Q 1) निम्न में से किसने न्यूज़लेटर प्लेटफार्म बुलेटिन लॉन्च किया है?
a) फेसबुक
b) ऐमेज़ॉन
c) टि्वटर
d) व्हाट्सएप
Ans:a) फेसबुक
न्यूज़लेटर प्लेटफार्म बुलेटिन फेसबुक(FaceBook Bulletin) ने लॉन्च किया है। फेसबुक ने इसे अमेरिका में स्वतंत्र लेखकों को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया है।
फेसबुक
स्थापना: फरवरी 2004
मुख्यालय: कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
सीईओ: मार्क जुकरबर्ग
Q 2 ) भारत के किस रेलवे स्टेशन पर भारत का पहला मीठे पानी की चल सुरंग एक्वेरियम स्थापित किया गया है?
a) दिल्ली
b) पंजाब
c) बेंगलुरु
d) गुजरात
Ans:c) बेंगलुरु
भारत का पहला मीठे पानी की चल सुरंग एक्वेरियम बेंगलुरु स्टेशन पर स्थापित की गई है।
Q 3 ) भारत के किस खिलाड़ी ने 14 वर्ष की उम्र में चेस ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता है?
a) आदित्य मित्तल
b) अश्विनी भारद्वाज
c) पीआर स्वामी
d) विंदु गोपाल अय्यर
Ans:a) आदित्य मित्तल
भारत के आदित्य मित्तल हाल ही में 14 वर्ष की उम्र में जिस ग्रैंड मास्टर बन गए हैं।
Q 4 ) हाल ही में नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए नए मंत्रालय सहकारिता मंत्रालय का प्रभार किसे सौंपा गया है?
a) स्मृति ईरानी
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) अमित शाह
d) पीयूष गोयल
Ans:c) अमित शाह
हाल ही में बनाए गए सहकारिता मंत्रालय का प्रभार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा गया है।
Q 5 ) हाल ही में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट की वैश्विक संस्था से हटा दिया गया है। उनका नाम क्या है?
a) मनु साहनी
b) सौरव गांगुली
c) राहुल द्रविड़
d) सचिन तेंदुलकर
Ans:a) मनु साहनी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी को हाल ही में तत्काल प्रभाव से क्रिकेट की वैश्विक संस्था से हटा दिया गया है।
Q 6 ) भौगोलिक संकेत प्रमाणित मदुरै चमेली के फूल को भारत के किस राज्य से अमेरिका और दुबई को निर्यात किया गया है?
a) उत्तराखंड
b) जम्मू और कश्मीर
c) हिमाचल प्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans:d) तमिलनाडु
भारत के तमिलनाडु राज्य से हाल ही में अमेरिका और दुबई को भौगोलिक संकेत प्रमाणित मदुरै चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल जैसे लिली, बटन, गुलाब, चमंथी, और मेरीगोल्ड निर्यात किए गए हैं। यह फूल घर और मंदिरों में देवताओं के लिए फूलों के लिए प्रवासी भारतीयों की आवश्यकता को पूरा करेगा।
तमिलनाडु
राजधानी: चेन्नई
मुख्यमंत्री: एम.के. स्टालिन
राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित
Q 7 ) हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे ऊंचे सैंडकैसल का निर्माण किया है?
a) भारत
b) डेनमार्क
c) अफगानिस्तान
d) इजिप्ट
Ans:b) डेनमार्क
डेनमार्क ने हाल ही में विश्व के सबसे ऊंचे सैंड कैसल का निर्माण किया है। डेनमार्क द्वारा बनाए गए सैंडकैसल की लंबाई 21.16 मीटर है जो नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले 2019 में जर्मनी द्वारा बनाए गए सैंड कैसल की ऊंचाई 17.66 मीटर का था।
Q 8 ) भारत का पहला समुंद्री मध्यस्थता केंद्र किस राज्य में बनेगा?
a) पश्चिम बंगाल
b) उत्तराखंड
c) कर्नाटक
d) गुजरात
Ans:d) गुजरात
भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र गुजरात राज्य के गांधीनगर में बनेगा।
गुजरात
राजधानी: गांधीनगर
मुख्यमंत्री: विजय रुपाणी
राज्यपाल: आचार्य देवव्रत
Q 9 ) हाल ही में कैबिनेट में फेरबदल होने के बाद रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
a) पियूष गोयल
b) आदित्यराज सिंधिया
c) अश्विनी वैष्णव
d) निर्मला सीतारमण
Ans:c) अश्विनी वैष्णव
हाल ही में कैबिनेट में फेरबदल होने के बाद रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी अश्विनी वैष्णव को दी गई है। उनसे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल थे।
Q 10 ) भारत के किस राज्य से जीआई प्रमाणित भालिया गेहूं की पहली खेप निर्यात की गई है?
a) पश्चिम बंगाल
b) बिहार
c) मध्य प्रदेश
d) गुजरात
Ans:d) गुजरात
गुजरात से भौगोलिक संकेत प्रमाणित भालिया किस्म की गेहूं की पहली खेप भारत के गुजरात राज्य से केन्या और श्रीलंका को निर्यात की गई है। जीआई प्रमाणित गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और इसका स्वाद भी मीठा होता है।
Comments
Post a Comment