Q 1) राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 जुलाई
b) 11 जुलाई
c) 12 जुलाई
d) 13 जुलाई
Ans:a) 10 जुलाई
राष्ट्रीय मत्स्य पालन विकास बोर्ड के सहयोग से मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मत्स्य विभाग द्वारा हर साल 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपना खुद का ओटीटी (over-the-top) प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है?
a) राजस्थान सरकार
b) बिहार सरकार
c) झारखंड सरकार
d) केरल सरकार
Ans:d) केरल सरकार
केरल सरकार ने अपना खुद का over-the-top प्लेटफार्म बनाने का प्रस्ताव रखा है केरल सरकार ने इसे 1 नवंबर तक लांच करने की योजना बनाई है।
Q 3 ) 2021 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता हाल ही में इनमें से किसने जीता है?
a) भावना मदिनी
b) चैत्र थुम्माला
c) जीनिया रेहान
d) जैला एवांट गाडॆ
Ans:d) जैला एवांट गाडॆ
2021 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता लुईजियाना के न्यू ऑरलियंस की रहने वाली एक अफ्रीकी-अमेरिकी जैला एवांट गाडॆ ने जीती है। 14 वर्षीय जैला एवांट गाडॆ 50,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार भी जीता है। इस प्रतियोगिता में भारतीय मूल की चैत्र थुम्माला और भावना मदिनी क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही है।
Q 4 ) श्याम श्रीनिवासन को किस बैंक के सीईओ के पद के लिए फिर से 3 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है?
a) फेडरल बैंक
b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
c) आईडीबीआई
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:a) फेडरल बैंक
फेडरल बैंक के सीईओ श्याम श्रीनिवासन को फिर से 3 साल की अवधि के लिए बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया है 23 सितंबर 2021 से 22 सितंबर 2024 तक पद पर बने रहेंगे। फेडरल बैंक का मुख्यालय अलुवा कोची में है इस बैंक की पूरे भारत में 1200 अधिक शाखाएं हैं।
Q 5 ) इनमें से किस ने चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में हंगर वायरस मल्टीप्लाइज रिपोर्ट जारी की है?
a) वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल
b) ब्रिटिश हेल्थ फाउंडेशन
c) एमनेस्टी इंटरनेशनल
d) ऑक्सफैम
Ans:d) ऑक्सफैम
चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ऑक्सफैम ने हाल ही में हंगर वायरस मल्टीप्लाइज रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल के दौरान भूख से होने वाली मौतें SARS-CoV-2 वायरस को पीछे छोड़ रही है कोविड-19 महामारी के बावजूद वैश्विक सैनी खर्च में 51 बिलियन की वृद्धि हुई है।
Q 6 ) चिरांग रिजर्व फॉरेस्ट की झारबारी रेंज में मकड़ियों की दो नई प्रजातियां पाई गई है। यह भारत के किस राज्य में है?
a) तमिलनाडु
b) पश्चिम बंगाल
c) असम
d) उत्तराखंड
Ans:c) असम
भारत के पश्चिमी असम के चिरांग रिजर्व फॉरेस्ट की झाड़बारी रेंज में मंकड़ियों की दो नई प्रजातियां ग्रेवेलिया बोरो और डेक्सिपस क्लेनी पाई गई हैं इनमें से एक मकड़ी बांबी में रहती है और दूसरी प्रजाति के मकड़ी कुदती है। ग्रेवलीया बोरो एक बिल में रहने वाली मकड़ी है।
Q 7 ) "द लाइट ऑफ एशिया" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) कविता राव
b) जयराम रमेश
c) अमृत्य सेन
d) अनिरुद्ध राय
Ans:b) जयराम रमेश
"द लाइट ऑफ एशिया" नामक पुस्तक जयराम रमेश ने लिखी है। इस पुस्तक में बुद्ध की कहानी को दुनिया के सामने लाया है। जयराम रमेश संसद सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री, और कांग्रेस नेता है।
Q 8 ) इनमें से कौन टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के दूसरे गोल्फर बन गए हैं?
a) उदयन माने
b) अमित त्यागी
c) अविनाश रावत
d) उपेन पटेल
Ans:a) उदयन माने
भारतीय गोल्फर उदयन माने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन गए हैं।
Q 9 ) हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारत में किसे राजदूत के पद के लिए नॉमिनेट किया है?
a) सेन चांन
b) एरिक गारसेटी
c) एंडी जेसी
d) लुईस खुर्शीद
Ans:b) एरिक गारसेटी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में लांस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी को भारत में राजदूत के पद के लिए नॉमिनेट किया है।
Comments
Post a Comment