Q 1 ) हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 100 वर्षों के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है?
a) जमशेदजी टाटा
b) अजीम प्रेमजी
c) धीरूभाई अंबानी
d) अमिताभ बच्चन
Ans:a) जमशेदजी टाटा
हाल ही में हुरुन रिसर्च और एडेलगिव फाउंडेशन के द्वारा जारी पिछले 100 वर्षों के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा पहले स्थान पर रहे हैं। उन्होंने पिछले 100 वर्षों में 102.4 अरब डॉलर दान की है, जो कि मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ $84 से भी अधिक है।
Q 2) हाल ही में न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
a) गुजरात उच्च न्यायालय
b) दिल्ली उच्च न्यायालय
c) कोलकाता उच्च न्यायालय
d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Ans:d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय
न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव का अवकाश ग्रहण करने वाले हैं।
Q 3 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र डब्लूयूएफपी के साथ हाथ मिलाया है?
a) बिहार सरकार
b) ओडिशा सरकार
c) पश्चिम बंगाल सरकार
d) झारखंड सरकार
Ans:b) ओडिशा सरकार
हाल ही में ओडिशा सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र डब्ल्यूयूएफपी के साथ हाथ मिलाया है।
ओडीशा:
राजधानी: भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक
राज्यपाल: गणेशी लाल
Q 4 ) नाविक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 जून
b) 26 जून
c) 27 जून
d) 28 जून
Ans:a) 25 जून
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन हर साल 25 जून को नाविकों और नौसैनिकों को सम्मान देने के लिए नाविक दिवस मनाता है।
Q 5 ) रिलायंस जियो और किस कंपनी ने हाल ही में साझेदारी में 5G स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट बनाया है?
a) एप्पल
b) फेसबुक
c) नोकिया
d) गूगल
Ans:d) गूगल
रिलायंस जियो और गूगल कंपनी ने हाल ही में साझेदारी में 5G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है। जिसे हाल ही में लांच किया गया। यह नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और एप्स से लैस होगा।
Q 6 ) आर्मेनिया के प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
a) निकोल पाशिन्यान
b) कराबाग एनक्लेव
c) रॉबर्ट कोचयार
d) कौनट्रेन नियान
Ans:a) निकोल पाशिन्यान
निकोल पाशिन्यान आर्मेनिया के प्रधानमंत्री बने हैं।
Q 7 ) किस राज्य के लिए भारत और विश्व बैंक ने 32 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) त्रिपुरा
c) नागालैंड
d) मिजोरम
Ans:d) मिजोरम
भारत और विश्व बैंक ने मिजोरम के लिए 32 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया है। मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए यह समझौता किया गया है।
मिजोरम:
मुख्यमंत्री:' पु जोरमथांगा
राजधानी: इंफाल
राज्यपाल: पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
Q 8 ) एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में किस एयरपोर्ट ने सम्मान जीता है?
a) गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर
b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोलकाता
c) चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चेन्नई
d) कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोचीन
Ans:d) कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोचीन
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के डायरेक्टर जनरल का एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में रोल ऑफ एक्सीलेंस सम्मान जीता है। इस एयरपोर्ट में यात्रियों की राय में लगातार उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। यह दुनिया भर के 6 हवाई अड्डों में से एक है जिसे 2021 में मान्यता प्राप्त होगी।
Q 9 ) 'इट्स अ वंडरफुल लाइफ' पुस्तक को किस भारतीय ब्रिटिश लेखक ने लिखी है जिसका प्रकाशन एलेफ बुक कंपनी द्वारा कि गई है?
a) विल स्मिथ
b) रस्किन बॉन्ड
c) पीटर विलियम्स
d) जेम्स पिंच
Ans:b) रस्किन बॉन्ड
भारतीय ब्रिटिश लेखक रस्किन बॉन्ड ने एलेफ बुक कंपनी द्वारा प्रकाशित 'इट्स अ वंडरफुल लाइफ' नामक एक नई पुस्तक लिखी है।
Comments
Post a Comment