Q 1 ) विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 जून
b) 2 जून
c) 3 जून
d) 4 जून
Ans:a) 1 जून
1 जून को विश्व दुग्ध दिवस के रुप में मनाया जाता है।
Q 2) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अरुण कुमार मिश्रा
b) टी वी रमन
c) अरविंद तेजस
d) राजदीप भट्टाचार्य
Ans:a) अरुण कुमार मिश्रा
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के नए अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा बने हैं।
Q 3 ) वैश्विक माता-पिता कब मनाया गया है?
a) 1 जून
b) 2 जून
c) 3 जून
d) 4 जून
Ans:a) 1 जून
वैश्विक माता पिता हाल ही में 1 जून को मनाया गया है।
Q 4 ) हाल ही में असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
a) डॉ सुनीता पंत
b) जनरल प्रदीप चंद्र नायक
c) हरदीप कौर बादल
d) सुनीति महापात्र
Ans:b) जनरल प्रदीप चंद्र नायक
लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्र नायर को असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में चुना गया है।
Q 5 ) इनमें से किस ने भारत में पाए जाने वाले कोविड-19 वेरिएंट को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया गया है?
a) आयुष भारत
b) डीआरडीओ
c) डब्ल्यू एच ओ
d) नीति आयोग
Ans:c) डब्ल्यू एच ओ
डब्ल्यूएचओ(WHO) ने भारत में पाए जाने वाले कोविड-19 वेरिएंट को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया है।
Q 6 ) हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन(IBF) ने किसे अपने नवगठित स्व-नियामक निकाय डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?
a) अरविंद कुमार
b) ए के मिश्रा
c) विक्रमजीत सेन
d) जेबी महापात्र
Ans:c) विक्रमजीत सेन
हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन(IBF) ने अपने नवगठित स्व-नियामक निकाय डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस विक्रमजीत सेन को नियुक्त करने की घोषणा की है।
Q 7 ) एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के किस मुक्केबाज ने गोल्ड मेडल जीता है?
a) वासिली लेविट
b) संजीत कुमार
c) शिव थापा
d) अमित पंघाल
Ans:b) संजीत कुमार
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के मुक्केबाज संजीत कुमार ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में 5 बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता और कजाकिस्तान के रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता वासिली लेविट को 3-2 के विभाजन से हराकर स्वर्ण पदक जीता है।
Q 8 ) भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर एंबीटैग किसने विकसित किया है?
a) IIT -Kharagpur
b) IIT- Ropar
c) DRDO
d) National institute of India
Ans:
b) IIT- Ropar
हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी तापमान डाटा लॉगर एंबीटैग IIT -Ropar ने विकसित किया है।
Q 9 ) हाल ही में इनमें से किसने अपनी पहली पुस्तक 'स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माई लाइफ' लिखी है?
a) रवि शास्त्री
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) कपिल देव
d) अजय जडेजा
Ans:a) रवि शास्त्री
हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी पहली पुस्तक 'स्टारजिंग' द प्लेयर्स इन माय लाइफ' लिखी है। इस पुस्तक का प्रकाशन हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इस पुस्तक को 25 जून 2021 को रिलीज की जाएगी।
Q 10 ) काइल जेमिसन किस देश के क्रिकेटर हैं जिन्हें हाल ही में कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) साउथ अफ्रीका
c) आयरलैंड
d) न्यूजीलैंड
Ans:d) न्यूजीलैंड
काइल जेमिसन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं जिन्हें हाल ही में कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2021 के लिए प्लेयर्स कैप दिया गया है
Comments
Post a Comment