Q 1) एनटीपीसी लिमिटेड ने सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित करने की घोषणा भारत के किस राज्य में की है?
a) गुजरात
b) पश्चिम बंगाल
c) तमिलनाडु
d) असम
Ans:a) गुजरात
एनटीपीसी लिमिटेड ने गुजरात के रण में भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा की है। सोलर पार्क की छमता 75 गीगावाट हो गई। जो गुजरात के कच्छ के रण में स्थापित किया जाएगा।
Q 2 ) 2020 में टॉप स्कोर करके गोल्डन बूट किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया है?
a) लियोनेल मेस्सी
b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
c) क्रिस गेल
d) यशपाल सिंह
Ans:b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल के कप्तान और आधुनिक समय के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में यूरो कप 2020 में टॉप स्कोर करके गोल्डन बूट अपने नाम किया है।
Q 3 ) भारत के किस राज्य में रेलवे ट्रैक के ऊपर भारत का पहला पांच सितारा होटल बनाया गया है?
a) मध्यप्रदेश
b) पश्चिम बंगाल
c) गुजरात
d) महाराष्ट्र
Ans:c) गुजरात
गुजरात के गांधीनगर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बनाया गया भारत का पहला पांच सितारा होटल। जिस वर्चुअली उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
Q 4 ) विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 जुलाई
b) 16 जुलाई
c) 17 जुलाई
d) 18 जुलाई
Ans:a) 15 जुलाई
संयुक्त राष्ट्र हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस विश्व स्तर पर बनाता है। इस दिन युवा लोगों तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हितकारों के लिए एक अवसर के रूप में मनाया जाता है ।
विश्व युवा कौशल दिवस 2021 का विषय: युवा कौशल पोस्ट महामारी का पूर्णमूल्यांकन है।
Q 5 ) भारत का पहला ग्रेन एटीएम किस राज्य में खोला गया है?
a) उत्तराखंड
b) गुजरात
c) पंजाब
d) हरियाणा
Ans:d) हरियाणा
भारत का पहला ग्रीन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में खोला गया है। यह एक स्वचालित मशीन है जो बैंक एटीएम की तरह ही काम करती है, इस मशीन को संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत स्थापित किया गया है और इसे ऑटोमेटेड मल्टी कमोडिटी ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन कहा जाता है।
Q 6 ) हाल ही में संगीत निर्देशक और गायक ए आर रहमान ने टोक्यो ओलंपिक का थीम सॉन्ग हिंदुस्तानी में लॉन्च किया है। इस गाने को किस गायिका ने गाया है?
a) नेहा कक्कर
b) सुनिधि चौहान
c) अनन्य बिरला
d) रवि मलिक
Ans:c) अनन्य बिरला
संगीत निर्देशक और गायक ए आर रहमान ने टोक्यो ओलंपिक का सॉन्ग हिंदुस्तानी वे लॉन्च किया है। जिसे अनन्य बिरला ने गाया है।
Q 7 ) हाल ही में मोदी सरकार ने किसे राज्यसभा में सदन का नेता बनाया है?
a) हरसिमरत कौर बादल
b) अर्जुन मुंडा
c) पीयूष गोयल
d) किरण रिजिजू
Ans:c) पीयूष गोयल
हाल ही में मोदी सरकार ने कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को मानसून सत्र से ठीक पहले राज्यसभा में सदन का नेता बनाया है।
Q 8 ) निम्न में से कौन सा देश 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
a) जापान
b) कनाडा
c) पुर्तगाल
d) भारत
Ans:d) भारत
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने हाल ही में घोषणा की है कि वर्ष 2026 में भारत में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
Comments
Post a Comment