Q 1) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 जून
b) 28 जून
c) 29 जून
d) 30 जून
Ans:a) 27 जून
सूक्ष्म-, लघु और मध्यम उद्यम दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 27 जून को मनाया जाता है। वैश्विक और स्थानीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के काम और सतत विकास में योगदान का जश्न मनाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है। सूक्ष्मा लघु और मध्यम उद्यम दिवस 2021 का विषय है: "एमएसएमई 2021: एक समावेशी और सतत वसूली की कुंजी है"।
Q 2 ) हाल ही में भारत के किस राज्य को रेबीज मुक्त घोषित किया गया है?
a) हरियाणा
b) कर्नाटक
c) मध्यप्रदेश
d) गोवा
Ans:d) गोवा
गोवा को हाल ही में रेबीज मुक्त घोषित किया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि गोवा रेबीज मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल से राज्य में रेबीज का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
गोवा:
राजधानी: पणजी
मुख्यमंत्री: प्रमोद सावंत
राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी
Q 3 ) भारत के किस नागरिक को मंगोलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार" से सम्मानित किया गया है?
a) आरके सभरवाल
b) नीना गुप्ता
c) महिमा राजपूत
d) अशोक चंद्र पाल
Ans:a) आरके सभरवाल
हाल ही में आरके सभरवाल को मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार" से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार मंगोलिया के महामहिम गोंचिंग गनबोल्ड द्वारा दिया गया। आरके सभरवाल इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
मंगोलिया:
राजधानी: उलन बातोर
मुद्रा: मंगोलियाई तोगरोग
राष्ट्रपति: उखना खुरेलसुख
Q 4 ) नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में भाला फेंक में कितने मीटर की दूरी से कांस्य पदक जीता है?
a) 86.79
b) 87.7
c) 87.79
d) 88.79
Ans:a) 86.79
नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में भाला फेंक में 86.79 मीटर की दूरी में कांस्य पदक जीता है।
Q 5 ) जेन गार्डेन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन किस शहर में हुआ है?
a) चेन्नई
b) सूरत
c) इंदौर
d) अहमदाबाद
Ans:d) अहमदाबाद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएमए, अहमदाबाद में जेन गार्डेन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस एकेडमी को भारत जापान संबंधों की सहजता और आधुनिकता का प्रतीक बताया है।
Q 6 ) टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले तैराक साजन प्रकाश कौन से भारतीय तैराक बन गए हैं?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans:a) पहले
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले साजन प्रकाश पहले भारतीय तैराक बन गए हैं। साजन प्रकाश ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1 मिनट 56.38 सेकंड का समय निकालकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
Q 7 ) भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3 करोड़ की इनामी राशि देने की घोषणा की है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) महाराष्ट्र
d) दिल्ली
Ans:b) तमिलनाडु
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3 करोड़ की इनामी राशि देने की घोषणा की है।
Q 8 ) कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट किस आईआईटी संस्थान ने विकसित की है?
a) आईआईटी खडगपुर
b) आईआईटी दिल्ली
c) आईआईटी पुणे
d) आईआईटी चेन्नई
Ans:b) आईआईटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली ने हाल ही में कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है जिससे हाल ही में शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे ने लॉन्च किया है।
Q 9 ) हाल ही में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के बाद किस देश के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने इस्तीफा दे दिया है?
a) चीन
b) यूके
c) मंगोलिया
d) डेनमार्क
Ans:b) यूके
यूके के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Q 10 ) भारत के कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त(CVC) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मनीष लांबा
b) धीरज मोहपात्रा
c) सुरेश एन पटेल
d) पंकज सिंह
Ans:c) सुरेश एन पटेल
भारत के कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त(CVC) के रूप में सुरेश एन पटेल को नियुक्त किया गया है। सुरेश एन पटेल संजय कोठारी के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं।
Comments
Post a Comment