Q 1) हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुंडाआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
a) बनारस रेलवे स्टेशन
b) वाराणसी रेलवे स्टेशन
c) कानपुर रेलवे स्टेशन
d) लखनऊ रेलवे स्टेशन
Ans:a) बनारस रेलवे स्टेशन
हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुंडाआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन रखा गया है। बनारस, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा गया है।
Q 2 ) हाल ही में कौशल भारत मिशन की कौन सी वर्षगांठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन किया है?
a) पहली
b) तीसरी
c) छठी
d) सातवीं
Ans:c) छठी
15 जुलाई 2021 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल भारत मिशन की छठी वर्षगांठ को संबोधन किया है।
इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने नई पीढ़ी के युवाओं के कौशल विकास को राष्ट्रीय आवश्यकता और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ी न्यूज़ बताया है।
Q 3 ) किस देश के बल्लेबाज 14 वनडे शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं?
a) बांग्लादेश
b) भारत
c) वेस्टइंडीज
d) पाकिस्तान
Ans:d) पाकिस्तान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 14 वनडे शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
Q 4 ) हाल ही में किसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टूल्स का उपयोग करके शिकायत दर्ज करने के लिए CPGRAMS नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है?
a) थावरचंद गहलोत
b) राजनाथ सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) अमित शाह
Ans:b) राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टूल्स का उपयोग करके शिकायतें दर्ज करने के लिए CPGRAMS नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
Q 5 ) हाल ही में इनमें से किस देश में कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है?
a) अफगानिस्तान
b) बांग्लादेश
c) इजराइल
d) इराक
Ans:a) अफगानिस्तान
हाल ही में अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान अफगानिस्तान के स्थानीय बलों और तालिबानी सेना के बीच झड़प में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है कि पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे।
Q 6 ) केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
a) 20%
b) 28%
c) 30%
d) 32%
Ans:b) 28%
हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है।
Q 7 ) हाल ही में गौतम अडानी के अदानी समूह ने किस हवाई अड्डे का अधिग्रहण पूरा कर लिया है?
a) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
c) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
d) कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans:b) मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
गौतम अडानी के अडानी समूह ने हाल ही में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अदानी समूह भारत में एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के मामले में अग्रणी कंपनी बन गया है।
Q 8 ) निम्न में से किसने "कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम" अभियान की शुरुआत की है?
a) अर्जुन मुंडा
b) थावरचंद गहलोत
c) स्मृति ईरानी
d) पीयूष गोयल
Ans:a) अर्जुन मुंडा
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रव्यापी अभियान "कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम" की शुरुआत की है।
Q 9 ) हाल ही में अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का निधन हो गया है उन्हें उनके अभिनय के लिए कितनी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
a) एक बार
b) दो बार
c) तीन बार
d) चार बार
Ans:c) तीन बार
मशहूर अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का हाल ही में निधन हो गया है। तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है जैसे बधाई हो, जुबेदा, सलीम लंगड़े पे मत रो, तमस आदि उन्होंने टेलीविजन के डेली सोप "बालिका वधू" में भी काम किया है।
Q 10 ) कोकिंग कोल में सहयोग पर भारत और रूस के बीच हुए समझौता ज्ञापन को किस ने मंजूरी दे दी है?
a) नीति आयोग
b) सहकारिता मंत्रालय
c) केंद्रीय मंत्रिमंडल
d) इसरो
Ans:c) केंद्रीय मंत्रिमंडल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कोकिंग कोल में सहयोग पर भारत और रूस के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। कोकिंग कोल का उपयोग स्टील बनाने के लिए किया जाता है।
Comments
Post a Comment