Q 1) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 जून
b) 29 जून
c) 30 जून
d) 31 जून
Ans:b) 29 जून
29 जून को भारत सरकार द्वारा प्रोफ़ेसर पीसी महालनोबिस की जयंती पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है । साल 2021 में सांख्यिकी दिवस का विषय है: संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य SDG 2.
Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय उसने कटिबंधीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 29 जून
b) 30 जून
c) 1 जुलाई
d) 2 जुलाई
Ans:a) 29 जून
29 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 3 ) शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के कितने मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मेडल जीता है?
a) 25 मीटर
b) 28 मीटर
c) 30 मीटर
d) 32 मीटर
Ans:a) 25 मीटर
क्रोएशिया में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मेडल जीता है।
Q 4 ) हाल ही में भारत के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और पूर्व खिलाड़ी दीपिका को किस खेल के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए नामित किया गया है?
a) क्रिकेट
b) फुटबॉल
c) हॉकी
d) बास्केटबॉल
Ans:c) हॉकी
हॉकी इंडिया ने हाल ही में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और पूर्व महिला खिलाड़ी दीपिका को खेल जगत में योगदान के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किया है।
Q 5 ) भारत के किस पत्रकार ने अपने लेखक के माध्यम से नागरिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 2021 के लिए जापान का फुकुओका पुरस्कार जीता है?
a) अशोक रानीसन
b) अरुंधति राय
c) आसमा फारूक
d) पी. साईनाथ
Ans:d) पी. साईनाथ
भारतीय पत्रकार पी. साईनाथ को अपने लेखन के माध्यम से नागरिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें 2021 के लिए जापान का फुकुओका पुरस्कार दिया गया है।
Q 6 ) पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप स्टेज 3 में भारत की दीपिका कुमारी ने कौन सा पदक जीता है?
a) रजत पदक
b) कांस्य पदक
c) स्वर्ण पदक
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:c) स्वर्ण पदक
रांची की रहने वाली दीपिका कुमारी ने पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप स्टेज 3 में स्वर्ण पदक जीता है।
Q 7 ) विश्व के बेहतरीन मेडिकल इंस्टिट्यूट की लिस्ट में भारत का कौन सा संस्थान 23 वें स्थान पर रहा है?
a) आईआईटी दिल्ली
b) आईआईटी मुंबई
c) आईआईटी गुवाहाटी
d) आईआईटी रुड़की
Ans:a) आईआईटी दिल्ली
विश्व के बेहतरीन मेडिकल इंस्टिट्यूट की लिस्ट में भारत के आईआईटी दिल्ली ने टॉप 100 में 23 वां स्थान हासिल किया है। अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन को विश्व के बेस्ट कॉलेज का खिताब हासिल हुआ है।
Q 8 ) "फियर्सली फीमेल द दुती चंद स्टोरी" पुस्तक को किस पत्रकार ने लिखी है?
a) सुदीप मिश्रा
b) रणविजय सिंह
c) पीआर यादव
d) ज्योत्सना भार्गव
Ans:a) सुदीप मिश्रा
भारत की पहली समलैंगिक एथलीट दुती चंद के ऊपर पत्रकार सुदीप मिश्रा ने "फियर्सली फीमेल: द दुती चंद स्टोरी" पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक का प्रकाशन वेस्टलैंड बुक्स द्वारा की गई है।
Q 9 ) कैबिनेट की नियुक्ति समिति(ACC) ने किसे केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) के विशेष निदेशक के रूप में चुना है?
a) यशवंत राजकुमार
b) प्रवीण सिन्हा
c) धीरज वर्मा
d) पराग देशमुख
Ans:b) प्रवीण सिन्हा
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) के विशेष निदेशक के रूप में प्रवीण सिन्हा को चुना है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
मुख्यालय: नई दिल्ली
स्थापना: 1 अप्रैल 1963
Q 10 ) भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया गया है?
a) 1 साल
b) 2 साल
c) 3 साल
d) 4 साल
Ans:a) 1 साल
भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाया गया है।
Comments
Post a Comment