Q 1) विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 8 जून
b) 9 जून
c) 10 जून
d) 11 जून
Ans:a) 8 जून
विश्व महासागर दिवस हर साल 8 जून को विश्व भर में विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1992 में लोगों को समुद्र की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।
Q 2) भारत की कौन सी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने हाल ही में इंप्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
Ans:a) पहली
दुबई में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता इंप्रेस अर्थ 2021-22 में भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने हाल ही में यह खिताब जीता है।
Q 3 ) द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में पहले स्थान पर कौन रहा है?
a) सुशांत सिंह राजपूत
b) ऋषि कपूर
c) इरफान खान
d) शांतनु घोष
Ans:a) सुशांत सिंह राजपूत
द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत और मोस्ट डिजायरेबल वुमन लिस्ट में रिया चक्रवर्ती पहले स्थान पर रहे हैं।
Q 4 ) 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में किस राज्य की फिल्म वाटर ब्यूरियल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) असम
c) मेघालय
d) त्रिपुरा
Ans:a) अरुणाचल प्रदेश
67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में अरुणाचल प्रदेश की वाटर ब्यूरियल फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह फिल्म पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है। इस फिल्म को निर्माता शांतनु सेन द्वारा को निर्देशित की किया गया है।
Q 5 ) वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने कहा संचालन महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
a) वायु सेना
b) नौसेना
c) डीआरडीओ
d) आर्मी
Ans:b) नौसेना
वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने नौसेना संचालन महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
Q 6 ) निम्न में से किसने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर लिखी '1232 किमी: द लोंग जर्नी होम' पुस्तक लिखी है?
a) आशुतोष रानीसन
b) विक्रम संपथ
c) विनोद कापरी
d) रवि शास्त्री
Ans:c) विनोद कापरी
फिल्म निर्माता विनोद कापरी '1232 किमी: द लोंग जर्नी होम' नामक एक नई पुस्तक जो बिहार के सात प्रवासी श्रमिकों की यात्रा का वर्णन करती है, जो अपनी साइकिल पर घर वापस आए और 7 दिनों के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचे। पुस्तक हार्पर कॉलिंस द्वारा प्रकाशित की गई है।
Q 7 ) 'जहां वोट, वहां वैक्सीन' अभियान किस राज्य में शुरू किया गया है?
a) महाराष्ट्र
b) केरल
c) दिल्ली
d) पश्चिम बंगाल
Ans:c) दिल्ली
दिल्ली सरकार ने 'जहां वोट, वहां वैक्सीन' अभियान शुरू किया है।
Q 8 ) हाल ही में किसे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
a) यशवंत राय
b) संजीव सहाय
c) विक्रम सेन
d) अभिजीत राणा
Ans:b) संजीव सहाय
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अगले अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ प्रशासक और पूर्व बिजली सचिव संजीव नंद सहाय को चुना गया है।
Q 9 ) दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर किसने रोक लगा दी है?
a) केंद्र सरकार
b) नीति आयोग
c) डीआरडीओ
d) भारत सरकार
Ans:a) केंद्र सरकार
हाल ही में दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।
Q 10 ) हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट कितने वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है?
a) 1 साल
b) 2 साल
c) 3 साल
d) 4 साल
Ans:b) 2 साल
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट 2 वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment