Q 1) राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 जुलाई
b) 23 जुलाई
c) 24 जुलाई
d) 25 जुलाई
Ans:a) 22 जुलाई
22 जुलाई को पूरे भारत में राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस मनाया जाता है। 22 जुलाई को तिरंगे को अंगीकृत किए जाने के बाद पहली बार पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 को इस तिरंगे को हराया था।
Q 2 ) भारत के लिए किस कंपनी के शिकायत अधिकारी के रूप में विनय प्रकाश को नियुक्त किया गया है?
a) व्हाट्सएप
b) टि्वटर
c) फेसबुक
d) इंस्टाग्राम
Ans:b) टि्वटर
ट्विटर कंपनी ने विनय प्रकाश को भारत के लिए कंपनी का शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है।
Q 3 ) पेड्ॊ कैस्टिलो किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं?
a) माली
b) इटली
c) सोमालिया
d) पेरु
Ans:d) पेरु
पेड्ॊ कैस्टिलो पेरु के नए राष्ट्रपति के लिए चुने गए हैं।
Q 4 ) विश्व की सबसे उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली S-500 का सफल परीक्षण हाल ही में इनमें से किस देश ने किया है?
a) जापान
b) अमेरिका
c) चीन
d) रूस
Ans:d) रूस
विश्व की सबसे उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली S-500 रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण रूस ने किया है।
Q 5 ) तेल कंपनी आईओसी ने भारत के किस शहर में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट बनाने की घोषणा की है?
a) मथुरा
b) जमशेदपुर
c) जैसलमेर
d) गांधीनगर
Ans:a) मथुरा
भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मथुरा शहर में अपने रिफाइनरी में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट जल्दी बनाने की घोषणा की है।
Q 6 ) भारत के किस शहर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज बनाने की घोषणा की गई है?
a) पुणे
b) नोएडा
c) नागपुर
d) लखनऊ
Ans:b) नोएडा
सरकार द्वारा नोएडा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना की जाएगी यह देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा।
Q 7 ) भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11 परसेंट से घटाकर किस बैंक ने 10% कर दिया है?
a) स्विस बैंक
b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
c) नाबार्ड
d) एशियाई विकास बैंक
Ans:d) एशियाई विकास बैंक
एशियाई विकास बैंक ने कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11% से घटाकर 10% कर दिया है।
Q 8 ) हाल ही में किस देश ने 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया है?
a) जापान
b) जर्मनी
c) चीन
d) अमेरिका
Ans:c) चीन
चीन ने एक मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया है। जो 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment