Q 1) पाई सन्निकटन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 जुलाई
b) 23 जुलाई
c) 24 जुलाई
d) 25 जुलाई
Ans:a) 22 जुलाई
पाई सन्निकटन दिवस दुनिया भर में हर साल 22 जुलाई को मनाया जाता है। यह गणितीय स्थिरांक पाई को समर्पित है।
Q 2 ) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुखबीर सिंह संधू
b) भूपेश वाघेला
c) अरमान गिरिधर
d) सोमा सेठ
Ans:c) अरमान गिरिधर
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(National highways authority of India-NHAI) के अध्यक्ष के रूप में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय(ministry of road transport and highways-MoRTH) के सचिव अरमान गिरिधर को चुना गया है।
Q 3 ) हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू किया है?
a) कानपुर
b) लखनऊ
c) इलाहाबाद
d) गाजियाबाद
Ans:b) लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन शुरू किया है उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 14 शहरों में बसे चलाएंगे बसों को चार्ज करने के लिए राज्य की राजधानी लखनऊ में 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
Q 4 ) यूनेस्को ने लिवरपूल से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा छीन लिया है। लिवरपूल किस देश में स्थित है?
a) ब्राजील
b) कनाडा
c) ओमान
d) इंग्लैंड
Ans:d) इंग्लैंड
हाल ही में यूनेस्को ने लिवरपूल जो विश्व धरोहर स्थल है से दर्जा छीन लिया है। यूनेस्को समिति ने पाया है कि शहर क्षेत्र को ठीक से संरक्षित करने में विफल रहा है। लिवरपूल इंग्लैंड का एक शहर है जहां जनसंख्या अधिक है यह आधुनिक डॉक प्रौद्योगिकी परिवहन प्रणाली और बंदरगाह प्रबंधन के विकास में अग्रणी था।
Q 5 ) नवीन रोजगार छतरी योजना भारत के किस राज्य में शुरू की गई है?
a) महाराष्ट्र
b) तेलंगाना
c) उत्तर प्रदेश
d) असम
Ans:c) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अनुसूचित जाति के गरीब लोगों के विकास और उन्हें रोजगार देने की उद्देश्य से नवीन रोजगार छात्र योजना की शुरुआत की है साथ ही इस दौरान लगभग 17.42 करोड रुपए की धनराशि लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई है।
Q 6 ) इनमें से किसे एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए नामांकित किया गया है?
a) सुरेश सिंह वांगजाम
b) संदेश झींगन
c) हिमांशु पौदार
d) प्रतीक राठौर
Ans:b) संदेश झींगन
भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर संदेश झींगन को एआईएफएफ मेंस फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए नामांकित किया गया है।
Q 7 ) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2032 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए किस शहर को चुना है?
a) सिडनी
b) बुडापेस्ट
c) ब्रिस्बेन
d) हॉन्ग कोंग
Ans:c) ब्रिस्बेन
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ब्रिस्बेन को 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के रूप में चुना है।
Q 8 ) हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
a) अरे जॉन्स
b) टॉम कोरी
c) एरियल हेनरी
d) वालीदि रमियान
Ans:c) एरियल हेनरी
हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में एरियल हेनरी को चुना गया है।
Q 9 ) भारत के किस शहर में पहला ही चार्जिंग प्लाजा शुरू किया गया है?
a) दिल्ली
b) बैंगलोर
c) हैदराबाद
d) नागपुर
Ans:a) दिल्ली
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहला चार्जिंग प्लाजा शुरू किया है। इसे भारत की राजधानी दिल्ली में शुरू किया गया है।
Q 10 ) 2.6 अरब डालर की बढोतरी होने के बाद मुकेश अंबानी दुनिया के कौन से सबसे अमीर शख्स बन गए हैं?
a) तीसरे
b) पांचवें
c) छठे
d) आठवें
Ans:b) पांचवें
2.6 अरब डालर की बढ़ोतरी होने की साथ मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले छठे स्थान पर थे।
Comments
Post a Comment