Q 1) यातना पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 जून
b) 26 जून
c) 27 जून
d) 28 जून
Ans:b) 26 जून
हर साल 26 जून को यातना पीड़ितों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव यातना के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
Q 2 ) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 जून
b) 27 जून
c) 28 जून
d) 29 जून
Ans:a) 26 जून
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त एक अंतरराष्ट्रीय समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2021 का विषय है:" Share Facts On Drugs, Save lives"
Q 3 ) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में अपर न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
a) श्री सत्येन वैद्य
b) अमरकांत पूरी
c) जोगिंदर बासु
d) नीरज कांत उपाध्याय
Ans:a) श्री सत्येन वैद्य
श्री सत्येन वैद्य को हाल ही में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।
Q 4 ) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कृषि विविधीकरण योजना 2021 लॉन्च की है?
a) गुजरात
b) उत्तराखंड
c) महाराष्ट्र
d) झारखंड
Ans:a) गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हाल ही में कृषि विविधीकरण योजना 2021 लॉन्च की है इस योजना से गुजरात के 14 आदिवासी जिलों में फैले 1.26 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत किसानों को बीज उपलब्ध कराएंगे जैसे मक्का, बाजरा, करेला, टमाटर, कैलाबैश (दूधी)
गुजरात:
मुख्यमंत्री: विजय रुपाणी
राजधानी: गांधीनगर
राज्यपाल: आचार्य देवव्रत
Q 5 ) हाल ही में एडवांस्ड पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया है। इसका परीक्षण किस संगठन द्वारा किया गया है?
a) डीआरडीओ
b) इसरो
c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:a) डीआरडीओ
हाल ही में एडवांस्ड पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया है। इसका परीक्षा डीआरडीओ द्वारा किया गया है। यह 45 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य को नष्ट कर सकता है।
Q 6 ) दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति निम्न में से कौन बनी है?
a) मैरी कॉम
b) कर्णम मल्लेश्वरी
c) बबीता फोगाट
d) गीता फोगाट
Ans:b) कर्णम मल्लेश्वरी
दिल्ली सरकार ने हाल ही में पूर्व ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति नियुक्त किया है। कर्णम मल्लेश्वरी ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक है। कर्णम मल्लेश्वरी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Q 7 ) तिब्बत की राजधानी ल्हासा और अरुणाचल प्रदेश के निकट तिब्बती सीमावर्ती शहर मिर्ची को जोड़ने के लिए विद्युतीकृत बुलेट ट्रेन का संचालन किस देश ने किया है?
a) बांग्लादेश
b) भूटान
c) चीन
d) नेपाल
Ans:c) चीन
तिब्बत की राजधानी ल्हासा और अरुणाचल प्रदेश के निकट तिब्बती सीमावर्ती शहर निंगची को जोड़ने वाली पूरी तरह से विद्युतीकृत बुलेट ट्रेन का संचालन किया गया है, इसका संचालन चीन ने किया है।
Q 8 ) ऊर्जा परिवर्तन को आकार देने वाली भारतीय पहलू पर "द इंडिया स्टोरी" पुस्तिका किस ने लांच की है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) नितिन गडकरी
c) डॉक्टर हर्षवर्धन
d) आर.के. सिंह
Ans:d) आर.के. सिंह
विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आरके सिंह ने ऊर्जा परिवर्तन को आकार देने वाले भारतीय पहलों पर "द इंडिया स्टोरी" पुस्तिका लांच की है।
Q 9 ) स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स 2020 में देश के 100 शहरों में कौन से दो शहर पहले स्थान पर रहे हैं?
a) इंदौर और सूरत
b) दिल्ली और पुणे
c) पुणे और इंदौर
d) चेन्नई और सूरत
Ans:a) इंदौर और सूरत
हाल ही में शुमार स्मार्ट सिटी मिशन के 6 साल पूरे होने पर इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के नतीजे घोषित किए गए। जिसमें स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 में देश के 100 शहरों में इंदौर और सूरत पहले स्थान पर रहे हैं।
Q 10 ) संयुक्त रूप से डिजिटल स्किल चैंपियनशिप प्रोग्राम को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और किसने हाल ही में लॉन्च किया है?
a) गूगल
b) अमेजॉन
c) फेसबुक
d) वॉट्सऐप
Ans:d) वॉट्सऐप
संयुक्त रूप से डिजिटल स्किल चैंपियनशिप प्रोग्राम को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन और वॉट्सऐप ने लॉन्च किया है।
Comments
Post a Comment