर बोर्ड ने विश्व के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड रबर का फील्ड ट्रायल शुरू किया है?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) उत्तराखंड
d) असम
Ans:d) असम
रबर बोर्ड ने हाल ही में असम में विश्व के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड का फील्ड ट्रायल किया गया है। इस जीएम रबड़ को भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान में जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में पुथुप्पल्ली कोट्टायम में विकसित किया गया है।
असम:
मुख्यमंत्री: हेमंत विश्वा सरमा
राजधानी: दिसपुर
राज्यपाल: सर्वानंद सोनोवाल
Q 3 ) 'लक्ष्य तेरा सामने है' शीर्षक से भारत का आधिकारिक ओलंपिक थीम गीत लॉन्च किया गया है। इसे किस गायक ने गाया है?
a) मोहित चौहान
b) हनी सिंह
c) बी प्राक
d) अरिजीत सिंह
Ans:a) मोहित चौहान
"लक्ष्य तेरा सामने है" शीर्षक से भारत का आधिकारिक ओलंपिक थीम गेम लॉन्च हो गया है इसके गायक मोहित चौहान ने गाया है।
Q 4 ) हाल ही में निम्न में से किस राज्य ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा की है?
a) गुजरात सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) तमिलनाडु सरकार
d) बिहार सरकार
Ans:a) गुजरात सरकार
गुजरात सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा की है। जिसमें टू- व्हीलर्स पर ₹20,000 इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स पर ₹50,000 और इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर्स पर ₹1,50,000 की सब्सिडी प्रदान करेगी।
गुजरात:
मुख्यमंत्री: विजय रूपानी
राजधानी: गांधीनगर
राज्यपाल: आचार्य देवव्रत
Q 5 ) हाल ही में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण(ITAT) द्वारा जारी विमुद्रीकरण के बाद ग्रहणी द्वारा कितने लाख तक की नकद जमा करने पर आंटी जांच के दायरे में रकम नहीं आएगा?
a) 1 लाख
b) 2 लाख
c) 2.5 लाख
d) 3 लाख
Ans:c) 2.5 लाख
हाल ही में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण(ITAT) द्वारा विमुद्रीकरण के बाद गृहिणी द्वारा रुपया 2.5 लाख तक की नकद जमा आईटी जांच के दायरे में नहीं आएगा।
Q 6 ) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान के 5 साल की अवधि के लिए किसे निदेशक नियुक्त किया गया है?
a) डॉ उर्मिला सावंत
b) डॉक्टर प्रतिमा मूर्ति
c) डॉक्टर उर्वशी वाघेला
d) डॉक्टर जूही भदोरिया
Ans:b) डॉक्टर प्रतिमा मूर्ति
डॉक्टर प्रतिमा मूर्ति को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान बेंगलुरु को 5 साल की अवधि के लिए संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) किस देश ने भारत को हराकर पहली आईसीसी(ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती है?
a) न्यूजीलैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) श्रीलंका
d) बांग्लादेश
Ans:a) न्यूजीलैंड
भारत को हराकर पहली आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप न्यूजीलैंड ने जीती है।
Q 8 ) हाल ही में पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भारत के किस राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए हैं?
a) महाराष्ट्र
b) हिमाचल प्रदेश
c) तमिलनाडु
d) असम
Ans:c) तमिलनाडु
हाल ही में अपूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की एडवाइजरी काउंसिल में राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए हैं।
तमिलनाडु:
मुख्यमंत्री: एम.के. स्टालिन
राजधानी: चेन्नई
राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित
Q 9 ) "हाइड्रोजन टास्क फोर्स" भारत और किस देश ने यूएस -इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अनुसार लॉन्च किया है?
a) चीन
b) अमेरिका
c) जापान
d) इजराइल
Ans:b) अमेरिका
यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अनुसार भारत और अमेरिका ने हाल ही में हाइड्रोजन टास्क फोर्स लॉन्च किया है। जो कि भारत के ऊर्जा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देगा।
Q 10 ) हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार विजेता परसाला बी. पोन्नमल का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह किस क्षेत्र के संगीत गायक थे?
a) पश्चिम बंगाल
b) कर्नाटक
c) महाराष्ट्र
d) तमिलनाडु
Ans:b) कर्नाटक
हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार विजेता परसाला बी. पोन्नमल का केरल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह कर्नाटक संगीत गायक थे।
कर्नाटक:
मुख्यमंत्री: बी. एस. येदयुरप्पा
राजधानी: बेंगलुरु
राज्यपाल: वजूभाई वाला
Comments
Post a Comment