Q 1 ) विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 3 जून
b) 4 जून
c) 5 जून
d) 6 जून
Ans:c) 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस हर साल विश्व स्तर पर 5 जून को मनाया जाता है। यह दिन हर साल पर्यावरण संरक्षण और लोगों को प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ।
Q 2) हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने किस स्थान पर बौद्ध परिसर में तीन गुफाओं की खोज की है?
a) गया
b) देहरादून
c) नासिक
d) पुणे
Ans:c) नासिक
हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने महाराष्ट्र के नासिक में बुध परिसर में तीन गुफाओं की खोज की है।
Q 3 ) IAF के नए वाइस चीफ कौन बने हैं?
a) अमरदीप
b) रवनीत सिंह
c) संतोष झा
d) विवेक राम चौधरी
Ans:d) विवेक राम चौधरी
IAF के नए वाइस चीफ विवेक राम चौधरी बने हैं।
Q 4 ) वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाड्जर किस भारतीय शिक्षक को नियुक्त किया गया है?
a) रंजीत सिंह दिसले
b) आशुतोष रानीसन
c) मेघा सिंह
d) प्रिया मलिक
Ans:a) रंजीत सिंह दिसले
रंजीत सिंह दिसले को वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) हाल ही में किस राज्य सरकार नेइंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33% आरक्षण देने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) उत्तर प्रदेश
d) असम
Ans:a) बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में वृद्धि करने और क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33% आरक्षण देने की घोषणा की है।
Q 6 ) प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में कितनी भाषाओं में आईआईटीटीएम की नई वेबसाइट लांच की है?
a) 90 भाषाओं
b) 100 भाषाओं
c) 102 भाषाओं
d) 108 भाषाओं
Ans:d) 108 भाषाओं
पर्यटन मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल ने 108 भाषाओं में भारतीय पर्यटन यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) की नई वेबसाइट लांच की है।
Q 7 ) टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र मेंसहयोग के लिए भारत और किस क्षेत्र के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है?
a) जापान
b) मालदीव
c) बांग्लादेश
d) न्यूजीलैंड
Ans:b) मालदीव
टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और मालदीव के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
Q 8 ) हाल ही में किस देश ने सूर्य से भी ज्यादा शक्तिशाली कृत्रिम सूर्य तैयार कर लिया है। जिसका नाम EAST रखा है?
a) जापान
b) चीन
c) अमेरिका
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans:b) चीन
हाल ही में चीन ने सूर्य से भी ज्यादा शक्तिशाली कृत्रिम सूर्य तैयार किया है जिसका नाम EAST रखा है।
Comments
Post a Comment