Q 1) विश्व रेंजर दिवस कब मनाया जाता है? a) 31 जुलाई b) 1 अगस्त c) 2 अगस्त d) 3 अगस्त Ans:a) 31 जुलाई विश्व रेंजर दिवस हर साल 31 जुलाई को ड्यूटी के दौरान मारे गए या घायल हुए रेंजरों की याद में मनाया जाता है। विश्व रेंजर दिवस उनके महत्वपूर्ण कार्यों का समर्थन करने का अवसर प्रदान करता है, जो पर्यावरण अभियान से लेकर शिक्षा तक है। यह दिन ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले रेंजरो को श्रद्धांजलि देने का भी एक अवसर है । 31 जुलाई 1992 में इंटरनेशनल रेंजर फेडरेशन की स्थापना हुई थी विश्व रेंजर दिवस अंतरराष्ट्रीय रेंजर महासंघ द्वारा बनाया गया था और पहली बार 2007 में आयोजित किया गया था। Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस गायिका को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है? a) नेहा कक्कर b) आस्था गिल c) आशा भोसले d) अलका याग्निक Ans:c) आशा भोसले हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पार्श्व गायिका आशा भोंसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है। आशा भोंसले ने 1000 से अधिक फिल्मों के लिए पार्श्व गायन किया है। आधिकारिक तौर पर आशा भोंसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अध...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.