Skip to main content

Current Affairs In Hindi 23 July 2021

Q 1) पाई सन्निकटन दिवस कब मनाया जाता है?

a) 22 जुलाई
b) 23 जुलाई
c) 24 जुलाई
d) 25 जुलाई

Ans:a) 22 जुलाई

पाई सन्निकटन दिवस दुनिया भर में हर साल 22 जुलाई को मनाया जाता है। यह गणितीय स्थिरांक पाई को समर्पित है।


Q 2 ) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) सुखबीर सिंह संधू
b) भूपेश वाघेला
c) अरमान गिरिधर
d) सोमा सेठ

Ans:c) अरमान गिरिधर

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(National highways authority of India-NHAI) के अध्यक्ष के रूप में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय(ministry of road transport and highways-MoRTH) के सचिव अरमान गिरिधर को चुना गया है।


Q 3 ) हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू किया है?

a) कानपुर
b) लखनऊ
c) इलाहाबाद
d) गाजियाबाद

Ans:b) लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन शुरू किया है उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 14 शहरों में बसे चलाएंगे बसों को चार्ज करने के लिए राज्य की राजधानी लखनऊ में 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।


Q 4 ) यूनेस्को ने लिवरपूल से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा छीन लिया है। लिवरपूल किस देश में स्थित है?

a) ब्राजील
b) कनाडा
c) ओमान
d) इंग्लैंड

Ans:d) इंग्लैंड

हाल ही में यूनेस्को ने लिवरपूल जो विश्व धरोहर स्थल है से दर्जा छीन लिया है। यूनेस्को समिति ने पाया है कि शहर क्षेत्र को ठीक से संरक्षित करने में विफल रहा है। लिवरपूल इंग्लैंड का एक शहर है जहां जनसंख्या अधिक है यह आधुनिक डॉक प्रौद्योगिकी परिवहन प्रणाली और बंदरगाह प्रबंधन के विकास में अग्रणी था।


Q 5 ) नवीन रोजगार छतरी योजना भारत के किस राज्य में शुरू की गई है?

a) महाराष्ट्र
b) तेलंगाना
c) उत्तर प्रदेश
d) असम

Ans:c) उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अनुसूचित जाति के गरीब लोगों के विकास और उन्हें रोजगार देने की उद्देश्य से नवीन रोजगार छात्र योजना की शुरुआत की है साथ ही इस दौरान लगभग 17.42 करोड रुपए की धनराशि लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई है।


Q 6 ) इनमें से किसे एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए नामांकित किया गया है?

a) सुरेश सिंह वांगजाम
b) संदेश झींगन
c) हिमांशु पौदार
d) प्रतीक राठौर

Ans:b) संदेश झींगन

भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर संदेश झींगन को एआईएफएफ मेंस फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए नामांकित किया गया है।


Q 7 ) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2032 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए किस शहर को चुना है?

a) सिडनी
b) बुडापेस्ट
c) ब्रिस्बेन
d) हॉन्ग कोंग

Ans:c) ब्रिस्बेन

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ब्रिस्बेन को 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के रूप में चुना है।


Q 8 ) हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

a) अरे जॉन्स
b) टॉम कोरी
c) एरियल हेनरी
d) वालीदि रमियान

Ans:c) एरियल हेनरी

हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में एरियल हेनरी को चुना गया है।


Q 9 ) भारत के किस शहर में पहला ही चार्जिंग प्लाजा शुरू किया गया है?

a) दिल्ली
b) बैंगलोर
c) हैदराबाद
d) नागपुर

Ans:a) दिल्ली

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहला चार्जिंग प्लाजा शुरू किया है। इसे भारत की राजधानी दिल्ली में शुरू किया गया है।


Q 10 ) 2.6 अरब डालर की बढोतरी होने के बाद मुकेश अंबानी दुनिया के कौन से सबसे अमीर शख्स बन गए हैं?

a) तीसरे
b) पांचवें
c) छठे
d) आठवें

Ans:b) पांचवें

2.6 अरब डालर की बढ़ोतरी होने की साथ मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले छठे स्थान पर थे।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...